आईलीड छात्र परिषद चुनावों में चुनावी जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाता : द इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशिप, एंटरप्रेन्योरशिप एंड डेवलपमेंट (आईलीड) ने छात्र परिषद चुनावों का आयोजन किया। इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में छात्रों और संकाय सदस्यों की उत्साही भागीदारी देखी गई, जिसने पारदर्शिता, निष्पक्षता और अनुशासन के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया। इन चुनावों के साथ-साथ देश की चुनावी प्रणाली पर एक विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जो राष्ट्रीय प्रत्यायन एवं मूल्यांकन परिषद (एनएएसी) तथा कॉलेज के दिशानिर्देशों के अनुरूप एक आवश्यक पहल थी। इस अभियान के माध्यम से छात्रों को मतदान प्रक्रिया, सूचित निर्णय लेने की आवश्यकता और भावी मतदाता के रूप में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया गया। कई प्रतिभागी आगामी राष्ट्रीय चुनावों में अपने जीवन का पहला वोट डालेंगे, इसलिए इस पहल में जिम्मेदारीपूर्वक मतदान करने के महत्व पर विशेष बल दिया गया। यह अभियान न केवल चुनावी जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि छात्रों को लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रक्रियाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करने वाला एक सशक्त मंच भी साबित हुआ...