कोल्डप्ले अहमदाबाद शो से करीब ₹641 करोड़ का कारोबार हुआ
० योगेश भट्ट ०
अहमदाबाद : ईवाई-पार्थेनॉन और बुकमायशो की लाइव मनोरंजन शाखा बुकमायशो लाइव ने 'इंडियाज़ राइज़िंग कॉन्सर्ट इकॉनमी: कोल्डप्ले का अहमदाबाद टूर कल्चरल बूमटाउन्स का ब्लूप्रिन्ट विवरण अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले के अब तक के सबसे बड़े लाइव शो 'म्यूज़िक ऑफ़ द स्फीयर्स' कॉन्सर्ट के आर्थिक और सामाजिक असर को सामने लाती है। इस इवेंट को बुकमायशो लाइव ने प्रोड्यूस और प्रमोट किया था। एक ऐसा मॉडल पेश करती है जिसे दूसरे भारतीय शहरों में अपनाया जा सकता है जहां स्थानीय सरकारें, प्रशासन और निजी क्षेत्र मिलकर पर्यटन बढ़ाने, आधारभूत अवसरांचना सुधारने और अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए साथ काम कर सकते हैं।
भारत में 'कोल्डप्ले'ज़ म्यूज़िक ऑफ़ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर' में 500 से ज़्यादा शहरों और 28 राज्यों से 2.2 लाख से ज़्यादा फैन्स अहमदाबाद पहुंचे जिसमें पुणे टॉप 5 में रहा। ये दिखाता है कि लाइव मनोरंजन आज सिर्फ शो नहीं, बल्कि एक ताकतवर ट्रेंड बन चुका है जो पर्यटन और लोकल अर्थव्यवस्था को बदल रहा है। मुंबई और अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट्स को भारत की 'कॉन्सर्ट इकॉनमी' की ताकत और बढ़ती डिमांड का उदाहरण बताया।
अहमदाबाद : ईवाई-पार्थेनॉन और बुकमायशो की लाइव मनोरंजन शाखा बुकमायशो लाइव ने 'इंडियाज़ राइज़िंग कॉन्सर्ट इकॉनमी: कोल्डप्ले का अहमदाबाद टूर कल्चरल बूमटाउन्स का ब्लूप्रिन्ट विवरण अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले के अब तक के सबसे बड़े लाइव शो 'म्यूज़िक ऑफ़ द स्फीयर्स' कॉन्सर्ट के आर्थिक और सामाजिक असर को सामने लाती है। इस इवेंट को बुकमायशो लाइव ने प्रोड्यूस और प्रमोट किया था। एक ऐसा मॉडल पेश करती है जिसे दूसरे भारतीय शहरों में अपनाया जा सकता है जहां स्थानीय सरकारें, प्रशासन और निजी क्षेत्र मिलकर पर्यटन बढ़ाने, आधारभूत अवसरांचना सुधारने और अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए साथ काम कर सकते हैं।
भारत में 'कोल्डप्ले'ज़ म्यूज़िक ऑफ़ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर' में 500 से ज़्यादा शहरों और 28 राज्यों से 2.2 लाख से ज़्यादा फैन्स अहमदाबाद पहुंचे जिसमें पुणे टॉप 5 में रहा। ये दिखाता है कि लाइव मनोरंजन आज सिर्फ शो नहीं, बल्कि एक ताकतवर ट्रेंड बन चुका है जो पर्यटन और लोकल अर्थव्यवस्था को बदल रहा है। मुंबई और अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट्स को भारत की 'कॉन्सर्ट इकॉनमी' की ताकत और बढ़ती डिमांड का उदाहरण बताया।
राघव आनंद, पार्टनर और लीडर डिजिटल, मीडिया और कन्वर्जेन्स, ईवाई-पार्थेनॉन ने कहा, "जैसे-जैसे हम भारत के लाइव मनोरंजन क्षेत्र की तेज़ विकास देख रहे हैं जो 2024 में ₹12,000 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है और अगले तीन सालों में करीब 19% की मज़बूत कंपाउंड एनुअल विकास रेट (सीएजीआर) से बढ़ने का अनुमान है उपभोक्ताओं का बढ़ता खर्च इस बदलाव को और तेज़ कर रहा है। वर्ल्ड-क्लास इवेंट्स को लेकर लोगों का जोश न सिर्फ बढ़ती हुई डिस्पोज़ेबल इनकम को दिखाता है, बल्कि इस बात का भी संकेत है कि भारत की सांस्कृतिक सोच अब और गहराई और अनुभव की ओर बढ़ रही है।
इस सेक्टर की इकॉनमिक पोटेंशियल बहुत बड़ी है यह आसपास की इंडस्ट्रीज़ पर असर डालती है और क्रिएटर्स व लोकल प्रोफेशनल्स के लिए नए मौके पैदा करती है।" बुकमायशो के सीओओ लाइव मनोरंजन एंड वेन्यूज़, अनिल माखीजा ने कहा, "कोल्डप्ले का 'म्यूज़िक ऑफ़ द स्फीयर्स' शो अहमदाबाद में भारत की मनोरंजन अर्थव्यवस्था में एक मोड़ रहा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में, दुनिया के सबसे बड़े बैंड्स में से एक को होस्ट करना जहां हर रात 1,11,000 से ज़्यादा फैन्स आए ये दिखाता है कि भारत में क्या-क्या मुमकिन है, इसकी परिभाषा अब बदल रही है।
यह विवरण बाकी राज्यों के लिए एक आदर्श मॉडल है जिससे वे कॉन्सर्ट अर्थव्यवस्था की जबरदस्त सामर्थ्य को खोल कर सकते हैं और लाइव मनोरंजन को देश के लिए वेल्थ जनरेटिंग इंडस्ट्री बना सकते हैं। ईवाई के साथ मिलकर हमने यह दिखाया है कि एक कॉन्सर्ट कैसे भारत के अगले कल्चरल बूमटाउन्स की शुरुआत कर सकता है आर्थिक और सांस्कृतिक दोनों रूप से। इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स और गवर्नमेंट अथॉरिटीज़ के बीच सहयोग और रेगुलेशन को आसान बनाना इस पोटेंशियल को रियलाइज़ करने में अहम भूमिका निभाता रहेगा।"
कॉन्सर्ट से कुल ₹641 करोड़ का आर्थिक असर पड़ा जिसमें अहमदाबाद की लोकल अर्थव्यवस्था को सीधे ₹392 करोड़ का फ़ायदा हुआ और भारत सरकार को ₹72 करोड़ का जीएसटी राजस्व मिला। 500 शहरों, 28 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों से आए 2.2 लाख से ज़्यादा फैन्स ने पर्यटन , हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और ट्रांसपोर्ट सेक्टर को ज़बरदस्त बढ़ावा दिया। अहमदाबाद का ट्रांसपोर्ट सिस्टम फुल पोटेंशियल पर रहा स्पेशल फास्ट ट्रेनें चलाई गईं, एयरपोर्ट और मेट्रो नेटवर्क ने तीन दिनों में 1.38 लाख से ज़्यादा यात्रियों को संभाला, पहले कॉन्सर्ट वाले दिन रिकॉर्ड 47,000 अराइवल्स हुए।
लोकल मेट्रो ने भी अब तक का सबसे ज़्यादा पैसेंजर ट्रैफिक दर्ज किया, जो ये दिखाता है कि शहर इंटरनैशनल इवेंट्स होस्ट करने में सक्षम है। होटल्स के दाम ऐलान के 48 घंटों में ₹15,000 से बढ़कर ₹90,000 तक पहुंच गए। सिर्फ इकोनॉमिक नहीं, कल्चरल असर भी दिखा 78% अटेंडीज़ अब अहमदाबाद को एक मेजर कॉन्सर्ट सिटी मानते हैं
टिप्पणियाँ