संदेश

बिज़नेस लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अमृतांजन हेल्थकेयर ने अपने येलो बाम को किया री-लॉन्च

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : अमृतांजन का येलो बाम, पिछले 130 साल से भी अधिक समय से राहत की छोटी सी शीशी के तौर पर देशवासियों के रोज़मर्रा के जीवन में गहरे जुड़ा रहा है। यह बाम चाहे बिस्तर के सिरहाने रखा हो, या ट्रैवल बैग में हो, या सिरदर्द या बदन दर्द होने पर प्यार से किसी ने हाथ में दिया हो, इसकी सुकूनदेह सुगंध और स्पर्श से न केवल राहत मिलती है, बल्कि देखभाल की प्यारी यादें भी तरोताज़ा हो जाती हैं। कई लोगों के लिए, यह सिर्फ उत्पाद भर नहीं, बल्कि उनकी पारिवारिक कहानी का हिस्सा है, विश्वास और आश्वासन का प्रतीक जो 130 से भी ज़्यादा वर्षों से कभी नहीं डगमगाया है। अमृतांजन हेल्थकेयर ने अपने मशहूर येलो बाम को उसी पैकेजिंग में फिर से लॉन्च किया है जिसे लोग सबसे ज़्यादा याद करते हैं, यानी "वही पुरानी कांच की बोतल"। कांच की बोतल की वापसी न केवल पुरानी यादें ताज़ा करती है, बल्कि प्लास्टिक का उपयोग कम कर ब्रांड की वहनीयता के प्रति प्रतिबद्धता को भी दृढ़ करती है। और इस वापसी को और भी खास बनाने के लिए, अब हर बोतल में 25% अतिरिक्त बाम होगा, जिससे उपभोक्ताओं को वह राहत और भी ज़्यादा मिलेगी ज...

अरविंद स्मार्टस्पेसेज का अध्यक्ष कुलीन लालभाई को नियुक्त किया गया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  अहमदाबाद : रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनियों में से एक, अरविंद स्मार्टस्पेसेज लिमिटेड (एएसएल) ने घोषणा की कि संजय लालभाई कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे देंगे। बोर्ड ने कुलीन लालभाई को कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त करने को भी मंजूरी दे दी। संजय लालभाई ने एएसएल की स्थापना के बाद से ही इसकी रणनीतिक दिशा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और रियल एस्टेट क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम के रूप में इसके विकास और प्रतिष्ठा में योगदान दिया है। उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व ने एएसएल की मज़बूत नींव और मूल्यों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  संजय लालभाई ने कहा, "अरविंद स्मार्टस्पेसेस के बोर्ड में शामिल होना और इसकी शुरुआत से लेकर एक विश्वसनीय रियल एस्टेट ब्रांड बनने तक के सफ़र का साक्षी बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं अपनी टीम की प्रतिबद्धता और अपने ग्राहकों व हितधारकों के अटूट समर्थन के लिए उनका आभारी हूं। कंपनी की उत्तराधिकार नियोजन प्रक्रिया के एक भाग के रूप में और नेतृत्व में निरंतरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, मैंने कंपनी के अध्यक्ष और गै...

मच्छर भगाने वाली अगरबत्तियां आपके बच्चे के लिए कितनी हानिकारक हैं ?

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भारत के असंख्य घरों में, खासकर मच्छरों के पनपने के समय, मच्छर भगाने वाली अगरबत्तियां जलाना एक आम चलन बन चुका है क्योंकि ये सस्ती और आसानी से उपलब्ध होती हैं। हरे रंग की पैकिंग, पर्यावरण अनकूल डिज़ाइन और सिट्रोनेला या एलोवेरा जैसे तत्वों के दावे के साथ इन्हें अक्सर “हर्बल” या “नेचुरल” बताकर बेचा जाता है। ये कम्फर्ट, स्लीपवेल, रिलैक्स और हाई वोल्टेज जैसे आकर्षक नामों से बेचे जाते हैं, जिनके कई क्षेत्रों में अलग-अलग निर्माता हैं।  उत्पाद का स्वरूप भले ही नुकसानदायक नहीं दिखता हो, लेकिन इनमें से मच्छर भगाने वाली अधिकतर अगरबत्तियां अवैध होती हैं और केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड द्वारा अप्रूव भी नहीं होतीं। यह प्रोडक्ट विशेष रूप से बच्चों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकती हैं। अगर आपका बच्चा बार-बार बीमार पड़ रहा है, लगातार खांसी, जुकाम या बिना बुखार के गले में जलन होती है, तो आप सिर्फ संक्रमण पर नहीं, बल्कि घर के पर्यावरण पर भी ध्यान दें। हो सकता है, जो उत्पाद आप समाधान समझ रहे हैं, वही असल समस्या हो। जांचिए कि घर में जो मच्छर भगाने की अगरबत्ती इस्तेमाल हो रह...

मोबाइल पैलेट रैकिंग सिस्टम के लिए गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के स्टोरेज सॉल्यूशंस बिज़नेस को सीई सर्टिफिकेशन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के स्टोरेज सॉल्यूशंस बिज़नेस को अपनी स्वदेशी रूप से विकसित मोबाइल पैलेट रैकिंग (एमपीआर) सिस्टम के लिए टीयूवी नॉर्ड से कॉन्फ़ॉर्मिटे यूरोपियन (सीई) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। यह मान्यता सिस्टम के कड़े यूरोपीय सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करती है, और वैश्विक स्तर पर बेंचमार्क इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्रदान करने की भारत की बढ़ती क्षमता को उजागर करती है। इन-हाउस डिज़ाइन और निर्मित, मोबाइल पैलेट रैकिंग सिस्टम एक उच्च-घनत्व (हाई डेन्सिटी), उच्च-प्रदर्शन वाला स्टोरेज समाधान है, जो वेयरहाउस की क्षमता को अधिकतम करने के लिए फिक्स्ड आइल्स को समाप्त करता है और चयनात्मक पैलेट एक्सेस (सिलेक्टिव पैलेट एक्सेस) सुनिश्चित करता है। यह सिस्टम मोबाइल बेस पर बनाया गया है जो फर्श पर लगी रेल के सहारे आसानी से गतिशील होता है। यह बेहतर स्थान अनुकूलन (स्पेस ऑप्टिमाइजेशन) और परिचालन दक्षता भी प्रदान करता है।  सीई सर्टिफिकेशन यूरोपीय मशीनरी डायरेक्टिव और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कम्पैटिबिलिटी डायरेक्टिव के अनुपालन की पुष्टि करता है, जो स...

जॉय पर्सनल केयर ने आइकॉनिक स्किन फ्रूट्स मॉइस्चराइजिंग क्रीम के लिए नया TVC जारी किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : भारतीय होम-ग्रोन पर्सनल केयर ब्रांड जॉय पर्सनल केयर, जो RSH ग्लोबल के अंतर्गत आता है, ने अपनी स्किन फ्रूट्स मॉइस्चराइजिंग क्रीम के लिए एक नया कैंपेन लॉन्च किया है, जिसमें फिल्म अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा नजर आएंगी। डीप मॉइस्चराइजिंग और हेल्दी ग्लो प्रदान करने के लिए जानी जाने वाली यह मॉइस्चराइज़र भारतीय घरों की वर्षों से पसंद रही है।  सेब और जोजोबा ऑयल से युक्त यह क्रीम 48 घंटे तक नमी बनाए रखती है, त्वचा की रूखापन दूर कर उसे मुलायम, चमकदार और नॉन-स्टिकी बनाती है। यह एक कालातीत स्किनकेयर उत्पाद है, जो पुराने यूज़र्स के साथ-साथ आज की जनरेशन Z के उन उपभोक्ताओं को भी आकर्षित करता है, जो प्रभावशीलता और प्रामाणिकता दोनों चाहते हैं। सान्या की सादगी और लोगों से जुड़ाव, जॉय पर्सनल केयर की उस सोच से मेल खाता है, जो भरोसेमंद परफॉर्मेंस को आधुनिक स्पर्श के साथ पेश करती है। उनकी व्यापक लोकप्रियता उन्हें इस उत्पाद के लिए एक आदर्श ब्रांड एम्बेसडर बनाती है, जो विरासत और आधुनिकता के बीच पुल का काम करता है। यह हल्का-फुल्का TVC एक परिवार की मनोरंजक स्थिति को दर्शाता...

बीलाइव इजेडवाई ने शहर में डिलीवरी को सशक्त करने के लिए 5,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का अभियान शुरू किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : बीलाइव इजेडवाई जो स्विगी, जोमैटो, जेप्टो और ब्लिंकिट जैसी ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियों के लिए डिलीवरी हेतु इलेक्ट्रिक वाहन सेवा प्रदान करता है, कोलकाता में अपने संचालन की शुरुआत की घोषणा की। कंपनी अगले 36 महीनों में 5,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहन (इवी) तैनात करने की योजना बना रही है जो कोलकाता में टिकाऊ और कार्बन-मुक्त डिलीवरी की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रतिदिन 30 लाख से अधिक डिलीवरी और लगभग 1 लाख डिलीवरी पार्टनर के साथ, कोलकाता भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स बाजारों में से एक है। फिर भी, डिलीवरी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी अभी भी 2% से कम है, जो विद्युतीकरण के लिए अपार संभावनाओं का संकेत देती है। अपने सफल इजेडवाई फ़्रैंचाइज़ी मॉडल के माध्यम से, बीलाइव का लक्ष्य 50 से अधिक इवी फ़्रैंचाइज़ी स्थापित करना है, जिससे उद्यमिता को बढ़ावा देते हुए इवी को व्यापक रूप से अपनाया जा सके। बीलाइव इजेडवाई का विकास उसके अनूठे फ़्रैंचाइज़ी मॉडल पर आधारित है, जो व्यक्तियों और इवी उद्यमियों को भारत की बढ़ती इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रां...

टाटा हिताची ने कोलकाता आईएमई 2025 में अपना इनोवेशन पेश किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : टाटा हिताची लीडिंग कंस्ट्रक्शन और माइनिंग इक्विपमेंट कम्पनी इंटरनेशनल माइनिंग, इक्विपमेंट और मिनरल्स एग्जीबिशन (आईएमई) 2025 में भाग ले रही है। यह आयोजन 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक कोलकाता के विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में हो रहा है। टाटा हिताची की आईएमई 2025 में भागीदारी वह प्रतिबद्धता दर्शाती है जो इस सेक्टर में सस्टेनेबल माइनिंग कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कम्पनी में हमेशा से रही है। इस अवसर पर टाटा हिताची के भागीदार अपने ग्राहकों, साझेदारों और अन्य पार्टनर्स के साथ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, ऑपरेशनल एक्सीलेंस और पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदार समाधानों की जानकारी साझा करेंगे। इस तरह के प्रयास आत्मनिर्भर और सस्टेनेबल इंडस्ट्रियल ग्रोथ के प्रति भारत के सपने पूरे करने में सहायक होंगे।  टाटा हिताची के जनरल मैनेजर मार्केटिंग सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा ‘‘आईएमई का यह प्लैटफॉर्म माइनिंग कम्युनिटी से जुड़ने, विचारों का आदान-प्रदान करने और इंडस्ट्री का भविष्य संवारने में सहयोगी होगा। इस भागीदारी में भारत के भविष्य में योगदान के प्रति टाटा हिताची का समर्पण दिखता है।...

जियो यूज़र्स को 18 महीनों तक मिलेगा Google AI Pro का मुफ़्त एक्सेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • गूगल का जियो यूजर्स को तोहफा, 35,100 रूपय की कीमत का Google AI Pro फ्री • 2 TB क्लाउड स्टोरेज, Google Gemini 2.5 Pro का एक्सेस • लेटेस्ट Nano Banana, Veo 3.1 और Notebook LM का भी एक्सपेंडिड एक्सेस • रिलायंस और गूगल मिलकर भारत की AI क्रांति को देंगे नई रफ्तार • Tensor Processing Units से भारतीय उद्योग, बड़े और जटिल AI मॉडल कर सकेंगे विकसित • AI हार्डवेयर तक होगी कंपनियों की पहुंच, Gemini Enterprise पर बनेंगे AI एजेंट्स मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) और गूगल ने आज एक बड़ी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। जिसके तहत दोनों कंपनियाँ मिलकर भारत में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग को तेज़ी से बढ़ाएँगी। इस साझेदारी की सबसे बड़ी खासियत है, जियो यूजर्स को 18 महीनों के लिए Google AI Pro प्लान का मुफ़्त एक्सेस। इस ऑफर की कीमत करीब ₹35,100 प्रति यूज़र है। यूज़र्स को Google Gemini 2.5 Pro, लेटेस्ट Nano Banana और Veo 3.1 मॉडल के साथ शानदार इमेज और वीडियो बनाने की एक्सपेंडिड लिमिट मिलेगी। पढ़ाई और रिसर्च के लिए Notebook LM का बढ़ा हु...

आरईसी और सागरमाला फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने समुद्री बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए समझौता किए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : आरईसी लिमिटेड और सागरमाला फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मुंबई में इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए । समझौता ज्ञापन पर औपचारिक रूप से आरईसी लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक (अवसंरचना एवं लॉजिस्टिक्स) श्रीमती सरस्वती और निदेशक (वित्त) ए.सी. नायक के बीच हस्ताक्षर किए तथा इस दौरान सागरमाला वित्त निगम लिमिटेड के निदेशक (परियोजनाएं) एस.टी. सेल्वम भी उपस्थित थे। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य भारत के महत्वपूर्ण समुद्री और संबद्ध अवसंरचना क्षेत्रों में सहयोग और संयुक्त वित्तपोषण के अवसरों का पता लगाना है। यह सहयोग भारत के बंदरगाह-आधारित अवसंरचना और नीली अर्थव्यवस्था के उद्देश्यों में तीव्र विकास को गति देने और बढ़ावा देने के लिए दोनों संस्थानों की वित्तीय शक्तियों का लाभ उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  आरईसी लिमिटेड देश में अवसंरचना परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए राज्य, केंद्र और निजी कंपनियों को विभिन्न परिपक्वताओं के ऋण प्रदान करता है। आरईसी लिमिटेड बिजली क्षेत्र के लिए सरकार की प्रमुख योजनाओं में एक महत्वपूर्ण रण...

होंडा ने जापान मोबिलिटी शो 2025 में नए एसयूवी मॉडल होंडा 0 α के प्रोटोटाईप का वर्ल्ड प्रीमियर किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  टोक्यो, जापान, होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड ने जापान मोबिलिटी शो 2025 में अगली जनरेशन के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), होंडा 0 α (एल्फा) के प्रोटोटाईप का वर्ल्ड प्रीमियर किया। इस शो के दौरान यह प्रोटोटाईप मॉडल होंडा बूथ में डिस्प्ले में रखा रहेगा। आम जनता 31 अक्टूबर से 9 नवंबर, 2025 तक इसे देख सकेगी।  होंडा 0 α एक ऐसी एसयूवी के रूप में विकसित की गई है, जो शहरी और प्राकृतिक वातावरण सहित हर परिस्थिति में लोगों को बेहतरीन सेवा देगी। इस साल जनवरी में सीईएस 2025 में पेश की गई होंडा 0 सलून और होंडा 0 एसयूवी के बाद होंडा 0 α पूरी दुनिया में होंडा 0 सीरीज़ का ‘‘गेटवे मॉडल’’ होगा। इसमें रिफाईंड डिज़ाईन के साथ विशाल केबिन भी है, जो सवारियों को सर्वाधिक आराम प्रदान करता है। इसका विकास ऐसी टेक्नोलॉजी के साथ किया गया है, जिसमें होंडा 0 सीरीज़ का विकास का सिद्धांत, ‘‘थिन, लाईट, एंड वाईज़’’ (पतला, हल्का और बुद्धिमान) शामिल है। होंडा 0 α का प्रोडक्शन मॉडल 2027 से पूरी दुनिया, खासकर जापान और भारत में बिकना शुरू होगा। थिन’’ के सिद्धांत पर निर्मित पैकेजिंग डिज़ाईन के साथ इसमें ग्राउंड क्लियरेंस ...

सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड और जर्मनी की आईएससी कोंस्टांज के बीच पार्टनरशिप

चित्र
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र (रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर) के लिए एनएसई सोलर मैन्युफैक्चरर, सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (Solex Energy Limited ) ने सोलर सेल निर्माण में उन्नत अनुसंधान एवं विकास के लिए जर्मनी की आईएससी कोंस्टांज (ISC Konstanz) के साथ एक करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। दिल्ली में सोलेक्स लीडरशिप, आईएससी कोंस्टांज के प्रतिनिधि और प्रमुख इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स शामिल हुए। इस साझेदारी के माध्यम से, आईएससी कोंस्टांज, सोलेक्स को अपनी आगामी टॉपकॉन सेल लाइन को अपग्रेड करने और नेक्स्ट जनरेशन रियर कॉन्टैक्ट और सी-एसआई टैंडम/पेरोव्स्काइट सौर तकनीकों को अपनाने के लिए व्यापक तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। यह सहयोग आईएससी कोंस्टांज के पेटेंट पोर्टफोलियो द्वारा समर्थित सोलेक्स के इन-हाउस आर एंड डी लाइन को भी सक्षम बनाएगा, जिससे भारत में निरंतर इनोवेशन और उच्च दक्षता वाले सोलर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. चेतन शाह ने कहा: "यह साझेदारी तकनीकी उत्कृष्टता और वैश्विक नेतृत्व की ओर सोलेक्स की...

टाटा मोटर्स ने LPO 1822 FARA सस्पेंशन बस जयपुर में की लॉन्च

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। टाटा मोटर्स ने जयपुर में नई एलपीओ 1822 बस चेसिस जयपुर में लॉन्चिग की गयी। इस लॉन्चिग के अवसर पर टाटा मोटर्स से राकेश कुमार (सेल्स एण्ड मार्केटिंग हैड), दीपक गौतम (जोनल मैनेजर नॉर्थ), पुष्पेन्द्र इन्दोलिया (जोनल सेल्स मैनेजर नॉर्थ), विशाल देशतवार (रिजनल मैनेजर राजस्थान), तुषार मेहंदीरत्ता (एरिया मैनेजर राजस्थान), नितिन शर्मा (स्टेट सर्विस मैनेजर), विमलराज जयरमन (मार्केटिंग मैनेजर), संजय शर्मा (टेरिटरी सेल्स मैनेजर) व रोशन मोटर्स के डीलर प्रिंसिपल विक्रम लेकर आदि उपस्थित थे।  इस अवसर पर डीलर प्रिंसिपल विक्रम लेकर ने बताया कि नई एलपीओ 1822 बस लंबी दूरी के सफर को आरामदायक बनाएगी। इसमें फुल-एयर सस्पेंशन और फ्लीट एज जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। इस बस को पावर देने के लिए एक दमदार 5.6 लीटर कमिंस डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 220एचपी की पावर और 925 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन हाई परफॉरमेंस के साथ-साथ फ्यूल की बचत भी करता है। यह चेसिस पूरी तरह से बनी हुई टाटा मैग्ना कोच के लिए भी आधार है, जो सुरक्षा और आराम के मामले में सबसे बेहतरीन बस है।

एस.एल. रहेजा अस्पताल, मुंबई ने मरीज़ों और उनकी देखभाल करने वालों के लिए लॉन्च किया न्यूरो सपोर्ट ग्रुप ‘हमराही’

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : एस.एल. रहेजा अस्पताल, मुंबई ने न्यूरो सहायता समूह (सपोर्ट ग्रुप) 'हमराही' लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य है, तंत्रिका तंत्र से जुड़े (न्यूरोलॉजिकल) विकारों से ग्रस्त व्यक्तियों और उनकी देखभाल करने वालों को समग्र देखभाल और सहायता प्रदान करना। यह पहल न्यूरोलॉजिकल और मनोरोग से ग्रस्त लोगों की देख-भाल के आड़े आने वाली परेशानी को दूर करने के साथ अल्ज़ाइमर, मिर्गी, डिमेंशिया, पार्किंसंस रोग और स्ट्रोक जैसी बीमारियों से जुड़ी नकारात्मक धारणा को दूर करने में मदद करेगी।  एस.एल. रहेजा अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम मुंबई के रहेजा अस्पताल ने मरीज़ों, देखभाल करने वालों, चिकित्सा विशेषज्ञों और समुदाय को एक मंच पर लाया, जिसमें कला और संगीत चिकित्सा, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और समकक्षों (पीयर) की सहायता जैसी चिकित्सीय गतिविधियों आदि का प्रदर्शन किया गया। बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज़ खान ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया और इस अभियान को लोकप्रिय बनाने में योगदान दिया।  एस.एल. रहेजा अस्पताल, मुंबई के निदेशक न्यूरोलॉजी, डॉ. कौस्तुभ महाजन ने कहा, “न्यूरोलॉजिकल विकार अक्स...

गोदरेज इंटेरियो ने मुंबई में 22,000 वर्ग फुट का फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : खुदरा खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाने और बेहतरीन डिज़ाइन को जन-जन तक पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के जाने-माने फर्नीचर ब्रांड गोदरेज इंटेरियो ने मुंबई के विक्रोली में अपने एक खास फ्लैगशिप स्टोर का अनावरण किया। लगभग 22,000 वर्ग फुट में फैला यह फ्लैगशिप स्टोर इंटेरियो की नई ब्रांड पहचान को जीवंत करता है और ग्राहकों को आधुनिक भारतीय जीवनशैली के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन सुविधा प्रदान करता है, जिसमें विरासत, शिल्प कौशल और कॉन्फ़िगर किए जा सकने वाले डिज़ाइन का मेल है। इस फ्लैगशिप स्टोर में मॉड्यूलर, कस्टमाइज़ेबल और पर्सनलाइज़्ड फर्नीचर की नई रेंज प्रदर्शित की गई है, जिसमें गेमिंग, आउटडोर और बच्चों के फर्नीचर की नई श्रेणियां शामिल हैं। ब्रांड ने सॉफ्ट फर्निशिंग की भी एक नई रेंज लॉन्च की है। न्यारिका होल्कर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप ने कहा, 'विक्रोली में हमारे फ्लैगशिप स्टोर की परिकल्पना डिज़ाइन और शिल्प के बीच एक संवाद के रूप में की गई है। यह एक ऐसा स्थान है, जो हमारी सौ साल पुरानी वि...

गोदरेज एयर ने लॉन्च किया नया फेस्टिव एडिशन “गोदरेज एयरमैटिक रॉयल” ऑटोमैटिक होम फ्रेशनर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज एयर ने अपने ऑटोमैटिक होम फ्रेशनर पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए गोदरेज एयरमैटिक रॉयल लॉन्च किया है। यह एक ऑटोमैटिक रूम फ्रेशनर है जिसे विशेष रूप से त्योहारों के मौसम के लिए तैयार किया गया है। एक खूबसूरत रोज़-गोल्ड फिनिश और मनमोहक वार्म वनीला खुशबू के साथ, यह नया वेरिएंट घर के इंटीरियर को निखारने और एक स्वागत योग्य माहौल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसका उद्देश्य एयर केयर को भारतीय घरों के लिए सिर्फ रोजमर्रा की जरूरत नहीं, बल्कि त्योहारों का एक खास हिस्सा बनाना है। भारत के पश्चिमी क्षेत्र में एयर फ्रेशनर सेगमेंट सबसे तेजी से बढ़ते वर्गों में से एक है, जिसकी कीमत लगभग ₹700 करोड़ आंकी गई है। इनमें से ₹400 करोड़ से अधिक हिस्सा ऑटोमैटिक होम फ्रेशनर्स का है। पश्चिम भारत में इस श्रेणी की कुल खपत का करीब 40% हिस्सा है, और त्योहारों के दौरान मांग में 50% से अधिक की वृद्धि देखी जा रही है। गोदरेज एयरमैटिक रॉयल फेस्टिव एसेंस एयर केयर को दैनिक उपयोग से आगे बढ़ाते हुए शहरी, महत्वाकांक्षी उपभोक्ताओं और फेस्टिव खरीदारों को ध्यान में रखकर बनाया गया है...

डॉ.नितेश कुमार एमसीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल्टी काउंसिल के सह-अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kolkata : मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (MCCI) ने डॉ. नितेश कुमार, ईमामी रियल्टी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ, को इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट काउंसिल के सह-अध्यक्ष के रूप में 2025-26 कार्यकाल के लिए नियुक्त किया है। यह नियुक्ति डॉ. कुमार के एमसीसीआई और रियल एस्टेट क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देती है, और उन्हें भारत में आवासीय सुलभता और वहनीयता को बढ़ाने के लिए परिवर्तनकारी पहलों का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपती है। 1830 में स्थापित एमसीसीआई, कोलकाता में मुख्यालय के साथ, पूर्वी भारत में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और व्यापार हितों की वकालत करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह मंच विभिन्न क्षेत्रों विशेष रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट में संवाद, सहयोग और नीति निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है। डॉ. कुमार ने एमसीसीआई के मिशन को आगे बढ़ाने में एक प्रेरक शक्ति के रूप में कार्य किया है। उन्होंने प्रगतिशील नीतियों की वकालत की है, उद्योग और सरकार के बीच सहयोग को बढ़ावा दिया है, और रियल एस्टेट क्षेत्र में सतत विकास प्रथ...

एअर इंडिया ने अतिरिक्त उड़ानें शामिल कर राजस्थान के साथ बढ़ाई कनेक्टिविटी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । एअर इंडिया ने अपनी नर्दन विंटर समय सूची 2025 के तहत राजस्थान के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने की घोषणा की है, जहां नए रूट्स के साथ-साथ राजस्थान को दिल्ली एवं मुंबई के साथ जोड़ने वाले मुख्य रूट्स पर उड़ानों की संख्या बढ़ाई गई है। आगामी सर्दियों में पर्यटन, शादियों, मीटिंग्स एवं सम्मेलनों और कारोबार के चलते राज्य में बढ़ती मांग को देखते हुए 26 अक्टूबर से एअर इंडिया राजस्थान के लिए 124 अतिरिक्त साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगी। राजस्थान आने-जाने वाली 136 मौजूदा साप्ताहिक उड़ानों के अलावा ये अतिरिक्त उड़ानें शामिल की गई हैं, इस तरह राज्य से आने-जाने वाली कुल उड़ानों की संख्या 260 हो गई है। वर्तमान में एअर इंडिया जयपुर, उदयपुर एवं जोधपुर तथा दिल्ली और/या मुंबई के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानों का संचालन करती है। 26 अक्टूबर 2025 से 28 मार्च 2026 तक एअर इंडिया दिल्ली और जैसलमेर के बीच दो दैनिक तथा दिल्ली और जयपुर के बीच तीन दैनिक उड़ानों का संचालन करेगी। नई उड़ानें यात्रियों को न सिर्फ इन रूट्स पर सभी सुविधाओं से युक्त उड़ान के विकल्प देंगी बल्कि देश एवं दुनिया भर के पर्यटकों को लक्ज़री ट्रैवल आ...

ब्लू डार्ट ने अपने नेटवर्क को सशक्त बनाने के लिए पटौदी में ग्रीन इंटीग्रेटेड ग्राउंड हब का उद्घाटन किया

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  मुंबई : ब्लू डार्ट ने आयोजित एक समारोह में हरियाणा के पटौदी में अपने सबसे बड़े ग्रीन इंटीग्रेटेड हब का उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक सुविधा कई संचालन प्रक्रियाओं को एक ही छत के नीचे लाकर ब्लू डार्ट के देशव्यापी एक्सप्रेस नेटवर्क में कनेक्टिविटी, स्केलेबिलिटी और दक्षता को बढ़ावा देती है, साथ ही इसके सतत विकास के एजेंडे को भी आगे बढ़ाती है।  नई दिल्ली हवाई अड्डे से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, पटौदी हब दिल्ली-एनसीआर और प्रमुख राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे के साथ मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसका स्थान "सेंटर ऑफ ग्रेविटी" अनुकूलन को सक्षम बनाता है, जिससे वाहन आवागमन में 30% की कमी आती है और प्रवाह गति में 10% की वृद्धि होती है, जो इसे उत्तर भारत के लिए एक महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक्स हब बनाता है। 50,558 वर्ग मीटर में फैली यह सुविधा ई-कॉमर्स, घरेलू एक्सप्रेस और ग्राउंड शिपमेंट्स को एकीकृत संचालन के तहत समाहित करती है। इसमें प्रतिदिन 2,00,000 शिपमेंट्स की ऑटो सॉर्टर क्षमता और 2,283 टन दैनिक हैंडलिंग क्षमता है। अत्याधुनिक ऑटोमेशन, मोटर चालित कन्वेयर और सुव्यवस्थित ल...

लखपति दीदी बनाने की अनूठी पहल,फ्लिपकार्ट बेचेगा बीकानेरी प्रोडक्ट

चित्र
० आशा पटेल ०  बीकानेर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और फ्लिपकार्ट ने मिलकर बीकानेर में स्वयं सहायता समूहों की महिला उद्यमियों के जीवन में बदलाव लाने का बीड़ा उठाया है। एक साझेदारी के माध्यम से ये प्रतिभाशाली महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर प्रदर्शित करने और बेचने का कार्य करेंगे।  आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय विधि और न्याय मंत्रालय में राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का समय आ गया है। मेघवाल ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग सपने बुनो और उसे साकार करो। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने सपना देखा और सपने को साकार किया। हर व्यक्ति को सपना देखना चाहिए। वो कैसे और कब पूरा होगा, यह आपकी मेहनत पर निर्भर करता है। मेघवाल ने कार्यशाला में आई कई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि ये महिलाएं अपने सपनों को बुनकर उसे साकार कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने फिल्पकार्ट की सराहना करते हुए कहा कि आज बीकानेर की धरती पर यह कंपनी आई है और यहां...

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के पीतमपुरा में नए शो-रूम का बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने किया उद्घाटन

चित्र
० इम्तियाज़ अहमद ०  नयी दिल्ली : मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने वैशाली एन्क्लेव, पीतमपुरा में अपना शोरूम खोला। इस तरह मलाबार ने दिल्ली में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया है। पीतमपुरा का शोरूम एनएसपी से स्थानांतरित कर वैशाली एन्क्लेव में खोला गया है। तीन मंजिलों और 9500 वर्ग फुट में फैले शोरूम में पहले की तुलना में अधिक जगह और कार पार्किंग की सुविधा के साथ उपलब्ध है । शोरूम का उद्घाटन जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता और ब्रांड एमबैस्डर अनिल कपूर ने किया। इस शोरूम को इस प्रकार डिजाइन किया गया है जिससे यहां विश्वस्तरीय खरीदारी अनुभव मिलेगा। इस शोरूम में विभिन्न डिजाइन और स्टाइल की ज्वेलरी का एक शानदार कलेक्शन मौजूद है। इस शो-रूम का उद्घाटन मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और ब्रांड एंबेसडर अनिल कपूर ने किया। शो-रूम को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है, जहाँ विविध डिज़ाइनों और शैलियों में उत्कृष्ट आभूषणों की मनमोहक श्रृंखला प्रदर्शित की गई है। इस अवसर पर मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रबंध निदेशक (इंडिया ऑपरेशंस) ओ. एशर, हेड – रिटेल ऑपरेशंस (रेस्ट ऑफ इंडिया) पी. के. सिराज...