कंपनी सचिव परीक्षाओं के जून 2025, के परिणाम घोषित

० आशा पटेल ० जयपुर। जून 2025 में देश भर में आयोजित कंपनी सचिवों की परीक्षाओं के प्रोफेशनल प्रोग्राम (2017 और 2022 पाठ्यक्रम) और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (2017 और 2022 पाठ्यक्रम) के परिणाम दिल्ली में घोषित किये गए और संस्थान के देश के सभी संस्थानों में भी एक साथ जारी कर दिए गए । ICSI ने संस्थान की वेबसाइट - www.icsi.edu पर विषय-वार ब्रेक-अप के साथ-साथ परिणाम उपलब्ध कराने के अलावा, एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा के परीक्षार्थियों द्वारा ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा भी दी है जयपुर चेप्टर के अध्यक्ष सीएस विवेक शर्मा ने बताया कि सुरेंद्र पाल ने एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में जयपुर सेंटर में प्रथम रैंक और ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल की है। उन्होंने बताया कि एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में जयपुर सेंटर में लक्की प्रजापत और ईशा अग्रवाल ने दूसरी रैंक प्राप्त की और तनुश्री जांगिड़ ने तीसरी रैंक हासिल की है प्रोफेशनल प्रोग्राम में जयपुर सेंटर में , अदिति जोशी ने प्रथम रैंक हासिल की है ,कीर्ति शर्मा ने दूसरी रैंक हासिल की और दिव्यांश शर्मा , संध्या बदलानी, मानसी वर्मा ने ...