० आशा पटेल ० जयपुर | टीम इंडिया ने सैन जुआन, प्यूर्टो रिको में आयोजित Special Olympics Unified Basketball 3x3 World Cup 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस उपलब्धि के केंद्र में रहे राजस्थान के स्पेशल एथलीट सम्यक सिंघल, जिनकी खेल निपुणता, समर्पण और अदम्य हिम्मत ने टीम इंडिया को अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमका दिया। इसी ख़ुशी में और उसके स्वागत में राधा बाग मुहाना मंडी रोड पर एक जश्न का आयोजन किया गया | Down Syndrome से ग्रस्त होने के बावजूद, सम्यक पिछले 10 वर्षों से लगातार बास्केटबॉल का प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनकी खेल के प्रति जुनून ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। यह मेडल न सिर्फ टीम इंडिया की जीत है, बल्कि पूरे राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक गौरव का क्षण है। राष्ट्रीय स्तर पर मार्गदर्शन देने वाले कोचिंग स्टाफ और टीम सदस्य हेड कोच राज कुमार पाल, अतिरिक्त कोच अब्बास ने टीम इंडिया को अत्यंत रणनीतिक, आत्मविश्वासी और प्रतिस्पर्धी बनाए रखा। इस मेच में सम्यक सिंघल (राजस्थान), हीत सावंत (गुजरात), अमरजीत सिंह (पंजाब) और यूनिफाइड पार्टनर्स आयुषपाल (हिमाचल प्...
० आशा पटेल ० जयपुर। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 164 वीं जयन्ती,महामना मालवीय मिशन, जयपुर द्वारा उत्साह से मनाई गई। समारोह का उद्घाटन, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाई एस रमेश, पूर्व निदेशक, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर एवं मुख्य वक्ता श्रीकांत, क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख, आर. एस.एस., राजस्थान द्वारा, मानवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया गया । उद्घाटन,मिशन के सदस्य, विद्या मन्दिर के प्राचार्य व स्टाफ और जयपुर के अन्य प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। मानवीय मिशन के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने मालवीय जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मालवीय जी का जन्मोत्सव हम, हर वर्ष इसलिए मनाते हैं कि उनके गुणों का अनुकरण व अनुसरण करके, उन्हें हम आत्मसात करें। उनके जीवन से हमें शिक्षा मिलती है कि मनुष्य जन्म से नहीं वरण विद्यता, चरित्र एवं लोक सेवा से महान बनता है। मालवीय मिशन के उपाध्यक्ष नीरज गौड़ ने मुख्य आतिथि एवं मुख्य वक्ता का परिचय कराया। मुख्य अतिथि वाई एस. रामेश ने बताया कि मालवीय जी एक बहुत ही कुशल वक्ता, लेखक, संपादक, प्रसिद्ध न्यायविद...
० आशा पटेल ० जयपुर | गांधीवादी कृष्ण चन्द्र सहाय की 6 ठवीं पुण्य तिथि पर वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट राजस्थान प्रेम कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में राजस्थान समग्र सेवा संघ परिसर के गाँधी अध्ययन केंद्र के शारदा भवन में आयोजित समारोह में सहाय के गांधी विचार, चम्बल घाटी शांति मिशन, देहदान, जीवन भर अन्तिम व्यक्ति की मुक्ति को लेकर किये गये अतुलनीय योगदान पर बड़ी संख्या में गांधीवादी विचारकों, समर्थकों, समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों आदि ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष, कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बी. एम. शर्मा,अकबरपुर कानपुर से पधारे विशिष्ट अतिथि किशन सिंह चौहान सहित अतिथिगण ने इस मौके पर गांधी विचार, आचरण, गांधी सत्याग्रह को समर्पित वरिष्ठ गांधीवादी सवाई सिंह को गांधी विचार के माध्यमों से की गई उनकी अतुलनीय सेवाओं हेतु फूल माला, बुकें, पटका, दुशाला, सम्मान पत्र,खादी जैकेट,व साफ़ा बांधकर 'कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति सम्मान' से विभूषित किया मुख्य अतिथि प्रो. बी. एम. शर्मा ने कहा कि सहाय सबसे पहले समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया के सम...
० आशा पटेल ० जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके पत्रकार जीवन में किए गए कार्यों को सराहा। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल दोनों ही पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तित्व थे। उनकी पत्रकारिता की शैली और उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर पिंक सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव मुकेश चौधरी, उपाध्यक्ष मोनिका शर्मा, पिंक सिटी प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य विकास आर्य, अभय जोशी,वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल, वरिष्ठ पत्रकार अशोक भटनागर, वरिष्ठ पत्रकार अविनाश शर्मा, लोकेन्द्रसिंह फौजदार सहित सभी पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके किए गए कार्यों को सराहा। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा उनका यूं चले जाना विश्वास ही नहीं होता। दोनों ही जिंदा दिल व्यक्तित्व थे जिनके जाने के बाद उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। महा...
० आशा पटेल ० जयपुर। जयपुर में जवाहर नगर, सेक्टर-5, स्थित विवेकानन्द विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानन्द केन्द्र के तत्वावधान में कीर्ति शेष स्वतंत्रता सेनानी और सुप्रसिद्ध कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की ‘खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी’ व अन्य चयनित कविताओं का अंग्रेजी रूपान्तरण ‘खूब लड़ी मर्दानी’ शीर्षक से केन्द्र के अध्यक्ष और ख्यातनाम साहित्यकार, विद्वान व कवि डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ द्वारा प्रणीत व सद्यः प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र के महामंत्री व विद्यालय के निदेशक किशन मित्तल द्वारा मंचासीन अतिथियों, पुस्तक के लेखक डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’, जोधपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. प्रवीण चन्द्र त्रिवेदी, एम.डी.ए. के निदेशक व प्रसिद्ध मोटीवेटर प्रो. रमेश के. अरोरा, केन्द्र के उपाध्यक्ष विष्णु प्रकाश बड़ाया तथा रिटायर्ड ले. जनरल डॉ. शिवराम मेहता का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सुमधुर वाणी में ‘हे ज्योति पुंज तुमको नमन्’ प्रार्थना गीत की प्रस्तुति की गई। लोकार्पित पुस्तक के इस सा...
० आशा पटेल ० जयपुर : भारत में पेशेवर साइक्लिंग के बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026 की ट्रॉफी का जयपुर में अनावरण किया गया। यह समारोह राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी तथा जितेंद्र डूडी (आईएएस), कलेक्टर, पुणे जिला (रोड रेस का मेज़बान शहर) की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर मदन राठौड़, सांसद, राजस्थान; डॉ. नीरज के. पवन (आईएएस), खेल सचिव, राजस्थान; ओंकार सिंह, चेयरमैन, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया; तथा सरिका चौधरी, चेयरपर्सन, सेलेक्शन कमेटी, राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन भी उपस्थित रहे। पुणे जिला प्रशासन द्वारा जितेंद्र डूडी (आईएएस) के नेतृत्व में तथा महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से आयोजित बजाज पुणे ग्रैंड टूर 2026, भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का साइक्लिंग रोड रेस आयोजन है। यह देश की पहली UCI 2.2 श्रेणी की रोड रेस होगी, जिसमें विश्वभर से साइक्लिस्ट भारत की धरती पर प्रतिस्पर्धा करेंगे। चुनौतीपूर्ण मार्गों और समृद्ध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के लिए पहचाना जाने वाला यह आयोजन पुणे और भारत को वैश्विक साइक्लिंग मानचित्र पर एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करेगा। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ट्रॉफी ...
० आशा पटेल ० जयपुर। मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर एल्यूमिनी एसोसिएशन की ओर से पं मदन मोहन मालवीय की 164 वीं जयंती के अवसर पर संस्थान के सेंट्रल लॉन में एल्यूमिनी डे मनाया गया। इस मौके पर वर्ष 1975 में संस्थान में प्रवेश लेने वाले पूर्व छात्र-छात्राओं की गोल्डन जुबली मनाई गई। इसके साथ ही 2000 और 2001 बैच के आर्किटेक्ट ब्रांच के पासआउट और अन्य ब्रांच के पास आउट पूर्व छात्र-छात्राओं की सिल्वर जुबली मनाई गई। समारोह में सभी पूर्व छात्र-छात्राओं का साफा पहनाकर व मोमेन्टों भेंटकर अभिनंदन किया गया। सम्मान समारोह में एमएनआईटी के निदेशक प्रो. एन.पी. पाढी़ मुख्य अतिथि और बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के चेयरमैन प्रसिद्ध आर्किटेक्ट हबीब खान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एमएनआईटी जयपुर एल्यूमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष दत्त शर्मा एवं जनरल सेक्रेट्री महेंद्र मीणा ने बताया कि इस एल्युमिनी डे समारोह में गोल्डन जुबली एवं सिल्वर जुबली बैच के सभी पूर्व विद्यार्थियों का तिलक लगाकर और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एमएनआईटी के निदेशक एन.पी. पाढी़, बोर्ड ऑफ गवर्...
टिप्पणियाँ