"ह्यूमैनिटी फर्स्ट" एम्बुलेंस को सहकारिता मंत्री ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
नयी दिल्ली :दिल्ली सरकार में कैबिनेट सहकारिता मंत्री रविंदर सिंह (इंद्राज) ने जामिया कोऑपरेटिव बैंक की सराय जुलेना शाखा से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को नजदीकी अस्पतालों तक पहुँचाने के लिए एम्बुलेंस सेवा बेड़े "ह्यूमैनिटी फर्स्ट" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ह्यूमैनिटी फर्स्ट एम्बुलेंस सेवा संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित "अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025" से प्रेरित है। इस घोषणा की सराहना करते हुए, भारत सरकार ने भी देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए अपने प्रयास समर्पित किए हैं।
जामिया नगर क्षेत्र के असहाय मरीजों को ले जाने में आने वाली परिवहन संबंधी कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, जामिया नेशनल फाउंडेशन ने जामिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड से इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए 2 एम्बुलेंस उपहार में देने का अनुरोध किया था। अनुरोध पर जामिया बैंक ने  2 एम्बुलेंस खरीदने पर सहमति व्यक्त की और उन्हें फाउंडेशन को उपहार में दिया। ये एम्बुलेंस जामिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के स्वामित्व में हैं और जामिया नेशनल फाउंडेशन द्वारा संचालित और प्रबंधित हैं।

गंभीर रूप से बीमार मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में पहुँचाने के अलावा, "ह्यूमैनिटी फर्स्ट" एम्बुलेंस का बेड़ा शवों को अस्पताल से घर और कब्रिस्तान/शमशान तक उनके अंतिम संस्कार के लिए ले जाने का भी प्रबंध करेगा। यह सेवा शुरुआत में जामिया नेशनल फाउंडेशन के ट्रस्टियों, दानदाताओं, योगदानकर्ताओं और जामिया बैंक के बोर्ड सदस्यों, शेयरधारकों और खाताधारकों के लिए उपलब्ध है, जिसे जल्द ही 7 किलोमीटर के दायरे में मामूली शुल्क पर आम जनता के लिए भी शुरू किया जाएगा।

जामिया कोऑपरेटिव बैंक में "ह्यूमैनिटी फर्स्ट" परियोजना को बैंक के संस्थापक मिर्ज़ा फ़रीदुल हसन बेग की सहकारिता की भावना है। वर्तमान में, बैंक के अध्यक्ष एमक्यूएच बेग हैं और दिल्ली के दक्षिणी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर इसकी 8 शाखाएँ कार्यरत हैं, ताकि उन लोगों का वित्तीय सशक्तिकरण सुनिश्चित किया जा सके जिन्हें आमतौर पर नियमित और राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा उपेक्षित किया जाता है। 

प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मिर्ज़ा फ़रीदुल हसन बेग द्वारा 1995 में स्थापित, जेसीबीएल सहकारिता की भावना का प्रसार करने, लघु-स्तरीय व्यवसायों का समर्थन करने और अपनी विविध पेशकशों के माध्यम से देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए समर्पित है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

राजस्थान के सरकारी विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स हुए लामबंद

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार