कांग्रेस ने की बिहार की जदयू-भाजपा सरकार द्वारा राहुल गांधी को रोकने के प्रयास की निंदा
० आनंद चौधरी ० नई दिल्ली,कांग्रेस ने बिहार के दरभंगा में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को दलित,वंचित और पिछड़े वर्ग के छात्रों से मिलने से रोकने के प्रयासों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना लोकतंत्र और बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान की पूरी तरह से अवमानना है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सवाल किया कि अब क्या दलित, वंचित, पिछड़े वर्ग के छात्रों से संवाद करना संविधान के खिलाफ है ? क्या उनकी शिक्षा, उनकी भर्ती परीक्षा और नौकरियों के बारे में उनसे बातचीत करना कोई पाप है ? जदयू-भाजपा सरकार द्वारा 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम में राहुल गांधी को शामिल होने से रोकना तानाशाही की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जन्मस्थली, बिहार इस अन्याय को याद रखेगी और समय आने पर जदयू-भाजपा को इसका उचित जवाब भी देगी। दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए पार्टी के ओबीसी विभाग के चेयरमैन डॉ. अनिल जयहिंद और बिहार के लिए एआईसीसी की संचार समन्वयक रितु चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र की मोदी सरकार...