संदेश

नवंबर 17, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अब तक का सबसे बड़ा कोलकाता में जेजेएस रोड शो

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : जयपुर ज्वेलरी शो ने कोलकाता के प्रदर्शकों और खरीदारों के लिए एक रोड शो आयोजित किया। जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि इस साल की थीम ‘कलर्ड जेमस्टोन’ है और यह शो 19 से 22 दिसंबर तक आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि इस साल का जेजेएस अब तक का सबसे बड़ा होगा, जिसमें 1,225 बूथ और 658 प्रदर्शक शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी 'पिंक क्लब' होगा, जिसमें 74 बूथ होंगे।  इनमें 44 ज्वेलरी बूथ और 30 जेमस्टोन बूथ बी2बी मीटिंग्स के लिए रखे जाएंगे। इस बार 'कलर्ड जेमस्टोन प्रमोशन ग्रुप' में कुल 12 सदस्य होंगे। इसके अलावा जयपुर ज्वेलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) के तहत 67 बूथ लगाए जाएंगे। जैन ने यह भी कहा कि जेजेएस कई वर्षों से ज्वेलरी उद्योग के लिए एक अग्रणी मंच बना हुआ है। प्रदर्शकों, आगंतुकों और प्रमोशन पार्टनर्स के सहयोग से जेजेएस ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं और हर साल लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोलकाता के प्रदर्शक और खरीदार हमेशा उत्साह के साथ जेजेएस में भाग लेते रहे हैं। इस मौके पर कलकत्ता जे...

उत्तराखण्ड न्याय, विकास और सुशासन के क्षेत्र में देश के लिए रोल मॉडल बनेगा : मुख्यमंत्री

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास में उत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने प्रवासी उत्तराखण्डी अधिवक्ताओं के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास हेतु अधिवक्ताओं के साथ विचार-मंथन किया। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को सुदृढ़, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों और नीतिगत पहलों की जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने राज्य के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए ऐतिहासिक और कठोर कानून लागू किए हैं। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने और नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 26,500 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली और 100 से अधिक नकल माफिया जेल भेजे गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सांस्कृतिक मूल्यों और जनसांख्यिकी के संरक्षण के लिए सरकार सख्त धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कानून लागू कर चुकी है। “ऑपरेशन कालनेमी...

15वें महाकौथिग 150 उत्तराखंडी लोक कलाकार पेश करेंगे अपनी संस्कृति की झलक

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नोएडा : दिल्ली-एनसीआर में उत्तराखंडी पारम्परिक लोक कला एवं हस्तशिल्प का मेला महाकौथिग-2025 इस वर्ष भी सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। 15वें महाकौथिग मेले के आयोजन को लेकर आयोजन समिति पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा नोएडा स्टेडियम मे मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, संस्थापिका कल्पना चौहान एवं महाकौथिग के अध्यक्ष हरीश असवाल की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में महाकौथिग मेले के 7 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा, मंच व्यवस्था, सांस्कृतिक सत्रों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारियां सौंपी गई और कार्यक्रम से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान ने बताया कि महाकौथिग मेला उत्तराखंड की लोक संस्कृति, रीति रिवाज, औधोगिक विकास एवं धार्मिक परम्पराओं व प्रगति का अदभुत संगम है। उन्होने बताया कि इस बार के महाकौथिग मंच का स्वरूप ऐतिहासिक जागेश्वर धाम की थीम पर तैयार किया जाएगा, जो दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहेगा। आयोजन समिति के अनुसार महाकौथिग मेला 7 दिनों का होगा. जो 19 दिसम्बर से 25 दिसंबर तक प्रतिदिन स...