संदेश
अक्टूबर 7, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
एकता,अमन और भाईचारे” के संदेश के साथ “जश्न-ए-तिरंगा”
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० नई दिल्ली, उर्दू अकादमी दिल्ली व तिरंगा फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मुशायरा “जश्न-ए-तिरंगा” का आयोजन किया गया। चेयरमैन भूपिंदर सिघं तिरंगा ने कहा कि ये मुशायरा उर्दू ज़बान ओ अदब के फरोग ओ तहफ़्फ़ुज़ और क़ौमी यकजहती,अम्न ओ अमान, हुब्बुल वतनी के लिहाज़ से एक यादगार अदबी महफ़िल के हवाले से पहचाना जाएगा। मुशायरे का मक़सद “एकता, अमन और भाईचारे” के संदेश को शायरी के ज़रिए समाज तक पहुँचाना था। इस समारोह के अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर वाजपेई ने कहा कि “ जश्न-ए-तिरंगा” सिर्फ़ एक मुशायरा नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय भावना का उत्सव है, जो लोगों को एक सूत्र में पिरोता है। मुशायरे के कन्वीनर इरफ़ान राही ने कहा कि “यह मुशायरा हमारे मुल्क की गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक है, जहाँ हर जुबान और हर दिल में सिर्फ़ हिंदुस्तान बसता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी शंकर बाजपेयी ने की, जबकि संचालन शायर दानिश अय्यूबी ने किया। इस अवसर पर जाने-माने शायरों ने अपने कलाम से महफ़िल को चार चाँद लगा दिए डॉ. अना देहलवी, सरदार सुरेंद्र सिंह शज...
महिंद्रा ने नए डिज़ाइन,इंटीरियर और आधुनिक सुविधाओं युक्त पेश की बोलेरो बॉस-बोलेरो नियो
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | महिंद्रा एंड महिंद्रा लि ने बोलेरो की नई रेंज पेश की । नई बोलेरो की कीमत रु 7.99 लाख (शोरूम) से शुरू होती है, नए पेश किए गए टॉप-एंड बी 8 वेरिएंट की कीमत रु 9.69 लाख (शोरूम) है। बोलेरो नियो की शुरुआती कीमत रु 8.49 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि नए टॉप-एंड वेरिएंट एन11 की कीमत रु 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) है। बोलेरो अपनी 25 साल की विरासत और 16 लाख से ज़्यादा संतुष्ट ग्राहकों के साथ, बहुउपयोगी एसयूवी बनी हुई है। यह शहर की व्यस्त सड़कों से लेकर ऊबड़-खाबड़ सड़कों वाले ग्रामीण इलाकों तक में बेहतरीन प्रदर्शन करती है महिंद्रा एंड महिंद्रा लि के ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी, नलिनी कांत गोलागुंटा के अनुसार "बोलेरो समय की कसौटी पर खरी उतरी है और 25 साल से भी अधिक समय से भारत की सबसे मज़बूत एसयूवी में से एक के रूप में अपनी जगह बनाए हुए है। मज़बूती, समकालीन स्टाइल, अधिक आराम और आधुनिक सुविधाओं के शानदार मेल के साथ, नई बोलेरो और बोलेरो नियो शक्तिशाली एसयूवी का अनुभव प्रदान करती हैं जो शहरी परिवेश और चुनौतीपूर्ण इलाकों में समान रूप से कारगर है।" कम्पनी के सीनियर .वा...
होंडा कार्स इंडिया की जयपुर में नई डीलरशिप रोशन होंडा का उद्घाटन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर, होंडा कार्स इं लि (एचसीआइएल) ने जयपुर में अपनी नई अत्याधुनिक डीलरशिप, रोशन होंडा का उद्घाटन किया। इस का उद्घाटन होंडा कार्स इं लि के मार्केटिंग एवं सेल्स उपाध्यक्ष कुणाल बहल ने किया। इस अवसर पर रोशन ग्रुप के चेयरमैन हरचरण लेकर, निदेशक विक्रम लेकर, करण लेकर व शहर के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। इस डीलरशिप में एम.आई. रोड पर स्थित 6,780 वर्ग फुट का शोरूम और मालवीय नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित 28,000 वर्ग फुट का वर्कशॉप शामिल है, जो नवीनतम उपकरणों से सुसज्जित है। इस अवसर पर बोलते हुए, होंडा कार्स इं लि के मार्केटिंग एवं सेल्स उपाध्यक्ष, कुणाल बहल ने कहा कि जयपुर हमारे लिए एक प्रमुख बाज़ार है, और रोशन होंडा के उद्घाटन के साथ अपनी उपस्थिति का विस्तार करते हुए हमें खुशी हो रही है। होंडा एलिवेट, सिटी ई-एचईवी, सिटी और अमेज़ जैसे हमारे लोकप्रिय मॉडलों के साथ हमें विश्वास है कि यह डीलरशिप ग्राहकों को सुविधा एवं संतुष्टि देगी । इस अवसर पर रोशन होंडा के निदेशक करण लेकर ने कहा, होंडा परिवार का हिस्सा बनकर हमें बेहद खुशी हो रही है और हम पर भरोसा जताने के लिए एचसीआइएल ...
ट्रोमा सेंटर में आग हादसा नहीं,षड्यंत्र है,कफ सिरप कांड से ध्यान भटकाने की साजिश : आप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। आम आदमी पार्टी ने एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर आईसीयू में लगी आग की घटना को “योजनाबद्ध षड्यंत्र” करार दिया है। पार्टी का कहना है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि कफ सिरप कांड में सरकार और अधिकारियों की लापरवाही से उपजे जनाक्रोश को दबाने की राजनीतिक साजिश है। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि जिस केयसंस फार्मा कंपनी की कफ सिरप से प्रदेश में मासूम बच्चों की मौत हुई, उस पर ठोस कार्रवाई करने के बजाय सरकार अब जनता का ध्यान भटकाने के लिए नए नाटक रच रही है। भ्रष्टाचार, लापरवाही और मिलीभगत को छिपाने के लिए यह घटना सुनियोजित प्रतीत होती है। प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस ने कहा “यह बेहद शर्मनाक है कि सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए अब अस्पताल जैसी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। ट्रोमा सेंटर में आग लगना कोई आकस्मिक घटना नहीं बल्कि गंभीर षड्यंत्र और लापरवाही का परिणाम है। अगर यह हादसा नहीं, तो जिम्मेदार अधिकारी अब तक सलाखों के पीछे क्यों नहीं हैं? सहप्रभारी आप घनेंद्र भारद्वाज ने कहा “कफ सिरप से हुई मासूम बच्चों की मौतों पर जनता जवाब मांग...
राजस्थान के गांधी गोकुल भाई को 40वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। राजस्थान के गांधी के नाम से प्रसिद्ध, संविधान सभा के सदस्य तथा समाज सुधारक गोकुल भाई भट्ट की 40वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजस्थान समग्र सेवा संघ परिसर, जयपुर स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह ने की। इस अवसर पर राजस्थान लोक सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर बी. एम. शर्मा ने भट्ट के व्यक्तित्व, विचारधारा और जनसेवा के विविध आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सवाई सिंह ने गोकुलभाई के आजादी के आंदोलन और बाद में राजस्थान के गठन के दौरान योगदान की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोकुल भाई ने ही माउंटआबू को गुजरात में जाने से रोका। वे कांग्रेस के पहले अध्यक्ष रहे। नशाबंदी को लेकर उन्होंने लंबा संघर्ष किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वे वरिष्ठजन उपस्थित रहे जिन्होंने गोकुल भट्ट के साथ शराबबंदी आंदोलन एवं अन्य रचनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई थी। जिनमें सवाई सिंह,गोपाल शरण, आशा पटेल, राजेंद्र कुम्भज, आदि गोकुलभाई के साथ आंदोलनों में सदैव सिपाही की भूमिका में रहे। स...
इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक में पत्रकारों की पेंशन,चिकित्सा और सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (IJU) की नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी की दो दिवसीय बैठक जयपुर में संपन्न हुई। इस बैठक में देश के 28 राज्यों के वरिष्ठ, युवा और महिला पत्रकारों ने हिस्सा लिया और पत्रकारों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन का आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में आयोजित किया जाएगा। बैठक में पत्रकारों पर बढ़ते हमलों, झूठे मुकदमों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और रेलवे में पत्रकारों को देय 50 प्रतिशत छूट की सुविधा बहाल किए जाने, पत्रकारों को इलाज के लिए कैशलैस चिकित्सा सुविधा लागू किए जाने, पत्रकारों की पेंशन, सम्मान निधि के नियमों को सरल बनाते हुए गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी यह सुविधा दिए जाने को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए। राष्ट्रीय महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू, पूर्व अध्यक्ष एवं स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य एसएन सिन्हा ने पत्रकारों की समस्याओं और उनके समाधान के सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में IJU ने स्क्राइब न्यूज मैग्जीन को द्विभाषी बनाने औऱ इससे अधिकत...
कांग्रेस ने स्व. रामेश्वर डूडी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि दी।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर पर पूर्व सांसद तथा राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. रामेश्वर डूडी को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। सभा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस पार्टी के विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने स्व. रामेश्वर डूडी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि दी। शोक सभा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्व. रामेश्वर डूडी के निधन पर शोक प्रस्ताव पढ़ा गया। प्रस्ताव में स्व. रामेश्वर डूडी के जीवन परिचय के साथ ही उनके द्वारा प्रदेश के विकास, किसानों एवं 36 कौम के लोगों के लिये उनके द्वारा दिये गये योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
पुलिस महानिदेशक से एनएसयूआई के छात्रों के अधिकारों का दमन करने पर विरोध प्रकट
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर। शिक्षा के मंदिर राजस्थान विश्वविद्यालय में शस्त्र पूजन करने के कार्यक्रम का विरोध कर रहे एनएसयूआई के छात्रों पर हथियारों से हमला करने और एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़, महेश चौधरी, रामसिंह सामोता सहित अनेक छात्रों को पुलिस द्वारा गम्भीर धाराओं में गिरफ्तार करने तथा छात्रों की ओर से प्रस्तुत शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं करने के मुद्दे पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली तथा एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने जयपुर में पुलिस मुख्यालय पर पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर एनएसयूआई के छात्रों के अधिकारों का दमन करने पर विरोध प्रकट किया तथा प्रकरण में निष्पक्षता से जांच करने एवं एनएसयूआई के घायल छात्रों द्वारा प्रस्तुत परिवाद पर कार्यवाही कर हथियारों से हमला करने के दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर व निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा चौथा विशाल रक्तदान शिविर व निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का राजपूत चौपाल धर्मशाला, ब्रह्मपुरी रोड, गाँव घोंडा में आयोजन किया गया। महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर व निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच में मोरल हॉस्पिटल के डॉक्टरों के द्वारा नाक, कान, गला, बीपी, शुगर, लीवर, किडनी और दांतों की जाँच की गई। साथ ही इस रक्तदान शिविर में पचास यूनिट खून एकत्रित हुआ। इस रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जाँच शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में घोंडा विधानसभा के विधायक अजय महावार ने कहा कि इस रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जाँच शिविर के लिए अनुज शर्मा और उनकी महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट को बधाई देता हूँ और इस तरह के रक्तदान शिविर के आयोजन होते रहने चाहिए कि जिससे और भी लोगों की जान बचाई जा सके। विशिष्ठ अतिथि के रूप घोंडा वार्ड की निगम पार्षद श्रीमति प्रीति गुप्ता ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य जाँच शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए में अनुज शर्मा और उनकी महात्मा हजारीला...
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजस्थान में आरईसी की ₹5.71 करोड़ की मोबाइल चिकित्सा इकाइयों को हरी झंडी दिखाई
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० अलवर : दूरस्थ समुदायों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने के अपने मिशन के अनुरूप, आरईसी लिमिटेड ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, अलवर को तीन वर्षों की अवधि में पाँच मोबाइल चिकित्सा इकाइयों (एमएमयू) के संचालन के लिए ₹5.71 करोड़ का सहयोग दिया है। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री, राजस्थान सरकार संजय शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस समारोह में आरईसी की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) टीम और महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष एम. एल. मीणा के साथ जिला प्रशासन और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। जीपीएस-सक्षम ट्रैकिंग सिस्टम से लैस, ये एमएमयू राजस्थान के कुछ सबसे वंचित और आदिवासी इलाकों को कवर करते हुए, अलवर, भरतरी और बहरोड़-कोटपुली जिलों के समुदायों तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाएँगे। इस पहल से हर महीने 10,000 से ज़्यादा लोगों को मुफ़्त चिकित्सा परामर्श, उपचा...