गोदरेज इंटेरियो ने मुंबई में 22,000 वर्ग फुट का फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : खुदरा खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाने और बेहतरीन डिज़ाइन को जन-जन तक पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के जाने-माने फर्नीचर ब्रांड गोदरेज इंटेरियो ने मुंबई के विक्रोली में अपने एक खास फ्लैगशिप स्टोर का अनावरण किया। लगभग 22,000 वर्ग फुट में फैला यह फ्लैगशिप स्टोर इंटेरियो की नई ब्रांड पहचान को जीवंत करता है और ग्राहकों को आधुनिक भारतीय जीवनशैली के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन सुविधा प्रदान करता है, जिसमें विरासत, शिल्प कौशल और कॉन्फ़िगर किए जा सकने वाले डिज़ाइन का मेल है। इस फ्लैगशिप स्टोर में मॉड्यूलर, कस्टमाइज़ेबल और पर्सनलाइज़्ड फर्नीचर की नई रेंज प्रदर्शित की गई है, जिसमें गेमिंग, आउटडोर और बच्चों के फर्नीचर की नई श्रेणियां शामिल हैं। ब्रांड ने सॉफ्ट फर्निशिंग की भी एक नई रेंज लॉन्च की है। न्यारिका होल्कर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप ने कहा, 'विक्रोली में हमारे फ्लैगशिप स्टोर की परिकल्पना डिज़ाइन और शिल्प के बीच एक संवाद के रूप में की गई है। यह एक ऐसा स्थान है, जो हमारी सौ साल पुरानी वि...