संदेश

अप्रैल 20, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अभिकल्प द्वारा प्रस्तुत "गज फुट इंच" नाटक का दिल्ली में हुआ मंचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली, अभिकल्प प्रस्तुति गज फुट इंच हिंदी नाटक का दिल्ली के अक्षरा थिएटर में मंचन हुआ। नाटक का हीरो टिल्लू बहुत ही सीधा सादा और अनपढ़ लड़का है जिसका विवाह एक पढ़ी लिखी समझदार लड़की जुगनी से तय हुआ । किसी तरह जुगनी टिल्लू की भावनाओं में परिवर्तन लाती है यही कुछ के.पी. सक्सेना द्वारा लिखित नाटक में दिखाया गया  जिसे कलाकारो ने बड़ी खूबसूरती से निभाया। लेखक के चुटीले कटाक्ष और व्यंग्य तथा कलाकारो की मेहनत ने उपस्थित दर्शकों को विभोर कर दिया। मोहित गुरनानी, इशा अंसारी, अर्चना कुमारी, मनोज हैरी तथा राजीव त्यागी इस नाटक के मुख्य कलाकार थे। प्रेम भारती, सीमा तथा राजेश शर्मा नाटक के पाश्व कलाकार थे नाटक का निर्देशन दीपक गुरनानी ने किया था

बाल पार्षद अपने वार्ड की समस्याओं के साथ क़ानून को भी समझें : पल्लवी शर्मा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। 'कौन बनेगा बाल पार्षद' अभियान के तहत डिजिटल बाल मेला एवं नगर निगम हैरिटेज के संयुक्त तत्वावधान में आमेर किले पर स्वच्छता पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का समापन हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय की सचिव पल्लवी शर्मा रही। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर हेरिटेज निगम के उपायुक्त दिलीप कुमार भम्भानी मौजूद रहे। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ स्लोगन, लघु नाटिका और प्रश्नोत्तरी विजेता बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर पल्लवी शर्मा ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की और कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में बच्चों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चे स्वच्छता के दूत है। बच्चों को अपने घर के साथ ही आसपास में भी स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए।  पेंटिंग प्रदर्शनी का अवलोकन कर उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों ने सफाई को लेकर जिस तरह से अपने विचार पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित किए है, उससे लगता है कि जयपुर सबसे स्वच्छ शहर बनने जा रहा है | इस दौरान उन्होंने बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर स...

18 भारतीय राज्यों से 50 का प्रतिनिधिमंडल आसियान-भारत पर्यटन वर्ष समारोह में शामिल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  कुआलालम्पुर : मलेशिया की सबसे बड़ी पर्यटन प्रदर्शनी - कुआलालंपुर में पुत्रा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (पीडब्ल्यूटीसी) में आयोजित एमएटीटीए मेला 2025 में भारत मंडप का उद्घाटन केंद्रीय विदेश और कपड़ा राज्य मंत्री पबित्र मार्घेरिटा और केदाह दारुल अमन के मुख्यमंत्री दातो सेरी सानुसी बिन एमडी नूर ने मलेशिया में भारत के उच्चायुक्त बीएन रेड्डी और असम पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (एटीडीसी) के प्रबंध निदेशक पद्मपाणि बरा के साथ यात्रा व्यापार प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। भारतीय उच्चायोग की भागीदारी और एटीडीसी द्वारा किया गया भारत मंडप आसियान-भारत पर्यटन वर्ष 2025 का एक प्रमुख आकर्षण एटीडीसी ने पूर्वोत्तर भारत की पर्यटन क्षमता पर विशेष ध्यान देते हुए भारत की भागीदारी को व्यवस्थित करने और समन्वय करने में अग्रणी भूमिका निभाई। 180,000 से अधिक आगंतुकों की उपस्थिति और RM 300 मिलियन से अधिक के व्यापारिक लेन-देन के साथ, MATTA मेला गंतव्य प्रचार के लिए दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे गतिशील प्लेटफार्मों में से एक के रूप में कार्य करता है। इस वर्ष भारत के प्रतिनिधित्व में 18 भारतीय राज्यों ...

व्यापार युद्ध का परिणाम आसमान छूते सोना,चांदी के दाम

चित्र
 ० महाबीर सिंह ०  दुुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध छिड़ने और इसके थमने के फिलहाल कोई संके्रत नहीं दिखने से जहां एक तरफ 2025 में विश्व व्यापार में गिरावट की आशंका व्यक्त की जा रही है वहीं दूसरी तरफ सोना और चांदी के दाम नित नई उंचाईयां छू रहे हैं। सोना जल्द ही एक लाख रूपये पर पहुंचने वाला है, तो चांदी का दाम पहले ही एक लाख रूपये प्रति किलो से उपर निकल चुका है। आम आदमी के साथ साथ छोटे आभूषण विक्रेता इस स्थिति से चिंतित हैं।  हम यह सुनते आये हैं कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में जब भी अनिश्चितता का माहौल बनता है, सोना, चांदी जैसी कीमती धातुओं के दाम बढ़ जाते हैं। वही स्थिति इन दिनों देखने को मिल रही है। जब से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभाली है तब से दुनियाभर के बाजारों में उठापटक मची हुई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिये जवाबी शुल्क नीति पर अमल शुरू किया है। उनका मानना है कि दुनिया के ज्यादातर देश अमेरिकी सामान पर ज्यादा शुल्क वसूलते हैं जबकि अमेरिका उन देशों से आने वाले माल पर बहुत कम शुल्क वसूलत...

देश भर में होंगी 'संविधान बचाओ' रैलियां, घर-घर चलाया जाएगा 'संविधान बचाओ' अभियान

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिवों, प्रभारियों और फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों के साथ एक बैठक की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक में पार्टी नेताओं से देश के ज्वलंत मुद्दों को उठाने का आह्वान किया। अहमदाबाद में हुए कांग्रेस अधिवेशन की सफलता के लिए सभी को बधाई देते हुए उन्होंने अधिवेशन में पारित प्रस्तावों को जिला, मंडल, ब्लॉक और बूथ स्तर तक पहुंचाने का आह्वान किया। खरगे ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम चार्जशीट में शामिल किए जाने को मोदी सरकार द्वारा बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि "यंग इंडियन" एक गैर-लाभकारी कंपनी है। इसका मतलब यह है कि एजेएल के शेयर व संपत्ति या लाभ को ना तो कोई ले सकता है और ना ही ट्रांसफर कर सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अहमदाबाद अधिवेशन के तुरंत बाद ईडी की कार्रवाई होना महज संयोग नहीं है।  उन्होंने रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन के दौरान भी सरकार द्वारा ईडी और सीबीआई के माध्यम से कांग्रेस अधिवेशन को व...