संदेश

मई 23, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आईलीड एनुअल क्लब अवार्ड : 226 छात्र / छात्राओं को किया गया सम्मानित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : आईलीड ने पहली बार आईलीड एनुअल क्लब अवार्ड का आयोजन किया। यह कार्यक्रम छात्रों की रचनात्मकता, नेतृत्व और सहयोग भावना का उत्सव था। आईलीड के ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में 226 पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोलकाता के 30+ प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा आयोजित 40+ कार्यक्रमों में असाधारण प्रदर्शन के जरिए संस्थान का गौरव बढ़ाया। इस वर्ष के आईलीड एनुअल क्लब अवार्ड कार्यक्रम में आईलीड के 9 छात्र-संचालित क्लबों की उपलब्धियों और प्रयासों को सराहा गया। विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए जैसे - नवाचार के अग्रणी, मोस्ट क्रिएटिव क्लब, बेस्ट कम्युनिटी सर्विंग क्लब और अन्य श्रेणियां। क्लब ऑफ द ईयर का प्रतिष्ठित खिताब मैनेजमेंट क्लब को प्रदान किया गया, जबकि स्पोर्ट्स क्लब को ओवरऑल परफॉर्मिंग क्लब के रूप में सम्मानित किया गया, जिसने विभिन्न अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मेंटर्स और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने हर क्लब की सफलता के पीछे निरंतर सहयोग प्रदान किया। ...

वी ने रु 299 प्रति सदस्य ऐड-ऑन के साथ फैमिली प्लान्स को बनाया फ्लेक्सिबल

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई |  वी के फैमिली प्लान्स में अब कुल 9 कनेक्शन हो सकते हैं, जहां परिवार का हर सदस्य अलग से डेटा कोटा के फायदे पा सकता है | वी ने अपने फैमिली पोस्टपेड प्लान्स में नए ऐड-ऑन फीचर की घोषणा की है, जिसके तहत उपभोक्ता मात्र रु 299 प्रति सदस्य का शुल्क देकर अपने मौजूदा फैमिली प्लान में कुल 8 सदस्यों को शामिल कर सकते हैं। यह वी ऐप के ज़रिए मौजूदा वी फैमिली प्लान में परिवार के और सदस्यों को शामिल करने का सुविधाजनक तरीका है, जिससे परिवार के सभी सदस्य वी के शानदार फायदों का लाभ उठा सकते हैं। वी का नया ऐड-ऑन फीचर सुनिश्चित करता है कि इस प्लान के तहत हर सदस्य को 40 जीबी हाई-स्पीड मंथली डेटा मिले। रु 299 प्रति कनेक्शन के शुल्क पर यह मार्केट में मौजूद सबसे प्रतिस्पर्धी विकल्प है, जो उपभोक्ता को उत्कृष्ट मूल्य और सुविधा प्रदान करता है। यह प्लान वी की मौजूदा फैमिली पोस्टपेड रेंज का पूरक है, जिसमें रु 701 की शुरूआती शुल्क पर दो से पांच सदस्यों के लिए डेटा, ओटीटी, वॉइस एवं एसएमएस के फायदे शामिल हैं।  रु 299 के ऐड-ऑन फीचर के साथ वी के उपभोक्ता अब अपने अकाउन्ट में 8 ...

यूईएम जयपुर द्वारा मेधावी छात्रों को दी जा रही 100% तक छात्रवृत्ति

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम) जयपुर, जयपुर-सीकर राजमार्ग पर स्थित राजस्थान का निजी विश्वविद्यालय है, जो अपने स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों के माध्यम से इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फिजियोथेरेपी और कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में कौशल आधारित और परिणामोन्मुखी तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करता है। यूईएम जयपुर से हजारों छात्र पहले ही उत्तीर्ण हो चुके हैं और भारत और विदेशों में शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों में सेवा दे रहे हैं।  यूईएम जयपुर के कुलपति प्रो. (डॉ.) बिस्वजय चटर्जी ने बताया कि प्रवेश वर्ष 2025-26 के लिए,विश्वविद्यालय मेधावी छात्रों के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की ट्यूशन फीस के 100% तक छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है। विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के लिए बीबीए (खेल प्रबंधन) और एमबीए (खेल प्रबंधन) पाठ्यक्रमों के लिए आकर्षक छात्रवृत्ति भी उपलब्ध है। यूईएम जयपुर के रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय हर साल अपने विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में करोड़ों रुपए की ट्यूशन फीस के बराबर छा...

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के अध्यक्ष सचिन कुमार जैन को मिला डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एक्सीलेंसी सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : सचिव सीए रजत चेतानी ने बताया लायंस क्लब इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट 3233 E-1 की वार्षिक कांफ्रेंस भरतपुर में आयोजित हुयी और इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सीए सचिन कुमार जैन को “District Governor Excellency Award” से सम्मानित किया गया | इससे पुरे क्लब को अत्यंत गर्व और आनंद की अनुभूति हो रही है। रीजन सेक्रेटरी सीए स्वाती जैन ने बताया की यह सम्मान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर PMJF सुनील अरोड़ा के कर-कमलों से प्राप्त हुआ।  यह पुरस्कार सेवाभाव, प्रतिबद्धता और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है । वर्ष पर्यंत सचिन कुमार जैन द्वारा अध्यक्ष के रूप में जितनी सेवाए दी गयी है उसको ही ध्यान में रखते हुए यह सम्मान दिया गया है | अध्यक्ष सीए सचिन कुमार जैन ने अपनी इस उपलब्धि को Lions Club Jaipur Chartered Accountants के समस्त सदस्यों को समर्पित किया है। उन्होंने कहा की यह सफलता टीम भावना और सभी की प्रेरणा के संयुक्त प्रयासों से ही संभव हो सकती है ।

वक्फ इस्लाम का अनिवार्य अंग है : एडवोकेट रईस अहमद

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली : भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष बहस के दौरान कहा कि वक्फ का धर्मार्थ चरित्र है और इसका उपयोग धर्मनिरपेक्ष कल्याण उद्देश्यों के लिए होता है और यह इस्लाम का अनिवार्य अंग नहीं है, लेकिन हिंदू बंदोबस्ती का केवल धार्मिक चरित्र/उद्देश्य है। मैंने राष्ट्रीय टीवी समाचार चैनलों पर वक्फ मुद्दे पर टीवी बहस में भाग लिया और यह मुद्दा उठाया कि वक्फ इस्लाम का अनिवार्य अंग है और हम जानते हैं कि हिंदू बंदोबस्ती शैक्षणिक, चिकित्सा और अन्य संस्थान भी चलाती है, जो धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए हैं।  एसजी मेहता ने खुद को सही करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष उल्लेख किया कि अपनी दलीलों में उन्होंने अनजाने में उल्लेख किया था कि हिंदू बंदोबस्ती का केवल धार्मिक चरित्र है, उनका धर्मार्थ कल्याणकरी चरित्र भी है।  टीवी डिबेट में मैंने वे वैध मुद्दे उठाए और तुषार मेहता ने सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष उन्हें स्वीकार किया और सही किया।