संदेश

अगस्त 19, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डैनोन और FSSAI ने मुंबई में लॉन्च किया पहला महिला-स्वच्छ स्ट्रीट फ़ूड हब “मौली”

चित्र
0 संवाददाता द्वारा 0  मुंबई : डैनोन इंडिया के सहयोग से एफएसएसएआई ने मुंबई में भारत के पहले महिला-स्वच्छ स्ट्रीट फ़ूड हब “मौली” का उद्घाटन किया। इस हब का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया। एफएसएसएआई के ईट राइट इंडिया अभियान के तहत शुरू की गई यह पहल खाद्य सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और सतत उद्यमिता को एक साथ लाती है। यह केंद्र पूरी तरह से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिलाओं द्वारा संचालित है, जिन्होंने सफलतापूर्वक FoSTaC ( खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणन ) प्राप्त किया है। स्वच्छता, सुरक्षा और व्यावसायिक संचालन के प्रशिक्षण से सुसज्जित, ये महिलाएं अब खाद्य सुरक्षा और उपभोक्ता विश्वास सुनिश्चित करते हुए स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाला स्ट्रीट फूड वितरित कर रही हैं। इस पहल पर डैनोन इंडिया के प्रबंध निदेशक शशि रंजन ने कहा “डैनोन में, हम अधिक से अधिक लोगों तक भोजन के माध्यम से स्वास्थ्य पहुंचने के अपने मिशन के अनुरूप लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एफएसएसएआई की “ईट राइट” पहल के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से, हमारा लक्ष्य सुरक्षित खाद्य क्षेत्र बना...

कांग्रेस की स्वराज बचाओ रैली 20 अगस्त को जयपुर में राज्यपाल को सौपेंगें 5 लाख हस्ताक्षर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, राजस्थान द्वारा 20 अगस्त (राजीव गांधी जयंती) को राजधानी जयपुर में “स्वराज बचाओ रैली” आयोजित की जाएगी। यह रैली पंचायत एवं निकाय चुनावों की बहाली, जनप्रतिनिधियों के अधिकारों की रक्षा और लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में निर्णायक कदम होगी। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.बी. यादव ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 243(E) व 243(U) में चुनाव स्थगित करने या प्रशासक लगाने का प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद भाजपा सरकार चुनाव टालकर जनप्रतिनिधियों को कमजोर कर रही है। हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने भी हरियाणा पंचायत और चंडीगढ़ नगर निगम प्रकरण में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, RGPRS के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनील पंवार सहित कई नेता मौजूद रहेंगे । रैली के प्रमुख मुद्दे हैं पंचायत व निकाय चुनावों की तत्काल बहाली, मनमाने परिसीमन का विरोध, दो बच्चों का नियम समाप्त करना, पंचायतों-निकायों को वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार लौटाना, 11वीं व 12वीं अनुसूची के विषयो...

आदिवासी कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश घोगरा ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा से मुलाकात कर आभार जताया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर आदिवासी कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं विधायक गणेश घोगरा ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का आभार जताया तथा संगठन की मजबूती के लिए कार्य करते रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जिस प्रकार से पार्टी के लिए विधायक गणेश घोघरा कार्य कर रहे हैं  इसको प्रदेश कांग्रेस और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेता भी देख रहे हैं, इसीलिए सभी को साथ लेकर आदिवासियों और युवाओं के लिए लड़ाई लड़ने वाले कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा को आदिवासी कांग्रेस के चेयरमेन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का निर्णय आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस से चर्चा के बाद किया है, क्योंकि इनमें संघर्ष का मध्य है और नेतृत्व की क्षमता है यह अपनी बात बेबाकी और निडरता से कहते हैं इसीलिए इनका चयन किया गया है।  उन्होंने कहा कि गणेश घोगरा ने सदैव पार्टी को स्वयं से आगे रखा है राजस्थान में संगठन सृजन का जो कार्यक्रम चल रहा है वह अपने आप में ऐ...

स्व.गुरु धर्मपाल यादव (विश्व दंड चैंपियन) के अखाड़े में मासिक ईनामी दंगल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : स्व. गुरु धर्मपाल यादव (विश्व दंड चैंपियन) की स्मृति में अखाड़ा घाट नंबर 2, जमना बाजार में  मासिक ईनामी दंगल का आयोजन किया गया। दंगल के संचालक अजय यादव, मन्नू पहलवान ने जानकारी दी कि इस अखाड़े पर अब प्रत्येक माह दंगल आयोजित किया जाएगा, ताकि पहलवानी की परंपरा जीवित रहे और नई पीढ़ी को प्रेरणा मिले। आयोजन दिल्ली रेसलिंग एसोसिएशन (भारतीय शैली) एवं यमुना युवक केंद्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पं. वैभव शर्मा (मरघट वाले बाबा) एवं महेंद्र भास्कर (चेयरमैन) उपस्थित रहे, जिन्होंने पहलवानों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौ. राजसिंह (भारत केसरी, गढ़ी सांपला) ने की और संचालन की कमान खलीफा अजय यादव ने संभाली। विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन कुमार त्रिपाठी (एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट), प्रमोद कुशवाह (पूर्व निगम पार्षद, लोनी), युवा नेता कमल गाजी, राकेश जैन, ख.मदन एवं ख.सचिन का स्वागत किया गया। समारोह में चौ. श्यामसिंह टांक, चौ. भोला पहलवान, किरणपाल तोमर, पुरुषोत्तम इंदौरिया, गुरु महावीर सिंह, ख. पतराम टांक, ख. सरजू एवं निखिल य...

दिल्ली-एनसीआर में तीन नए स्टोर के साथ लिबास का ऑफलाइन विस्तार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : अल्ट्रा-फास्ट फैशन ब्रांड लिबास ने जसोला, रोहिणी और गौर सिटी, दिल्ली/एनसीआर में अपना नया स्टोर लॉन्च करते हुए ऑफलाइन मार्केट में तेजी से विस्तार को और आगे बढ़ाया है। यह कदम भारत के डाइनामिक ऑफलाइन मार्केट में ब्रांड की गहरी पैठ को दर्शाता है और 2025 के अंत तक 50 से अधिक स्टोर खोलने के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पैसिफ़िक आउटलेट मॉल, जसोला; सेक्टर 8, रोहिणी; गौर सिटी मॉल, नॉएडा पर स्थित यह स्टोर 1700 sq. ft., 1900 sq. ft., 2800 sq. ft. में फैला हुआ है। डिज़ाइन से लेकर सोर्सिंग और ग्राहक अनुभव तक, लिबास हमेशा अपनी मूल सोच "मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया" के प्रति सच्चा रहा है। आगामी स्टोर लॉन्च इस विश्वास का विस्तार हैं, जो देशभर में आधुनिक भारतीय महिलाओं की विविधता, व्यक्तित्व और आकांक्षाओं का उत्सव मनाते हैं। लिबास के संस्थापक एवं सीईओ सिद्धांत केशवानी ने कहा, “यह विस्तार हमारी विकास यात्रा में एक निर्णायक कदम है, जिससे हम देशभर में अपनी मौजूदगी को मजबूत कर रहे हैं।  इन हाई-इम्पैक्ट मार्केट्स में कदम रखते हुए हम रणनीतिक रूप से ल...

15वें महाकौथिग मेला की नई कार्यकारिणी का गठन, हरीश असवाल बने अध्यक्ष

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में उत्तराखंडी पारम्परिक लोक कला एवं हस्तशिल्प का सबसे बड़ा मेला महाकौथिग-2025 इस बार भी 7 दिनों तक नोएडा स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। 15वें महाकौथिग मेले के आयोजन को लेकर आयोजन समिति पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा एनईए ऑडीटोरियम, सेक्टर-6 नोएडा मे मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान के निर्देशन में एक बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में सर्वप्रथम महाकौथिग की नई कार्यकारिणी के गठन किया गया। इस बार पिछली कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हरीश असवाल को 15वें महाकौथिग टीम का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. जबकि देवेंद्र सिंह रावत को महासचिव बनाया गया है. वहीँ पूर्व अध्यक्ष आदित्य घिल्डियाल को चेयरमैन तथा पूर्व महासचिव लक्ष्मण सिंह रावत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान ने बताया कि कई वर्षों से 5 दिनों तक आयोजित किये जाने वाले महाकौथिग मेले को इस बार और भी विराट एवं भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पब्लिक डिमांड को देखते हुए इस बार यह मेला 5 की जगह 7 दिनो...