डैनोन और FSSAI ने मुंबई में लॉन्च किया पहला महिला-स्वच्छ स्ट्रीट फ़ूड हब “मौली”
0 संवाददाता द्वारा 0 मुंबई : डैनोन इंडिया के सहयोग से एफएसएसएआई ने मुंबई में भारत के पहले महिला-स्वच्छ स्ट्रीट फ़ूड हब “मौली” का उद्घाटन किया। इस हब का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया। एफएसएसएआई के ईट राइट इंडिया अभियान के तहत शुरू की गई यह पहल खाद्य सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और सतत उद्यमिता को एक साथ लाती है। यह केंद्र पूरी तरह से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिलाओं द्वारा संचालित है, जिन्होंने सफलतापूर्वक FoSTaC ( खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणन ) प्राप्त किया है। स्वच्छता, सुरक्षा और व्यावसायिक संचालन के प्रशिक्षण से सुसज्जित, ये महिलाएं अब खाद्य सुरक्षा और उपभोक्ता विश्वास सुनिश्चित करते हुए स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाला स्ट्रीट फूड वितरित कर रही हैं। इस पहल पर डैनोन इंडिया के प्रबंध निदेशक शशि रंजन ने कहा “डैनोन में, हम अधिक से अधिक लोगों तक भोजन के माध्यम से स्वास्थ्य पहुंचने के अपने मिशन के अनुरूप लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एफएसएसएआई की “ईट राइट” पहल के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से, हमारा लक्ष्य सुरक्षित खाद्य क्षेत्र बना...