संदेश

नवंबर 7, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

GARHWALI FILM BOLYA KAKA सामाजिक सरोकार से जुड़ी Public Reaction

चित्र

भारतीय ट्राईबल पार्टी के जिलाध्यक्षों सहित 45 पदाधिकारियों ने कांग्रेस का थामा दामन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। भारतीय ट्राईबल पार्टी (बीटीपी) के डूंगरपुर, बांसवाड़ा के जिलाध्यक्षों सहित 45 प्रमुख पदाधिकारियों ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी वॉर रूम, जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता लेकर पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष तथा विधायक गणेश घोगरा एवं सागवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे कैलाश कुमार भील, सांसद भजनलाल जाटव, पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में पिछड़े और आदिवासियों का समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है तथा बीटीपी के मुख्य पदाधिकारी आधार स्तम्भ कांग्रेस में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगातार देश और प्रदेश में पिछ़ड़ों, दलितों और आदिवासियों के विकास और मजबूती के लिए कार्य किया है।  प्रदेश में वर्तमान सरकार तानाशाही का रास्ता अपना रही है किसी का काम हो नहीं रहा विकास अवरूद्ध हो गया है और सरकार किसी के प्रति जवाबदेही भी नहीं मान रही है। वोट चोरी कर भाजपा द्वारा सरकार बनायी जा...

ग़ज़ल

चित्र
० मुहम्मद नासिर ०  ले के इन बातों का कुछ भी ना असर हो गए हो आप कितने बे खबर आ रहा है दूर से तूफान इक किस तरह से अब बचेगा यह शहर? देखना है इस सफर के बाद मे ले के जायेगा मुक़द्दर अब किधर ? देखता हूँ उस पे मेरी बात का हो रहा है थोडा थोडा सा असर! रात के गहरे अंधेरे देख ले मुस्कुराती आ गई फिर से सहर गम खुशी के आते जाते खेल में जिंदगी होती रही यूँ ही बसर केसे बतलाएगा नासिर आज, कि दिख रहा क्यों चाँद इतना बे असर