अफगानिस्तान में विकलांगों को लगाये जयपुर फुट
० आशा पटेल ० जयपुर | अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारत सरकार और विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बी.एम.वी.एस.एस.) के संयुक्त प्रयास से आयोजित विकलांग पुर्नवास शिविर में 75 अफगान नागरिकों को कृत्रिम पैर लगाकर चलने फिरने योग्य बनाया गया ।बी.एम.वी.एस.ए के कोषाध्यक्ष विमल चौपड़ा के नेतृत्व में सात तकनीशियनों के दल ने जयपुर फुट विकलांगों को लगाए । अफगानिस्तान और भारत की मैत्री और सद्भाव के आधार पर इस शिविर का आयोजन किया गया। टीम के सदस्यों ने पाँचों दिन आए विकलांगों को कृत्रिम पैर लगाए । यह शिविर विदेश मंत्रालय के "इण्डिया फॉर ह्यूमैनिटीज़" कार्यक्रम के अन्तर्गत लगाया गया जिसका पूरा खर्च विदेश मंत्रालय ने वहन किया । बी.एम.वी.एस.एस. ने पूर्व में अफगान सरकार को सहयोग देकर काबुल में स्थाई पुर्नवास केन्द्र की स्थापना में भी सहयोग दिया है। बी.एम.वी.एस.एस. के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता ने कहा कि इस शिविर के आयोजन में भारत की अफगानिस्तान से मित्रता को बल मिलेगा। भारत सरकार के सौजन्य से मोजाम्बिक की राजधानी मापूतो में इस...