संदेश

मई 17, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फ्यूचर जेनेराली ने ’हैल्थ अनलिमिटेड’ स्वास्थ्य बीमा लॉन्च किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : भारत के शहरों में रहने वाले बहुत से लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा कराना खुद को वित्तीय रूप से सुरक्षित करने का एक समाधान है, लेकिन अस्पताल में भर्ती व इलाज की बढ़ती लागत के मद्देजर यह सवाल उठता है कि हमारा स्वास्थ्य बीमा कवर पर्याप्त है या नहीं। यह बढ़ती चिंता इस पहलू पर प्रकाश डालती है कि हमें कॉम्प्रिहेंसिव हैल्थकेयर समाधानों की कितनी आवश्यकता है। फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस द्वारा किए गए ऐक्सक्लूसिव सर्वे - हैल्थ अनलिमिटेड में पता लगा है कि हर दस में से आठ से अधिक लोग तय नहीं कर पा रहे हैं कि उनका स्वास्थ्य बीमा कवर पर्याप्त है या नहीं। यह सर्वेक्षण हाल ही में 25 से अधिक उम्र के 800 लोगों पर किया गया जिन्होंने हैल्थ इंश्योरेंस ले रखा था और इसमें उन लोगों की वर्तमान स्वास्थ्य बीमा कवरेज की पर्याप्तता के बारे में बढ़ती चिंताओं का पता चला। 2021 में एशिया में सबसे ज्यादा मेडिकल इन्फ्लेशन भारत में था- लगभग 14 प्रतिशत। जबकि उस साल अन्य एशियाई देशों में यह आंकड़ा इस प्रकार था- चीनः 12 प्रतिशत, इंडोनेशियाः 10 प्रतिशत, वियतनामः 10 प्रतिशत और फिलीपींसः 9 प्रत...

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर द्वारा पेरेंटिंग पर हुई वात्सल्य वर्कशॉप

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने अध्यक्षा डॉ. रिम्मी शेखावत के नेतृत्व में एक पेरेंटिंग वर्कशॉप "फ्लो वात्सल्य – साथ मिलकर करें पालन-पोषण" का आयोजन किया। यह वर्कशॉप इस विचार पर केंद्रित रही कि पालन-पोषण अकेले का कार्य नहीं, बल्कि एक साझा ज़िम्मेदारी है, जहां माता-पिता मिलकर एक बच्चे के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास में बराबर की भूमिका निभाते हैं। यह आयोजन पेरेंटिंग को एक व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामूहिक यात्रा मानने का संदेश देने वाला था। इस सत्र की जानी-मानी पेरेंटिंग विशेषज्ञ मानसी ज़वेरी ने ,जो Kidsstoppress की संस्थापक भी हैं। उन्होंने अपने अनुभवों, व्यावहारिक सुझावों और विचारोत्तेजक दृष्टिकोण से उपस्थित फिक्की फ्लो मेंबर्स को एक नई दिशा दी। कार्यक्रम की शुरुआत मॉडरेटर द्वारा भाषण से हुई, जिसके बाद मानसी ज़वेरी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. रिम्मी शेखावत ने अपने संबोधन में जागरूक पेरेंटिंग की महत्ता पर बल दिया और दो प्रमुख पहलों की घोषणा की — फ्लो रुधिर, एक रक्तदान शिविर जो 19 मई को आयोजित किया जाएगा, और बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ पहल का शुभारंभ किया जा...

सांगानेर की ओपन जेल में 300 बेड का हॉस्पिटल बनेगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । सांगानेर सेटेलाइट हॉस्पिटल बचाओ संघर्ष समिति, सांगानेर विकास नागरिक मंच, राजस्थान नागरिक मंच, जन स्वास्थ्य अभियान इंडिया, राजस्थान, राजस्थान समग्र सेवा संघ के राजेंद्र कुम्भज, अनिल गोस्वामी, आर सी शर्मा, गीता खंडेलवाल, अरुणा स्वामी, बृज बल्लभ उदयवाल, सवाई सिंह, नरेंद्र गुप्ता, कृष्णा कयाल, नीलम सुईवाल, जय प्रकाश बालचंदानी, प्रेमलता सेठी ने बताया कि संयुक्त, सक्रिय भागीदारी एवं समुचित प्रयत्नों के फलस्वरूप सांगानेर में तीन दशकों से चल रही मांग सैटेलाइट अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति वर्तमान राज्य सरकार ने दी थी। इससे पूर्व राज्य सरकार ने इस हेतु भूमि आवंटन पहले सांगानेर में दूरस्थ बंबाला में किया था। तत्पश्चात विभिन्न संस्थाओं द्वारा सतत प्रयत्न कर उसके स्थान पर खुली जेल कैदी फार्म की भूमि से संबंधित कागजात उपलब्ध करवा कर पूर्व राज्य सरकार से इस स्थान पर अस्पताल हेतु भूमि आवंटन चाहा गया था तथा सरकार ने आवंटित भी कर दी थी। जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगी, जिसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा खुली जेल परिसर के समीप जमीन पर 300 बेड के हॉस्पिटल की मंजूरी मिल...

मीडिया के लोगों को देवनानी ने किया "मनोज माथुर अवॉर्ड" से सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राष्ट्रवादी विचारधारा के सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी मनोज माथुर जैसे जागरूक पत्रकार को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका असमय चले जाना हम सभी मित्रगण, पत्रकार और पारिवारिक सदस्यों के लिए बहुत कष्टकारी है। मनोज माथुर के आदर्शों के अनुरूप पत्रकार आगे बढ़े, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। माथुर के लिए पत्रकारिता जौवन का आधार थी। देवनानी यहां नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंक सिटी प्रेस क्लब के सभागार में मनोज माथुर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित मनोज माथुर अवार्ड समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। देवनानी ने मनोज माथुर फाउण्डेशन को एक लाख रुपये धनराशि उनकी ओर से दिये जाने की घोषणा की। समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। मुख्यमंत्री ने पत्रकारिता में उत्कृष्टता को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रदान किये गये अवार्ड पुरस्कारों की सराहना की। समारोह में मनोज माथुर के जीवन पर आधारित वृत्त चित्र दिखाया गया। समारोह में देवनानी ने प्रिन्ट मीडिया में अवधेश आकोदिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में महेश दा...

साईशा स्कोडा शोरूम में नई स्कोडा कोडिएक हुआ लॉन्च

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | स्कोडा ने भारत में अपनी नई कोडिएक की डिलीवरी शुरू कर दी है, जो यूरोपीय तकनीक और लक्ज़री का बेहतरीन संगम है। साईशा स्कोडा शोरूम में हुए लॉन्च में प्रमुख बैंकिंग पार्टनर्स - दामिनी बझत्या (पीएनबी बैंक), आदित्य शर्मा (एक्सिस बैंक), देव कक्कर (कोटक महिंद्रा बैंक) और मुकेश पुरोहित (एचडीएफसी बैंक) ने मिलकर इस शानदार SUV का अनावरण किया। नई कोडिएक 2.0 TSI टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आई है, जो 150kW की पावर और 320Nm का टॉर्क देती है।  इसका 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन रफ्तार को नया आयाम देता है। नई जनरेशन कोडिएक का टेस्ट ड्राइव अब भारत के 280 से अधिक स्कोडा डीलरशिप पर उपलब्ध है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत रु 46.89 लाख से शुरू है।  नई स्कोडा कोडिएक की खासियतें : यह शक्तिशाली suv 2.0 TSI इंजन और 7-स्पीड DSG के साथ आती है, जो 14.86 km/l (ARAI रेटेड) की शानदार फ्यूल एफिशिएंसी देती है। इसमें 7-सीटर वर्सेटिलिटी और 4x4 क्षमता भी है। साथ ही, 32.77 cm का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सेगमेंट-फर्स्ट स्मार्ट डायल्स, एर्गो मसाज सीट्स, 13-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनर...

अंकित खंडेलवाल बने फोर्टी के यूथ विंग इवेंट कमेटी चेयरमैन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | जयपुर के ITC राजपूताना शेरेटन में फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) यूथ विंग का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत और संरक्षक सूरजाराम मील और अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अंकित खंडेलवाल को इवेंट कमेटी का चेयरमैन मनोनीत किया | इस अवसर पर अंकित खंडेलवाल ने नव निर्वाचित यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि आने वाले समय में युवा उद्यमियों के लिए, व्यापार को बढ़ाने और टेक्नोलॉजी इन बिज़नेस, इम्पोर्टेंस ऑफ़ पेटेंट एंड ब्रांडिंग इन बिज़नेस , बिज़नेस कॉन्क्लेव जैसे विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे |  अंकित खंडेलवाल देश के जाने- माने मास्टर ऑफ़ सेरेमनी और कुशल वक्ता होने के साथ ही कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं। वर्तमान समय में देश में बड़े स्तर पर होने वाले इवेंट्स में उनकी डिमांड सबसे ज़्यादा है | कार्यक्रम में राजस्थान के जाने माने उद्योगपतियों आई सी अग्रवाल, सुरेश सैनी ,गिरधारी लाल खंडेलवाल, रवींद्र प्रताप सिंह ,वीमेन वि...

लोकतंत्र तथा मानवाधिकारों के पक्ष में आवाज बुलंद करने वाली "लैला कबीर" नहीं रहीं

चित्र
०  राजकुमार जैन  ०  नयी दिल्ली : इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली में 22 जुलाई 1971 को जॉर्ज फर्नांडिस के साथ लैला कबीर के विवाह समारोह में शामिल होने का मौका मुझे भी मिला था। निहायत ही सादे माहौल में, जॉर्ज साहब कुर्ता-धोती (नाकी पायजामा), माथे पर चंदन की बिंदियों की माला लगाए हुए, उन्होंने उस समय एक शपथ पत्र पढ़ते हुए कहा था—"मैं, जॉर्ज फर्नांडिस, सभी मित्रों के सामने यह शपथ लेता हूं कि मैं जीवन भर लैला के साथ प्यार और सच्चाई का रिश्ता निभाऊंगा।" और जो लोग उपस्थित थे, उनके हस्ताक्षर भी उस पत्र पर हुए थे। उस पर मेरे भी हस्ताक्षर हैं। मेरी लैला जी से कई बार बातचीत होती थी। वे बहुत ही अनुशासित, सीधी-सच्ची, साफगोई से बात करने में यकीन रखती थीं। जॉर्ज अलग रहते थे, परंतु जब अंत में अचेतन अवस्था में चले गए, तब लैला जी ने उन्हें अपने घर पंचशील मार्ग पर लाकर, सब गिले-शिकवे भूल कर, पतिव्रता नारी के रूप में सालों उनकी देखभाल कर अपनी फर्ज अदायगी की थी। भारत के भूतपूर्व शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की अंग्रेजी में जीवनी लिखने वाले हुमायूं कबीर, जो कि खुद केंद्र में शिक्षा मंत्र...

भारत का व्यापारिक समुदाय तुर्किए और अज़रबैजान के साथ हर प्रकार के व्यापार का बहिष्कार करेगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली ! भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच चीन और तुर्की की भूमिका को देखते हुए इन देशों के सामानों का बहिष्कार करने की अपील (कॉन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) को "ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स फाऊंडेशन" समर्थन देते हैं ! राजधानी दिल्ली में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की तरफ से राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें देशभर से आए 125 से अधिक व्यापारिक नेताओं ने सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया कि भारत का व्यापारिक समुदाय तुर्किए और अज़रबैजान के साथ हर प्रकार के व्यापार एवं व्यावसायिक संबंधों का पूर्ण बहिष्कार करेगा, देशभर के 24 राज्यों से आए व्यापारी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए उन सभी ताकतों का सख्ती से विरोध करने का संकल्प लिया जो भारत के खिलाफ खड़ी हैं. यह प्रस्ताव तुर्किए और अज़रबैजान द्वारा हाल ही में पाकिस्तान के पक्ष में खुले समर्थन के संदर्भ में पारित किया गया है. व्यापारिक समुदाय का मानना है कि यह भारत के साथ एक प्रकार का विश्वासघात है, विशेष रूप से उस मानवीय एवं कूटनीतिक सहायता...

REC सीएमडी ने 200 किलोग्राम अपशिष्ट पदार्थों से निर्मित ‘वेस्ट टू आर्ट’ चरखे का अनावरण किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुरुग्राम, विद्युत मंत्रालय के सीपीएसयू और एनबीएफसी आरईसी ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की शुरुआत की, जो 16 मई से 31 मई तक पूरे देश में अपने कार्यालयों में मनाया जाने वाला एक पखवाड़ा है। यह पहल पूरे देश में स्वच्छता, टिकाऊ प्रथाओं और जन जागरूकता को बढ़ावा देने के भारत सरकार के व्यापक उद्देश्य के अनुरूप है। कार्यक्रम की शुरुआत आरईसी लिमिटेड के सीएमडी, आईएएस जीतेंद्र श्रीवास्तव द्वारा सभी कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाए जाने के साथ हुई। सीएमडी ने स्वच्छ भारत मिशन के महत्व पर जोर दिया और खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनने में भारत की सफलता पर प्रकाश डाला।   उन्होंने कर्मचारियों को स्वच्छता और पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। सीएमडी ने कहा, "स्वच्छता केवल एक कार्य नहीं है; यह हमारे मूल्यों और समुदाय और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान का प्रतिबिंब है। स्वच्छता के माध्यम से खुले में शौच से गरिमा तक भारत की यात्रा परिवर्तनकारी रही है। स्वच्छ भारत मिशन की सफलता इस तथ्य में निहित है कि इसने जमीनी स्तर पर लोगों को जोड़ा और लोगों के व्यवहार में बदलाव लाय...