संदेश

अक्टूबर 19, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टाटा मोटर्स ने LPO 1822 FARA सस्पेंशन बस जयपुर में की लॉन्च

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। टाटा मोटर्स ने जयपुर में नई एलपीओ 1822 बस चेसिस जयपुर में लॉन्चिग की गयी। इस लॉन्चिग के अवसर पर टाटा मोटर्स से राकेश कुमार (सेल्स एण्ड मार्केटिंग हैड), दीपक गौतम (जोनल मैनेजर नॉर्थ), पुष्पेन्द्र इन्दोलिया (जोनल सेल्स मैनेजर नॉर्थ), विशाल देशतवार (रिजनल मैनेजर राजस्थान), तुषार मेहंदीरत्ता (एरिया मैनेजर राजस्थान), नितिन शर्मा (स्टेट सर्विस मैनेजर), विमलराज जयरमन (मार्केटिंग मैनेजर), संजय शर्मा (टेरिटरी सेल्स मैनेजर) व रोशन मोटर्स के डीलर प्रिंसिपल विक्रम लेकर आदि उपस्थित थे।  इस अवसर पर डीलर प्रिंसिपल विक्रम लेकर ने बताया कि नई एलपीओ 1822 बस लंबी दूरी के सफर को आरामदायक बनाएगी। इसमें फुल-एयर सस्पेंशन और फ्लीट एज जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। इस बस को पावर देने के लिए एक दमदार 5.6 लीटर कमिंस डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 220एचपी की पावर और 925 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन हाई परफॉरमेंस के साथ-साथ फ्यूल की बचत भी करता है। यह चेसिस पूरी तरह से बनी हुई टाटा मैग्ना कोच के लिए भी आधार है, जो सुरक्षा और आराम के मामले में सबसे बेहतरीन बस है।

सिंधी अकादमी दिल्ली द्वारा स्व. उमा लाला की याद में सुहिणी सुरीली शाम का आयोजन

चित्र
०  डा. दीपक गुरनानी  ०  नई दिल्ली : सिंधी अकादमी दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के एल टी जी सभागार में स्व. उमा लाला की याद में सुहिणी सुरीली शाम का आयोजन किया गया। इस समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन कला संस्कृति विभाग की सचिव रश्मि सिंह तथा रमेश लाल सचिव सिंधी अकादमी दिल्ली ने किया।  इस कार्यक्रम को अपने मधुर सुरो से दिल्ली की कलाकार साधना भाटिया व मुम्बई के सुफी सरताज़ गिरीश साधवानी शुषोभित किया। कार्यक्रम में आए दर्शको ने इस मधुरम् शाम का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में अकादमी सचिव ने आए हुए सभी मेहमानो व दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

एस.एल. रहेजा अस्पताल, मुंबई ने मरीज़ों और उनकी देखभाल करने वालों के लिए लॉन्च किया न्यूरो सपोर्ट ग्रुप ‘हमराही’

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : एस.एल. रहेजा अस्पताल, मुंबई ने न्यूरो सहायता समूह (सपोर्ट ग्रुप) 'हमराही' लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य है, तंत्रिका तंत्र से जुड़े (न्यूरोलॉजिकल) विकारों से ग्रस्त व्यक्तियों और उनकी देखभाल करने वालों को समग्र देखभाल और सहायता प्रदान करना। यह पहल न्यूरोलॉजिकल और मनोरोग से ग्रस्त लोगों की देख-भाल के आड़े आने वाली परेशानी को दूर करने के साथ अल्ज़ाइमर, मिर्गी, डिमेंशिया, पार्किंसंस रोग और स्ट्रोक जैसी बीमारियों से जुड़ी नकारात्मक धारणा को दूर करने में मदद करेगी।  एस.एल. रहेजा अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम मुंबई के रहेजा अस्पताल ने मरीज़ों, देखभाल करने वालों, चिकित्सा विशेषज्ञों और समुदाय को एक मंच पर लाया, जिसमें कला और संगीत चिकित्सा, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और समकक्षों (पीयर) की सहायता जैसी चिकित्सीय गतिविधियों आदि का प्रदर्शन किया गया। बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज़ खान ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया और इस अभियान को लोकप्रिय बनाने में योगदान दिया।  एस.एल. रहेजा अस्पताल, मुंबई के निदेशक न्यूरोलॉजी, डॉ. कौस्तुभ महाजन ने कहा, “न्यूरोलॉजिकल विकार अक्स...

पिंक सिटी प्रेस क्लब के 34वें स्थापना दिवस पर रंगबिरंगी रोशनी में नहाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 34वंे स्थापना दिवस समारोह का शनिवार को विधायक गोपाल शर्मा, फर्स्ट इण्डिया सीईओ पवन अरोड़ा एवं महात्मा गांधी हॉस्पिटल के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र पारीक, क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, क्लब महासचिव मुकेश चौधरी ने लाइट डेकोरेशन स्वीच ऑन कर शुभारम्भ किया। साथ ही फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने अतिथि विधायक गोपाल शर्मा एवं पवन अरोड़ा को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा एवं पवन अरोड़ा ने प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी एवं क्लब सदस्यों को स्थापना दिवस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी। क्लब उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य निखलेश शर्मा, दिनेश कुमार सैनी, अनिता शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर एवं विकास आर्य ने विधायक गोपाल शर्मा एवं फर्स्ट इण्डिया सीईओ पवन अरोड़ा और महात्मा गांधी हॉस्पिटल के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र चौधरी को पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया। इस अवसर पर सबरंग संस्था की क...

आईएपीएम के डॉ. डी. डी. मित्तल बने ‘उत्तराखण्ड विज्ञापन सूचीबद्धता संचालन समिति’ के सदस्य

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली/देहरादून। इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ प्रेस-एन-मीडियामेन (आईएपीएम) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. डी. डी. मित्तल को ‘उत्तराखण्ड विज्ञापन सूचीबद्धता संचालन समिति’ का सदस्य बनाया गया है। महानिदेशक, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा इस समिति में आईएपीएम के प्रतिनिधि के अलावा 7 अन्य गैर सरकारी सदस्य भी शामिल किये गये हैं। आईएपीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने मित्तल को संगठन की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मित्तल संगठन की कई प्रमुख समितियों में सम्मलित होने के साथ उत्तराखण्ड पत्रकार कल्याण कोष/मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना संचालन समिति के सदस्य भी रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने कहा कि विज्ञापन सूचीबद्धता संचालन समिति में उनके सदस्य बनाये जाने से उत्तराख्रंड में संगठन के प्रतिनिधित्व को मजबूती मिली है। इससे समाचार पत्रों के हितो के मामलों को हम बेहतर तरीके से सरकार के समक्ष रख सकेंगे। डॉ. मित्तल ने इस नियुक्ति के लिए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा ...