संदेश

अक्टूबर 6, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इस साल नहीं मिलेगा खादी पर 50 फीसदी रिबेट संस्थाओं का राज्य सरकार पर 100 करोड़ बकाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | देश भर में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंति मनायी जाती है और तभी से खादी की वस्तुओं पर रिबेट शुरू हो जाता है | जबकि राजस्थान सरकार महात्मा गांधी की खादी को प्रमोट करने के लिए 50 प्रतिशत डिस्काउंट के विज्ञापन छपवा कर वाह-वाही लूट रही है, लेकिन यह डिस्काउंट सरकारी झूठ साबित हो रहा है। क्योंकि खादी ग्रामोद्योग केन्द्र पर खरीददारी करने जा रहे खादी प्रेमी लोगों को 50% का कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है, ऐसे में खादी पहनना पसंद करने वाले हजारों लोग खादी ग्रामोद्योग केन्द्रों से निराश हो कर लौट रहे हैं। दरअसल बीते तीन वर्षों से खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं का 100 करोड़ रूपए की रिबेट राशि का राज्य सरकार द्वारा भुगतान नहीं किया गया है । प्रदेश की सभी खादी संस्थाओं ने एक जुटता दिखाई और संस्था संघ में बैठक कर खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं ने मिलकर एक निर्णय लिया कि वे इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से 30 जनवरी तक के लिए घोषित किया गया 35 प्रतिशत डिस्काउंट खादी उत्पादों पर नहीं देंगी। खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ के मंत्री अनिल कुमार शर्मा के अनुसार खादी को प्रम...

हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने धर्म परिवर्तन विधेयक के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। हजारों लोगों ने मुख्यमंत्री से की अपील प्रार्थना सभाओं को अपराध घोषित करना बंद करें, बजरंग दल आदि द्वारा ईसाइयों के विरुद्ध फैलाया जा रहा आतंक रोका जाए ! जयपुर शहर के दो हज़ार से अधिक नागरिक राजस्थान विधानसभा द्वारा पारित धर्म परिवर्तन विधेयक के विरोध में एकजुट हुए। यह जनसभा धर्म परिवर्तन विधेयक 2025 के ख़िलाफ़ समन्वयन द्वारा शहीद स्मारक, जयपुर में आयोजित की गई। 20 से अधिक संगठनों ने इस असंवैधानिक और धार्मिक स्वतंत्रता के विरुद्ध बिल के विरोध में भाग लिया। इनमें प्रमुख रूप से जयपुर क्रिश्चियन फेलोशिप और राजस्थान क्रिश्चियन एलायंस के सैकड़ों सदस्य शामिल थे। सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि जब तक यह विधेयक वापस नहीं लिया जाता, तब तक राज्यभर में अल्पसंख्यक समुदाय इसका विरोध जारी रखेंगे। “राज्यपाल इस असंवैधानिक बिल पर हस्ताक्षर न करें और राष्ट्रपति को भेजे ! राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन पर सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किए। अब इस बिल के विरोध में राजस्थान के हर ज़िले और हर शहर में रैलियाँ, जनसभाएँ और हस्ताक्षर अभियान आयोजित किए जाएँगे।...

दिल्ली के पंखा रोड पर सौंदर्य करण के काम का उद्घाटन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली से सांसद कमलजीत सहरावत और दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद के द्वारा पंखा रोड पर सौंदर्य करण का काम का उद्घाटन किया गया, जिसमें साइकिन पथ के साथ नाले के दोनों तरफ सैर करने के लिए पैदल पथ और हरे घास और लाईट भी लगाने का काम किया जाएगा। कूड़ा घर को व्यवस्थित करने के लिए ठीक ढंग से बनाने का काम किया जा रहा है। जिससे कूड़ा इधर उधर न फैले । पंखा रोड के ऊपर 4 फुट ओवर ब्रिज बनाने का काम भी किया जाएगा जो सीता पूरी से लेकर उत्तम नगर तक अलग अलग जगह किया जाएगा। जिसका सीधा फायदा कॉलोनी वासियों के साथ स्कूल जाने आने वाले बच्चों को होगा जिससे आए दिन होने वाले दुर्घटना से बचा जा सकता है।  जिससे हमारे कॉलोनी का आगमन और निकास द्वार का सौन्दर्य बढ़ जाएगा। सारा प्रोजेक्ट 5.25 करोड़ का है। जिसमें नाले का सफाई भी किया जाएगा।

उत्तराखंड के पंचायत चुनाव में गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली के सदस्यों के विजयी होने पर स्वागत समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली के आजीवन सदस्यों के विजयी होने पर गढ़वाल सदन कड़कड़डूमा भवन मे स्वागत समारोह आयोजित किया गया । जिसमे सभी नवनिर्वाचित श्रीमती रोशनी चमोली (क्षेत्र पंचायत) . दीप प्रकाश भट्ट , रविन्द्र सिंह बिष्ट, युद्धवीर सिंह रावत , धर्म सिंह अधिकारी , शिव सिंह राणा, जयानन्द धयानी (ग्राम प्रधान) का स्वागत व सम्मान किया गया। बुद्धिजीवी वर्ग, अनेकों संस्थाओ के प्रतिनिधि, महिला शक्ति ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। साथ ही समाज के सशक्त सामाज सेवियों द्वारा उत्तराखंड के परिपेक्ष मे दिल्ली व एनसीआर की तमाम सामाजिक संस्थाओ की भागीदारी व भूमिका पर भी चर्चा की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता लाखीराम डबराल द्वारा की गयी. गढ़वाल हितैषिणी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट , दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ एडवोकेट संजय शर्मा दरमोडा , रणवीर पुंडीर , राजेश्वर पैनुली , निर्मल धनोला , अर्जुन सिंह राणा , गढ़वाल सदन कड़कडुमा के अध्यक्ष विनोद नौटियाल , ए...

मै तो लीनो गोविन्दो मोल ......सुमन की गायकी ने किया मंत्रमुग्ध

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : सोल कनेक्ट सीरीज़ के तहत मंदिर श्री माधो बिहारी में प्रातः राग सेवा सभा आयोजित की गयी जिसका संयोजन विख्यात लोक कला मर्मज्ञ विनोद जोशी द्वारा किया गया | प्रोफेसर सुमन यादव ने भक्तिरस की इस कड़ी में मीरा बाई के कुछ मशहूर भजन श्री माधो बिहारी के चरणों में अपनी सधी हुई एवं मख़मली आवाज में पिरोकर बखूबी पेश किया | कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने दादू दयाल के प्रसिद्ध भजन 'राम रस मीठा रे' को अपने बेहद पुरकशिश अंदाज़ में गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करके की |   विभिन्न रागों - जोग, भैरव, पीलू, पूरियाँ धनाशरी, मॉंड, पहाड़ी, तिलंग आदि रागों में निबद्ध चन्द्रसखी और मीरा बाई इत्यादि की एक से बढ़कर एक भक्ति रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को बॉंध लिया । इस भावपूर्ण और प्रभावशाली गायकी में 'मथुरा में हरी जनम लियो', 'चाकर राखो जी', 'म्हारा जूना जोशी', 'तेरो कोई नहीं रोकणहार', 'पायो जी मैंने राम रतन धन पायो' आदि भजन शामिल हैं |  कार्यक्रम के अंत में मीरा बाई का सुप्रसिद्ध भजन 'मै तो लीनो गोविन्दो मोल' को गाकर सभी श्रोताओं का दिल...