इस साल नहीं मिलेगा खादी पर 50 फीसदी रिबेट संस्थाओं का राज्य सरकार पर 100 करोड़ बकाया
० आशा पटेल ० जयपुर | देश भर में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंति मनायी जाती है और तभी से खादी की वस्तुओं पर रिबेट शुरू हो जाता है | जबकि राजस्थान सरकार महात्मा गांधी की खादी को प्रमोट करने के लिए 50 प्रतिशत डिस्काउंट के विज्ञापन छपवा कर वाह-वाही लूट रही है, लेकिन यह डिस्काउंट सरकारी झूठ साबित हो रहा है। क्योंकि खादी ग्रामोद्योग केन्द्र पर खरीददारी करने जा रहे खादी प्रेमी लोगों को 50% का कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है, ऐसे में खादी पहनना पसंद करने वाले हजारों लोग खादी ग्रामोद्योग केन्द्रों से निराश हो कर लौट रहे हैं। दरअसल बीते तीन वर्षों से खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं का 100 करोड़ रूपए की रिबेट राशि का राज्य सरकार द्वारा भुगतान नहीं किया गया है । प्रदेश की सभी खादी संस्थाओं ने एक जुटता दिखाई और संस्था संघ में बैठक कर खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं ने मिलकर एक निर्णय लिया कि वे इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से 30 जनवरी तक के लिए घोषित किया गया 35 प्रतिशत डिस्काउंट खादी उत्पादों पर नहीं देंगी। खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ के मंत्री अनिल कुमार शर्मा के अनुसार खादी को प्रम...