संदेश

मई 18, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आईसीएसआई ईस्टर्न रीजन के दीक्षांत समारोह में पधारे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  पटना : द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) द्वारा पटना, बिहार में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 518 युवा सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में जिबेश कुमार मिश्रा, शहरी विकास एवं आवास मंत्री, बिहार सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मिथिलेश तिवारी, पूर्व विधायक, बिहार तथा रितेश पांडे, अभिनेता एवं गायक विशेष अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित थे।  उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कंपनी सेक्रेटरीज की भूमिका अब केवल अनुपालन तक सीमित न रहकर बोर्ड को परामर्श देने तक पहुँच गई है। उन्होंने देशभर में इस प्रतिष्ठित पेशे के प्रति व्यापक जागरूकता फैलाने के लिए आईसीएसआई की सराहना की। जिबेश कुमार मिश्रा ने नव नियुक्त कंपनी सेक्रेटरीज से देश के कानूनों का पूर्ण रूप से पालन करने का आह्वान किया और डिजिटल क्रांति से उत्पन्न हो रहे अवसरों को अपनाने की सलाह दी। मिथिलेश तिवारी ने नव नियुक्त कंपनी सेक्रेटरीज को बधाई देते हुए उन्हें नैतिकता...

ईद उल अज़हा के महत्व पर विद्वानों ने की गंभीर चर्चा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली / ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट (एआईईएम) ने दिल्ली में स्थित तस्मिया ऑडिटोरियम में ईद उल अज़हा पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया । "ईद उल अज़हा-इतिहास, शिक्षायें व महत्व" के विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्वानों की मौजूदगी में एआईईएम के सरपरस्त और हिमालय कंपनी के प्रमुख डॉ एस. फ़ारूक़ ने अध्यक्षता की। उद्धघाटन संबोधन एआईईएम के अध्यक्ष डॉ ख़्वाजा एम शाहिद ने किया तो वहीं एआईईएम के सचिव डॉ इल्यास सैफी ने मौजूद मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम में एआईईएम के अध्य्क्ष डॉ ख्वाजा शाहिद ने पैग़म्बर इब्राहिम (अ) की ज़िंदगी को और उनकी क़ुर्बानी को समाज के लिए एक मिसाल बताया और कहा कि आज उन नैतिक शिक्षा व उसूलों की बहुत कमी देखी जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी-इस्लामिक विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एस. एम. फजलुर्रहमान ने कहा कि क़ुर्बानी की रिवायत जैन व बोद्ध मज़हब के अलावा हर धर्म मे पाई जाती है और हम जानते हैं कि हमारे देश भारत में 5% बच्चे कुपोषण का शिकार है ये ईद एक ऐसा मौका है जहां देश में इन जैसे कई बच्चों के परिजनों क...