संदेश

मई 26, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रीदेव सुमन के बलिदान को याद करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : श्रीदेव सुमन टिहरी रियासत की राजशाही के विरुद्ध विद्रोह कर बलिदान देने वाले भारत के अमर स्वतंत्रता सेनानी थे। श्रीदेव सुमन का जन्म टिहरी गढ़वाल जिले की बमुण्ड पट्टी के ग्राम जौल में हुआ था। इनके पिता का नाम हरिराम बड़ोनी और माता का नाम तारा देवी था। श्री देव सुमन, जिन्हें श्री दत्त बडोनी के नाम से भी जाना जाता है, एक स्वतंत्रता सेनानी, राजशाही विरोधी सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक के रूप ,ें लोकप्रिय थे।  उनका जन्म 25 मई 1915 को टिहरी गढ़वाल रियासत में हुआ था और 25 जुलाई 1944 को उनकी मृत्यु हो गई. दिल्ली के गढ़वाल भवन में   श्रीदेब सुमन ट्रस्ट द्वारा  श्री देव सुमन की याद में एक श्रद्धांजलि सभी का आयोजन किया गया।  इस श्रद्धांजलि सभी में दिल्ली ,उत्तराखंड के लोगों ने श्री देव सुमन के जीवन,उनके सामाजिक आंदोलन और एक लेखक के रूप में उनके योगदान को याद किया साथ उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी।  इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।  श्री देव सुमन टिहरी गढ़वाल रियासत में राजशाही के खिलाफ आवाज उठाने और लोगों को ...

Delhi श्रीदेव सुमन के बलिदान को याद करने के लिए श्रद्धांजलि सभा

चित्र

Delhi : सेना के सम्मान में,कलाकार मैदान में Kalakaar Rally

चित्र

बजट 2025 में EWS वर्ग का 200 करोड़ का बजट नहीं दिया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। EWS बच्चों के कल्याण के बजट पर कैंची क्यों और किसने चलाई EWS आरक्षण मंच ने इस मुद्दा को बहुत गंभीर माना। EWS वर्ग और अन्य बोर्डो के संचालन के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में EWS आरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक सुनील उदेईया ने कहा कि 2022 से लगातार EWS वर्ग को बजट आवंटित होता आ रहा था । 2022 में 100 करोड़, 2023 में 200 करोड़ और 2024 में 150 करोड़ का बजट दिया गया था लेकिन 2025 में EWS वर्ग को जीरो बजट दिया है जबकि अन्य सभी वर्गों को बजट दिया गया है । पूरे प्रदेश का सामान्य वर्ग जानना चाहता है कि आख़िर हमारे बच्चों का क्या क़सूर जो उनके बजट पर कैंची चलाई गई । ख़ुद मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री वित्त सामान्य वर्ग से आते है फिर भी ऐसा किसकी गलती से हुआ इसकी जाँच हो और अलग से बजट स्वीकृत किया जाये ।EWS आरक्षण मंच के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी एडवोकेट ने कहा कि EWS वर्ग को पंचायत और नगर पालिका चुनाव में दस प्रतिशत सीटो पर आरक्षण दिया जाये । साथ ही निम्न माँगो पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया, 1. EWS बोर्ड, विप्र कल्याण बोर्ड, देवस्थान बोर्ड ,व्यापारी कल्याण बोर्ड, का...

स्पोर्ट्स एकेडमी का सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सर्राफ के द्वारा हुआ शिलान्यास

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, । नगर निगम ग्रेटर द्वारा जल्द ही जयपुरवासियों को स्पोर्ट्स एकेडमी की सौगात दी जाएगी। जिसमें बच्चे, युवा, महिलाएँ आकर खेलों में अपना कौशल दिखा सकते हैं। नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय के ई.सी. मीटिंग हॉल में वार्ड नं. 150 में रवींद्र मंच के पास स्पोर्ट्स एकेडमी का शिलान्यास सांसद जयपुर शहर  मंजू शर्मा व विधायक मालवीय नगर कालीचरण सर्राफ के कर-कमलों द्वारा किया गया। इससे पूर्व निर्माण शाखा से संबंधित कार्यां की समीक्षा बैठक महापौर डॉ॰ सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें वार्डों में किये जा रहे विकास कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा की गई। महापौर डॉ॰ सौम्या गुर्जर द्वारा वार्डां में किये जा रहे विकास कार्यां के संबंध में लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है।  मालवीय नगर जोन में रवीन्द्र मंच के पास स्पोर्ट्स एकेडमी बनाया जाएगा। इस स्पोर्ट्स एकेडमी में पाँच प्रकार के खेलों के मैदान होंगे। जिसके अंतर्गत् बैडमिंटन के दो खेल मैदान, टेनिस के दो खेल मैदान, बास्केटबॉल का एक खेल मैदान, क्रिकेट बॉक्स के तीन खेल मैदान, वॉलीबॉल के द...

द्वारका गंदे पानी में डूबी,पालम ड्रेन बनी स्थानीय निवासियों की मुसीबत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बाढ़ नियंत्रण विभाग, बसई दारापुर, दिल्ली के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने द्वारका सेक्टर-3 स्थित पालम ड्रेन की दयनीय स्थिति, सड़क निर्माण की अनियमितताएं एवं विद्युतीकरण की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में आदर्श अपार्टमेंट के पास लगभग 50 मीटर लंबे खुले पालम ड्रेन में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बार-बार सीवर का गंदा पानी छोड़ा जा रहा है। शिकायतों के बाद कुछ समय के लिए समस्या में सुधार होता है, किंतु जल्द ही स्थिति पुनः गंभीर हो जाती है। फोरम ने इस पर स्थायी समाधान की मांग की है। इसके साथ ही आदर्श अपार्टमेंट से मधु विहार की ओर जाने वाली सड़क अत्यंत जर्जर है, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे लगाए गए विद्युत पोलों में न केवल केबल और बल्ब नहीं हैं, बल्कि कई पोल झुक चुके हैं, जिससे जान-माल की सुरक्षा को खतरा है। क्षतिग्रस्त सड़क की शीघ्र मरम्मत एवं पुनर्निर्माण...

सीएसयू के छात्र छात्राएं रोलिखोली के 12000 फीट की ऊंचाई की ट्रेकिंग के लिए रवाना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने सीएसयू , गीर्वाणभारती, संस्कृतभारती, यूथ हॉस्टेल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्त्वावधान में हिमालय की पर्वत-श्रृंखलाओं में संस्कृत ध्वजारोहण दल को यह यात्रा ऐतिहासिक बताते कहा है कि हिमालय के कुल्लू मंडल के रोलिखोली 12000 फीट की ऊंचाई का यह साहसिक अभियान भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की धरोहर है अपने केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा सांस्कृतिक जागरण के साथ राष्ट्रवाद की भावना को स्वरित करते हुए अपनी माटी अपना देश की भावन को प्रखरित करते हुए संस्कृत भाषा को और अधिक जन मानस तक संचार करते हुए इस यात्रा के क्रम में भारतीय प्राकृतिक सुषमा का दिग्दर्शन भी करेंगे और अपनी यात्रा के माध्यम से सीएसयू की आवाज भी बनेंगे। संस्कृत का माहात्म्य देश के एकातात्मक तथा सांस्कृतिक महत्त्व की बातें भी दूरस्थ भूभागों में पहुंच सकेगी । इसका कारण यह भी है कि इस अभियान का लक्ष्य -"हिमालयस्य शिखरे शिखरे संस्कृतम्, भारतस्य गेहे गेहे संस्कृतम्" के संकल्प ...

लिवप्‍योर की एबिटा में 389% की जबर्दस्‍त वृद्धि, कई महत्‍वपूर्ण निवेश की घोषणा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : उपभोक्ताओं की भलाई को समर्पित ब्रांड लिवप्योर ने अपने अप्लायंस और सर्विस बिज़नेस में बीते साल की तुलना में 39% राजस्व वृद्धि दर्ज की है। यह सफलता उपभोक्ताओं की मजबूत मांग, उत्पादों की विस्तृत रेंज और गहरी बाजार पहुंच के चलते संभव हुई है। कंपनी के शानदार प्रदर्शन से एबिटा में 389% की जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है, जो लिवप्योर के व्यवसाय में व्यापक बदलाव और मजबूती का संकेत है।  लिवप्योर का यह प्रदर्शन उत्पाद श्रेणियों और वितरण चैनलों दोनों में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। वाटर प्यूरीफायर्स में 17%, किचन अप्लायंसेज़ में 248% और एयर कूलर्स में 100% की वृद्धि दर्ज हुई।  जनरल ट्रेड में 55%, मॉडर्न ट्रेड में 66%, ई-कॉमर्स में 44% और कंपनी के नवोन्मेषी वॉटर-एज़-ए-सर्विस (डब्‍लूएएएस) मॉडल में 49% की वृद्धि दर्ज की गई।  कंपनी की इस प्रगति में निवेश की बड़ी भूमिका रही। लिवप्योर ने M&G इन्वेस्टमेंट्स से 208 करोड़ रुपये और एनक्यूबेट कैपिटल पार्टनर्स से 25 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया। इस रणनीतिक फंडिंग से लिवप्योर को नई श्रेणियों में विस्तार, नव...

ऑडी इंडिया ने लॉन्च किया ‘ड्राइव श्योर’ प्रोग्राम,तेज़ कारों की ड्राइविंग होगी ज़िम्मेदारी के साथ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : ऑडी ने एक खास ड्राइविंग ट्रेनिंग प्रोग्राम ‘ड्राइव श्योर’ लॉन्च किया है। यह प्रोग्राम खास उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो तेज़ और पावरफुल कारें चलाते हैं, ताकि वे और भी सुरक्षित, दक्ष और ज़िम्मेदार ड्राइवर बन सकें। ‘ऑडी ड्राइव श्योर’ उन्हें आधुनिक तकनीक समझने और सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाने में मदद करेगा। यह पहल भारत में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है, जो नई कार टेक्नोलॉजी और ड्राइवर की तैयारियों के बीच की दूरी को पाटने का काम करेगी। ऑडी ड्राइव श्योर में दो तरह के ट्रेनिंग कोर्स शामिल हैं  एक युवा ड्राइवरों के लिए और दूसरा पेशेवर ड्राइवरों (चौफर्स) के लिए। यह प्रोग्राम ऑडी की भारत में दो दशक से ज़्यादा की मौजूदगी और 1 लाख से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी के अनुभव पर आधारित है। ब्रांड के प्रति ग्राहकों का भरोसा इसकी सबसे बड़ी ताकत है , आज भारत में बिकने वाली हर चौथी ऑडी, किसी पुराने ग्राहक को ही जाती है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “ऑडी में ‘वोर्सप्रंग डुर्च टेक्निक’ सिर्फ एक इंजीनियरिंग सिद्धांत नहीं, बल्क...

सेना के सम्मान में, कलाकार मैदान में

चित्र
० योगेश भट्ट ००  नई दिल्ली ! कनाट प्लेस राजीव चौक पर भारत के कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर पूरे भारत भर में भारतीय सेना का धन्यवाद करने हेतु तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में कलाकारों द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका स्लोगन था " सेना के सम्मान में कलाकार मैदान में । कलाकार अपनी विधा के अनुसार अपनी वेशभूषा में पहुंची ! सभी देश के नागरिक कलाकारों के साथ इस यात्रा में सम्मिलित हुए और सेना का धन्यवाद किया और गीतों /कविताओं के माध्यम से गुणगान किया। यात्रा में मुख्य रूप से वरिष्ठ कत्थक नृत्यांगना पद्मश्री नलिनी जी, नाफेड के चेयरमैन अशोक ठाकुर , पूर्व सैनिक कर्नल सलिल, कर्नल गिरोत्रा, सुशील श्रीवास्तव, ऋषि साहनी, कुंवर श्यामेंद्र सिंह, सौभाग्य सिंह, श्रुति सिन्हा, सुनीता पॉल, डॉक्टर पवन शर्मा, गौरव भार्गव आदि लोग उपस्थित हुए । यात्रा संयोजिका गायिका डॉक्टर सुकृति माथुर ने सभी का धन्यवाद दिया !