श्रीदेव सुमन के बलिदान को याद करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : श्रीदेव सुमन टिहरी रियासत की राजशाही के विरुद्ध विद्रोह कर बलिदान देने वाले भारत के अमर स्वतंत्रता सेनानी थे। श्रीदेव सुमन का जन्म टिहरी गढ़वाल जिले की बमुण्ड पट्टी के ग्राम जौल में हुआ था। इनके पिता का नाम हरिराम बड़ोनी और माता का नाम तारा देवी था। श्री देव सुमन, जिन्हें श्री दत्त बडोनी के नाम से भी जाना जाता है, एक स्वतंत्रता सेनानी, राजशाही विरोधी सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक के रूप ,ें लोकप्रिय थे। उनका जन्म 25 मई 1915 को टिहरी गढ़वाल रियासत में हुआ था और 25 जुलाई 1944 को उनकी मृत्यु हो गई. दिल्ली के गढ़वाल भवन में श्रीदेब सुमन ट्रस्ट द्वारा श्री देव सुमन की याद में एक श्रद्धांजलि सभी का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभी में दिल्ली ,उत्तराखंड के लोगों ने श्री देव सुमन के जीवन,उनके सामाजिक आंदोलन और एक लेखक के रूप में उनके योगदान को याद किया साथ उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। श्री देव सुमन टिहरी गढ़वाल रियासत में राजशाही के खिलाफ आवाज उठाने और लोगों को ...