"ह्यूमैनिटी फर्स्ट" एम्बुलेंस को सहकारिता मंत्री ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
० नूरुद्दीन अंसारी ० नयी दिल्ली :दिल्ली सरकार में कैबिनेट सहकारिता मंत्री रविंदर सिंह (इंद्राज) ने जामिया कोऑपरेटिव बैंक की सराय जुलेना शाखा से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को नजदीकी अस्पतालों तक पहुँचाने के लिए एम्बुलेंस सेवा बेड़े "ह्यूमैनिटी फर्स्ट" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ह्यूमैनिटी फर्स्ट एम्बुलेंस सेवा संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित "अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025" से प्रेरित है। इस घोषणा की सराहना करते हुए, भारत सरकार ने भी देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए अपने प्रयास समर्पित किए हैं। जामिया नगर क्षेत्र के असहाय मरीजों को ले जाने में आने वाली परिवहन संबंधी कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, जामिया नेशनल फाउंडेशन ने जामिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड से इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए 2 एम्बुलेंस उपहार में देने का अनुरोध किया था। अनुरोध पर जामिया बैंक ने 2 एम्बुलेंस खरीदने पर सहमति व्यक्त की और उन्हें फाउंडेशन को उपहार में दिया। ये एम्बुलेंस जामिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के स्वामित्व में हैं और जामिया नेशनल फाउंडेशन द्वारा संचालित और प्रबंधित हैं। ...