संदेश

जुलाई 20, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रीती सक्सेना बनीं बिजनेस सर्कल इंडिया,जयपुर की अध्यक्ष

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। बिजनेस नेटवर्किंग एवं सहयोग के उद्देश्य से कार्यरत संगठन बिजनेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) जयपुर ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रीती सक्सेना; ममता पंचोली को सचिव; शुभम शर्मा को कोषाध्यक्ष; हिम्मत सिंह नाथावत को संरक्षक; अजय अग्रवाल , सुभाष गोयल , सुरेश सैनी को सलाहकार; विकास महिपाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष; डॉ. मदन मोहन पालीवाल को उपाध्यक्ष; वीरेन्द्र सिंह को महासचिव; डॉ. ऐस्ट्रो मेघा शर्मा को संयुक्त सचिव; सीए सुमित गर्ग को संयुक्त कोषाध्यक्ष; सचिन गुप्ता को प्रवक्ता;  अभिषेक प्रधान को कनेक्ट कोऑर्डिनेटर; और शालिनी कूलवाल सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर; नियुक्त किया गया। नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा, “बीसीआई जयपुर की नई टीम, ऊर्जा, समर्पण और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेगी और निश्चित रूप से संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। हमारा उद्देश्य केवल नेटवर्किंग नहीं, बल्कि ऐसा वातावरण बनाना है जहाँ हर सदस्य सीख सके, आगे बढ़ सके और दूसरों को भी प्रोत्साहित करे।”

वाराणसी में स्कूली बच्चों के साथ साइकिल पर फिट इंडिया संडे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  वाराणसी : देश की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम आयु की है और इस लिहाज से इन्हें मादक पदार्थों के सेवन से दूर रखना एक बड़ी चुनौती है। इसी को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 20 जुलाई को वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर से राष्ट्रव्यापी 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' के विशेष आयोजन 'विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा' का नेतृत्व करेंगे। फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का 32वां आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), केंद्रीय विद्यालय संगठन, भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई), डीएवी कॉलेज प्रबंधन समिति, नवोदय विद्यालय समिति और बाल भारती पब्लिक स्कूल सहित कई शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी में देश भर में 6000 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। डॉ. मांडविया ने देश भर के 15 लाख स्कूलों से स्वास्थ्य और नशामुक्त विकसित भारत के लिए साइकिल चलाने का आह्वान किया है। दिसंबर 2024 में केंद्रीय खेल मंत्री द्वारा शुरू किया गया 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' एक जन आंदोलन बन गया है और देश भर ...

प्रयास 3.0’ आईआईटी मंडी में STEM शिक्षा से बच्चों को मिला तकनीकी ज्ञान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मंडी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी ने अपने आउटरीच कार्यक्रम प्रयास 3.0 का समापन एक समापन समारोह के साथ किया। यह कार्यक्रम देशभर के स्कूल छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा और तार्किक सोच को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस एक महीने लंबे कार्यक्रम के दौरान छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के विभिन्न पहलुओं से व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को भारत के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में से एक, आईआईटी मंडी में रहने और सीखने का अनूठा अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रोचक कार्यशालाओं, व्याख्यानों, प्रयोगशाला भ्रमण और टीम प्रोजेक्ट्स में भाग लिया, जिनका उद्देश्य STEM शिक्षा को सहज, दिलचस्प और प्रायोगिक बनाना था। प्रयास 3.0 के मुख्य आकर्षणों में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की शुरुआती कक्षाएं, सर्किट डिज़ाइन, मैकेनिकल प्रोटोटाइपिंग गतिविधियाँ और समस्याओं के समाधान की चुनौतियाँ शामिल रहीं।  रोबो सॉकर प्रतियोगिता इस कार्यक्रम की सबसे रोचक गतिविधियों में ...

IIHMR विवि के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने किया 423 स्नातकों को सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय परिसर में अपना वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने कहा, "मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले सभी चार छात्र छात्राएँ थीं। उन्होंने सभी स्नातक छात्रों से अनुरोध किया कि वे पिछले दो वर्षों में अर्जित ज्ञान और कौशल को राष्ट्र निर्माण के नेक कार्य में लगाएँ। मैं यह भी सुझाव देता हूँ कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और संस्थानों के साथ सहयोग करें।  पारंपरिक और आधुनिक ज्ञान को एकीकृत करके, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 का उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है।" स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य में महिला सशक्तिकरण का एक शक्तिशाली प्रतिबिंब प्रदर्शित करते हुए, आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय का वार्षिक दीक्षांत समारोह एक मील का पत्थर साबित हुआ, जिसमें 58% स्नातक महिलाएँ थीं, जो स्वास्थ्य सेवा शिक्षा में प्रगति का एक मजबूत संकेत है  गणमान्य व्यक्तियों और छात्रों का स्वागत करते हुए, IIHMR...

कांग्रेस का वोट महाराष्ट्र और हरियाणा में चुरा लिया, बिहार में चुराने की कोशिश कर रहे है

चित्र
आज संविधान पर सबसे बड़ा हमला यह हो रहा है कि भाजपा जनता के वोट ही काट देना चाहती है ताकि वो येन-केन-प्रकारेण अपना राज चलाते रहे। बिहार में जो हो रहा है और महाराष्ट्र और हरियाणा में जो हुआ यह इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि जो भाजपा की विरोधी पार्टियों कांग्रेस या अन्य दलों के लोग है उनके नाम हटाए जा रहे है और अब यह षड्यन्त्र राजस्थान में प्रारम्भ हो रहा है जहां हर मतदाता से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए अनेक दस्तावेज मांगे जाएंगे। ० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। कांग्रेस पार्टी की अलवर में ‘‘संविधान बचाओ रैली’’ आयोजित हुई जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, एआईसीसी महासचिव जितेन्द्र सिंह, एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी व सांसद सुखजिन्दर सिंह रंधावा, एआईसीसी के सचिव व सहप्रभारी चिरंजीव राव, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सहित पार्टी के विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद व सांसद प्रत्याशी, पार्टी पदाधिकारी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। उपस्थित कांग्रेसजनों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अलवर जि...