संदेश

नवंबर 25, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रतिभा खोज अभियान राजस्थान में लॉन्च

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रतिभा खोज अभियान राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अभियान हेतु नियुक्त सह-संयोजक साधना भारती द्वारा राजस्थान प्रदेश में लॉन्च किया गया। अभियान के तहत् गतिशील प्रवक्ताओं, मीडिया पैनेलिस्टों, रिसर्च कोर्डिनेटर्स और प्रचार कोर्डिनेटर्स के लिये प्रतिभावान कार्यकर्ताओं का चयन किया जायेगा।  इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अभियान में शामिल होने वाले प्रतिभागियों से आवेदन लेने हेतु क्यूआर कोड जारी किया गया एवं इस अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर का विमोचन प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किया। प्रदेश में अभियान के सफल संचालन हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है जिसका संयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी को बनाया गया है। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में आज कांग्रेस प्रवक्ताओं, ...

लेमन ने भारत के शेयर ट्रेडर्स के लिए ‘पावर SIP’ लॉन्च किया

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : शेयर ट्रेडिंग और निवेश प्लेटफॉर्म Lemonn ने निवेशकों और ट्रेडर्स को उनकी निवेश प्रक्रिया में अधिक लचीलापन, गति और नियंत्रण प्रदान करने के लिए तैयार की गई नई नवोन्मेषी सुविधाओं की एक श्रृंखला लॉन्च करने की घोषणा की। स्टॉक्स के लिए पावर SIP, जो पारंपरिक निवेश में आधुनिक दृष्टिकोण जोड़ते हुए व्यवस्थित निवेश योजनाओं (SIP) के परिणामों को संभावित रूप से बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है। पारंपरिक SIP केवल निश्चित अंतराल पर तय राशि निवेश करने पर आधारित होती है, जबकि पावर SIP निवेशकों को लीवरेज का उपयोग करके अपनी पोज़िशन बढ़ाने की अनुमति देता है, जिससे समय के साथ निवेश पर संभावित रिटर्न बढ़ सकता है। इसे सक्षम बनाने के लिए प्लेटफ़ॉर्म 10.95% का प्रतिस्पर्धी और कम मार्जिन ट्रेडिंग फ़ैसिलिटी (MTF) रेट प्रदान करता है, जिससे निवेशकों को कम लागत पर अधिक लचीलापन मिलता है। पावर SIP में लीवरेज का उपयोग शामिल होता है, जिससे मार्जिन ट्रेडिंग जैसी बाज़ार जोखिम की स्थितियाँ पैदा हो सकती हैं।  इसलिए इस सुविधा को चुनते समय निवेशकों को सावधानी और समझदार...

ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज एसो के अधिवेशन में मेघवाल ने बताया रेलवे का योगदान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, आल इण्डिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाईज एसोसिएशन, उत्तर पश्चिम रेलवे का जोनल वार्षिक अधिवेशन रेलवे स्टेडियम, बीकानेर में आयोजित हुआ जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के समस्त मण्डल, कारखाना, शाखाओं से हज़ारों डेलिगेट्स ने भाग लिया। अर्जुन राम मेघवाल विधि व न्याय राज्य मन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) व् संसदीय कार्य राज्यमंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया व प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी ने अतिथि विशेष के रूप में भाग लिया। अधिवेशन की अध्यक्षता बी एल बैरवा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की तथा रुपेश कुमार अपर मंडल रेल प्रबंधक व विकास अग्रवाल मुख्य कारखाना प्रबंधक ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।  जोनल वार्षिक अधिवेशन में एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्वी रेलवे के जोनल अध्यक्ष प्रेम चंद मुर्मू व अतिरिक्त महासचिव व दक्षिण पश्चिम रेलवे के जोनल सचिव एम् मोहन सहित अन्य जोनल रेलवे व उत्पादन इकाइयों के जोनल अध्यक्ष व जोनल सचिव ने भाग लेकर डेलीगेट्स को सम्बोधित किया। मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल ने उपस्थित जन समूह को भारतीय संविधान...

ब्लूम’ मदर एन्ड चाइल्ड विंग लॉन्च : मंगलम मेडिसिटी में महिला नेतृत्व का सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | 'ब्लूम’ मदर एन्ड चाइल्ड विंग लॉन्च के साथ मंगलम प्लस मेडिसिटी में शहर की 42 एमपावर्ड महिलाओं को "एम्पावरमेंट सम्मान " से नवाज़ा गया इस दौरान मदर एंड चाइल्ड विंग 'ब्लूम’ की प्रभारी डॉ. कनिका चौधरी ने बताया कि अस्पताल में नया मदर एंड चाइल्ड विंग " ब्लूम " शुरू किया जा रहा है। यह विंग मॉडर्न फैसिलिटीज़ के साथ माँ और बच्चे की बेहतर केयर पर फोकस करेगा, जिससे प्रेग्नेंसी से लेकर डिलीवरी और न्यूबॉर्न केयर तक, हर स्टेप पर सुरक्षित और क्वालिटी हेल्थ सर्विस उपलब्ध होगी। मंगलम प्लस मेडिसिटी और मंगलम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में "एम्पावरमेंट सम्मान " और “ वुमेन ऑफ़ स्ट्रेग्थ एंड ग्रेस ” इवेंट में महिलाओं की शक्ति, वेलनेस और लीडरशिप को सेलिब्रेट किया गया। कार्यक्रम की चीफ़ गेस्ट महिला एवं बालविकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने महिलाओं के "एम्पावरमेंट सम्मान " और "वुमन वेलनेस " पर ज़ोर देते हुए कहा कि समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब महिलाएँ स्ट्रॉन्ग, सुरक्षित और आत्मनिर्भर हों। उन्होंने कहा कि हर महिला को...