नेस्ट फाइन आर्ट्स अकादमी 10वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी 2025 का आयोजन
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : नेस्ट फाइन आर्ट्स अकादमी की *10वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी* 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक *ए.आई.एफ.ए.सी.एस. गैलरी, नई दिल्ली* में आयोजित की गई, जिसमें गाजियाबाद, नोएडा और रुद्रपुर शाखाओं के *100 से अधिक विद्यार्थियों* की कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गईं। प्रदर्शनी का शुभारंभ *प्रो. डॉ. मंजुला चतुर्वेदी, डीन – मानविकी संकाय एवं विभागाध्यक्ष ललित कला विभाग, काशी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा किया गया। उन्होंने प्रदर्शनी में प्रदर्शित विभिन्न शैलियों लैंडस्केप, पोर्ट्रेट, ऑयल, एक्रेलिक, पेस्टल और चारकोल माध्यम की विविधता की सराहना की। उन्होंने कहा कि *कला समर्पण, सूक्ष्म अवलोकन और निरंतर अभ्यास का क्षेत्र है तथा सृजनात्मक रूप से सोचना भी कला की प्रक्रिया का अभिन्न अंग है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन के हर चरण में पढ़ने, अध्ययन करने और सीखते रहने की प्रेरणा दी। संस्थापक *ब्रेजेश शर्मा* ने बताया कि पिछले 15 वर्षों में नेस्ट ने छात्रों को कला, शिक्षण, डिज़ाइन, विज्ञापन और प्रकाशन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सफल करियर की दिशा दी है और एक मजबूत मंच प्रदान किया है। मुख्य मार...