संदेश

अगस्त 23, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हैरी ठाकुर कास्टिंग डायरेक्टरऔर बतौर सिंगर फिल्मो मे कर रहें पर्दापण

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - टी.वी. जगत की मशहूर हस्ती कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोडूसर हैरी ठाकुर बॉलीवुड फिल्मो मे बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत कर रहे है। सिंगर के रूप मे यह इनकी शुरुआत है। इससे पहले भी हैरी ठाकुर बॉलीवुड मे कई सीरियल और मूवी मे कास्टिंग डायरेक्टर के रूप मे काम कर चुके है। हैरी ठाकुर एकता कपूर के प्रोडक्शन " बालाजी टेलीफिल्म्स" मे कास्टिंग हेड के रूप मे कई सीरियल " कसम तेरे प्यार की, कुमकुम भाग्य, नागिन, गुमराह, कुंडली भाग्य जैसे सीरियल की कास्टिंग कर चुके है।  हैरी ठाकुर क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया के भी कास्टिंग डायरेक्टर रह चुके है। हैरी ठाकुर ने घायल वन्स अगेन सनी देओल जी की मूवी और राजकुमार राव की मूवी न्यूटन,रागिनी एम .एम . एस. जैसी मूवी मे भी वर्क किया है । हैरी ठाकुर सिंगिंग लाइन मे इससे पहले जी म्यूजिक और B4U म्यूजिक और सारेगामा मे बतौर राइटर और प्रोडूसर सांग्स कर चुके है।

भाकियू लोकशक्ति संगठन को मज़बूत करने का वादा : महेश तंवर

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  नोएडा,भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की मीटिंग छलेरा बारात घर में हुई जिसकी अध्यक्षता संजय यादव व संचालन ओम प्रकाश गुर्जर ने किया । राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि सरकार व प्राधिकरण द्वारा किसान मज़दूरों पर हो रहे शोषण को लेकर नोएडा के कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा हुई व सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने संगठन को मज़बूत करने का वादा किया ।  संगठन की एक अहम ज़िम्मेदारी मज़बूत साथी महेश तंवर को नोएडा महानगर अध्यक्ष को सौंपी गई । जिसमें उसने व पूरी ईमानदारी से भाकियू लोकशक्ति संगठन को मज़बूत करने का वादा किया ।नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष महेश तंवर ने कहा कि जो मेरे शीर्ष नेतृत्व ने मेरे ऊपर विश्वास जताया है मैं उस पूरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा व संगठन को मज़बूत कर के पूरी निष्ठा समर्पण से किसानों व मज़दूरों की लड़ाई लड़ने का कार्य करूँगा ।  बैठक में ओमदत्त चौहान, डाक्टर रोहतास, सतपाल यादव, जोगेंद्र चपराना, राजकुमार मोनू, आनंद भाटी, हरेन्द्र बैसोया, रहीसुद्दीन, चरण सिंह चौहान, विजयपाल ...

कुंदन सिंह बने भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  छपरा : भाजपा युवा मोर्चा छपरा के 16 सदस्य का गठन जिला अध्यक्ष अखिलेश माझी के नेतृत्व में किया गया l युवमोर्चा सारण समर्थको में खुशी की लहर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अलग-अलग संगठनात्मक जिम्मेदारियां निभाने वाले कुंदन सिंह को छपरा पश्चिम के युवा मोर्चा जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है 116 तरैया विधानसभा क्षेत्र में उनकी सक्रियता को देखते हुए संगठन या महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंप है  उनकी नियुक्ति से समर्थकों में खुशी की लहर है राजनीतिक गलीयारों में कुंदन सिंह की सक्रियता देखकर जिम्मेदारी दी गई हैl सांसद जनार्दन सिंह सिग्रवाल जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह कोषाध्यक्ष संजीव मिश्रा जिला मंत्री कुंवर सोनू सिंह जिला मंत्री दिलीप राम राजीव सिंह अविनिस सिंह कृष्ण प्रताप आदि लोग बने

जागरूक नागरिक ही देश को आज के इस संकट से बचा सकते है-तुषार गांधी

चित्र
० आशा पटेल ०  पटना। 'बदलो बिहार, बनाओ नई सरकार' यात्रा के पांचवें दिन भारत के लोग के राष्ट्रीय संयोजक और महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने महात्मा गांधी की मसौढ़ी यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि यहां 1000 मुस्लिम परिवार रहते थे। उनमें से 25 परिवार ही बचे थे। बादशाह खान को गांधी जी ने यहां भेजा था। गांधी जी और बादशाह खान ने उस समय हिंदू- मुस्लिम एकता को लेकर जो काम किया, उसका प्रभाव आज भी बिहार में दिखलाई पड़ता है।  तुषार गांधी ने कहा कि आरएसएस 100 साल से नफरत का ज़हर फैलाने का काम कर रहा है जिसके चलते धर्म के आधार पर नागरिकों को बांटा गया है। जातियों का इस्तेमाल कर नेताओं ने उस बंटवारे को और ज्यादा गहरा किया है। अब जागृत नागरिक ही समाज और देश को इस संकट से बचा सकते हैं। उन्होंने बिहार के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वें सौहार्द, न्याय और लोकतंत्र बचाने के लिए वोट करें। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी ने कहा कि यह बहुत ही जरूरी है कि बिहार के हालत बदलें। उन्होंने कहा कि वोट चोर गद्दी पर बैठे हैं उनकी गद्दी छुड़वाना जरूरी है। इस अवसर पर किसान ...

SOAR कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली छात्रों को AI स्किल से किया रुबरु

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। विज्ञान और तकनीक की तेज़ी से बढ़ती इस दुनिया में भारत ने केवल बदलावों को देखने तक ही खुद को सीमित नहीं रखा है, बल्कि यह उसके अनुरूप काम करने और अपनी भावी पीढ़ी को इसके लिए तैयार करने के लिए नित नए कदम उठा रहा है। देश लगातार नए और भविष्योन्मुख कार्यक्रमों को आकार दे रहा है। यह आवश्यक भी है, क्योंकि तेजी से बदलती दुनिया में तकनीक हर रोज़ नई शक्ल ले रही है और हमारे जीवन को गहराई से प्रभावित कर रही है। आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) ने हमारे हर काम को गहराई से प्रभावित करना शुरू कर दिया है। मोबाइल ऐप से लेकर खेती-बाड़ी और दवा तक, हर जगह इसके प्रभाव को महसूस किया जा सकता है। ऐसे में, भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) द्वारा हाल में शुरू किये गए SOAR (स्किलिंग फॉर एआई रेडीनेस) कार्यक्रम इसके मजबूत इरादों और दूरदृष्टि को दर्शाती है। यह राष्ट्रीय पहल ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर महानगरों तक के सभी छात्रों (कक्षा 6 से 12) और शिक्षकों के बीच एआई साक्षरता (AI Literacy) को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखती है। इसका उद्देश्य है भारतीय युवाओं को सुरक्षित, एआई-संचा...

ऐसी कहानियां लिखें जो मनोरंजन करें: विपुल के.रावल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  भोपाल। सिनेमा की विभिन्‍न विधाओं में लिखने वाले लेखक देश को देखने और समझने के बाद ही अलग-अलग विषयों का समावेश कहानियों में करते हैं। हमारे देश में कहानियों और उनके विषयों की कोई कमी नहीं है। समाज में अलग-अलग दौर में फिल्‍मों की कहानियां कैसे लिखी गई हैं, इसे पिछले अनेक दशकों की फिल्‍मों को देखकर समझा जा सकता है। यह विचार माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍वविद्यालय के 'अभ्‍युदय' में 'रुस्‍तम' तथा 'इकबाल' जैसी फिल्‍मों के पटकथा लेखक विपुल के. रावल ने व्‍यक्‍त की।  रावल ने भारतीय फिल्म उद्योग और वैश्विक सिनेमा के विकास की यात्रा पर चर्चा करते हुए फिल्‍म लेखन के क्षेत्र में आ रहे महत्वपूर्ण बदलावों को रियल लाइफ से जुड़े विषयों की कहानियों के साथ प्रस्‍तुत करते हुए लेखन एवं तकनीक के अन्‍तरसम्‍बन्‍धों पर चर्चा की। वरिष्ठ पत्रकार अनंत विजय ने कहा कि फिल्मों की कहानियां हमारी भावनाएं ही होती हैं। अगर हम गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि सिनेमा की अधिकतर कहानियों में रामकथा की प्रेरणा होती है,  क्‍योंकि रामकथा हमारे मन में रची-बसी है। उन्‍हो...

पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड में चमकेगा फुटवियर-लेदर उद्योग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  लखनऊ । उत्तर प्रदेश फुटवियर, लेदर और नॉन-लेदर क्षेत्र विकास नीति 2025 का सबसे बड़ा फोकस प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों मध्यांचल, पूर्वांचल और बुंदेलखंड पर है। योगी सरकार ने इन इलाकों में उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए भूमि लागत अनुदान और पूंजीगत सब्सिडी में विशेष रियायतें दी हैं। इसका सीधा असर यहां के औद्योगिक विकास, रोजगार और निवेश पर पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट विजन है कि औद्योगिक विकास केवल पश्चिमी यूपी तक सीमित न रहे, बल्कि पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड भी देश-विदेश में औद्योगिक मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बनाएं।  नीति के तहत, स्टैंड अलोन फुटवियर, लेदर उत्पाद और मशीनरी इकाइयों को मध्यांचल, पूर्वांचल और बुंदेलखंड में 35% तक भूमि लागत अनुदान मिलेगा, जबकि पश्चिमांचल क्षेत्र में यह 25 प्रतिशत होगा। वहीं, मेगा एंकर यूनिट और क्लस्टर को इन क्षेत्रों में 80% तक भूमि लागत अनुदान का लाभ मिलेगा, पश्चिमांचल के लिए यह 75% होगा । यह लाभ विशेष रूप से इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इन इलाकों में उद्योगों की स्थापना की लागत अपेक्षाकृत अधिक मानी जाती है।  भूमि स...

इस ओणम पर खरीदें 24K डिजिटल गोल्ड सिर्फ ₹51 से शुरुआत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : सोने को पारंपरिक रूप से भारतीय घरों में बचत का सबसे पसंदीदा माध्यम माना गया है, जिसे त्योहारों पर खरीदा जाता है और पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया जाता है। ओणम, केरल का सबसे लोकप्रिय और बेसब्री से इंतजार किया जाने वाला त्योहार है। इसे सोना खरीदने का शुभ समय भी माना जाता है, जो समृद्धि, प्रचुरता और नई शुरुआत का प्रतीक है। इस ओणम, परिवार पेमेंट ऐप पर सिर्फ ₹51 से अपना डिजिटल गोल्ड सफर शुरू कर सकते हैं। सोना बीमित और ऑडिटेड वॉल्ट्स में सुरक्षित रूप से रखा जाता है, जिससे भौतिक स्टोरेज या लॉकर की ज़रूरत खत्म हो जाती है। भारत के सबसे विश्वसनीय पेमेंट ऐप के रूप में, पेमेंट गोल्ड शुद्धता, सुरक्षा और पारंपरिक सोने की खरीद से जुड़ी छिपी लागत जैसी आम चिंताओं का समाधान करता है। यह तुरंत खरीद के लिए 24K शुद्ध सोना उपलब्ध कराता है। दीर्घकालिक बचत को बढ़ावा देने के लिए, पेमेंट लचीले निवेश विकल्प प्रदान करता है जैसे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक योगदान।  कीमतें लाइव मार्केट रेट्स पर आधारित होती हैं और हर लेनदेन को डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रूप से दर्ज किया जाता है। जमा सोने ...

हिमालयी आपदा पर राष्ट्रीय गोष्ठी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : हिमालय पर्वत के पहाड़ अभी शैशव अवस्था में हैं,यदि इन संवेदनशील चोटियों का विदोहन इसी तरह से होगा,नदियों और गदेरों के प्राकृतिक मार्गों में अतिक्रमण के साथ निर्माण कार्य नहीं रुकेंगे और नववलित पर्वतों पर जेसीबी चलाकर राजमार्ग बनाए जाएंगे तो फिर इस मानवजनित आपदा का प्रकृति को दोष देना ठीक नहीं है,ये आपदाएं नहीं रुकेंगी। ये विचार दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में पर्वतीय लोक विकास समिति, हिमालयन रिसोर्सेस एन्हांस सोसाइटी,नई पहल नई सोच और उत्तराखंड उत्थान प्रयोगशाला द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हिमालयी आपदा पर केंद्रित राष्ट्रीय गोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रो.धनंजय जोशी ने व्यक्त किए। गोष्ठी की प्रमुख वक्ता वरिष्ठ पत्रकार और कवयित्री सुषमा जुगरान ध्यानी ने कहा कि उत्तराखंड में ये आपदा बादल फटने या जल प्लावन से नहीं बल्कि लगातार ग्लेशियर के पिघलने से हो रही हैं। छोटे घास फूंस के मकानों की जगह एक साथ उग आए बहुमंजिला सीमेंट के भवन और जहां शंख की ध्वनि के लिए भी मानक थे, वहां पर्यटन के नाम पर प्रकृति को चिढ़ाने का कार्य हो रहा है तो परिणाम यही होगा। प्रो.सूर्य प्र...