संदेश

जनवरी 7, 2026 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi तुर्कमान गेट फैज-ए-इलाही मस्जिद बुलडोजर एक्शन,भीड़ ने किया पथराव B...

चित्र

सच की खोज” 9 जनवरी को देशभर के 150 सिनेमाघरों में होगी रिलीज

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : फिल्म निर्माता सुवेंदु घोष द्वारा निर्देशित फीचर फिल्म “सच की खोज” की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन आईलीड ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर छात्रों, फिल्म प्रेमियों तथा फिल्म की क्रिएटिव टीम के सदस्यों ने भाग लिया। सच की खोज केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि परिवार, रिश्तों, नैतिक मूल्यों और प्रतिबद्धता पर आधारित एक भावनात्मक और विचारोत्तेजक सिनेमा अनुभव है। फिल्म में अभिनेता प्रदीप चोपड़ा ने सशक्त और मार्मिक अभिनय किया है, वहीं पूरी कास्ट ने अपने-अपने किरदारों में ईमानदारी और गहराई से जान फूंकी है। प्रदीप चोपड़ा दशकों से अपनी प्रभावशाली भूमिकाओं के माध्यम से दर्शकों को प्रेरित करते आए हैं। बिफोर यू डाई में काव्या के पिता और कुसुम का ब्याह में कुसुम के दादा जैसे यादगार किरदारों के बाद, वे सच की खोज में एक 75 वर्षीय आम आदमी की भूमिका में नज़र आते हैं एक ऐसा चरित्र, जो उसकी आंतरिक दुनिया, जीवन मूल्यों और भावनात्मक संघर्षों को उजागर करता है। फिल्म इस विचार को मजबूती से प्रस्तुत करती है कि सच में देरी हो सकती है, लेकिन उसे कभी मिटाया नहीं जा सकता। यह दर्श...

राजीविका एवं बयरफुट कॉलेज,तिलोनीया के मध्य “सोलर दीदी” प्रशिक्षण एवं आजीविका सशक्तिकरण हेतु एमओयू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) एवं Accept कॉलेज, तिलोनीया (अजमेर) के मध्य एक गैर-वित्तीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू नेहा गिरि, राज्य मिशन निदेशक, राजीविका एवं सौम्या किदाम्बी, निदेशक एवं सीईओ, बयरफुट कॉलेज (Social Work and Research Centre SWRC) के मध्य हुआ। यह कार्यक्रम श्रेया गुहा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस अवसर पर पुष्पा सत्यानी, सचिव, ग्रामीण विकास विभाग एवं प्रीती सिंह, परियोजना निदेशक (प्रशासन), राजीविका भी उपस्थित रहीं। साथ ही राज्य परियोजना प्रबंधक एवं राजीविका के अधिकारीगण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।  इस समझौते का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को “सोलर दीदी” के रूप में प्रशिक्षित कर उन्हें समुदाय-स्तरीय सौर मरम्मत एवं अनुरक्षण तकनीशियन के रूप में सशक्त बनाना है। इस पहल के अंतर्गत राजीविका के स्वयं सहायता समूह नेटवर्क से महिलाओं को बयरफुट कॉलेज, तिलोनीया में 40 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कक्षा-आधारित शिक्षण के साथ-स...

राजस्थान में स्टार्टअप हेतु ईकोसिस्टम विकसित कर रही सरकार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्तमान सदी में मानवता के लिए एक नया कोड-एक नई भाषा लिख रहा है। उन्होंने एआई को प्रदेश की विकास यात्रा का महत्वपूर्ण घटक बताते हुए कहा कि इसके विवेकपूर्ण उपयोग से सरकार ई-गवर्नेंस और डिजिटल समावेशन को और अधिक व्यापक एवं जन केन्द्रित बना रही है। मुख्यमंत्री ने जयपुर के जेईसीसी में आयोजित राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026 के उद्घाटन सत्र को कहा कि एआई स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि सहित अनेक क्षेत्रों में परिवर्तन लाकर लोगों के जीवन को बेहतर बना रहा है और विकसित भारत एवं विकसित राजस्थान के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने उद्यमियों, निवेशकों और युवाओं को एआई के उभरते क्षेत्र में सहभागी बनने के लिए राजस्थान में आमंत्रित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में तकनीक और स्टार्टअप के सशक्त इकोसिस्टम के निर्माण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। राज्य सरकार द्वारा लाई गई एआई-एमएल पॉलिसी से एआई सिस्टम अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष और निजता-संरक्षण के प्रति जवाबदेह बनेंगे। इस नीति से सार्वजनिक...

हैकाथॉन में डेवलपर्स ने सुझाए रोजगार समस्याओं के समाधान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 में एआई हैकाथॉन का समापन हुआ। हैकाथॉन का उद्देश्य एआई आधारित स्केलेबल एवं सतत् समाधानों को प्रोत्साहन देना रहा। प्रतिभागियों ने सुशासन, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, रोजगार सुरक्षा एवं डिजिटल ट्रस्ट जैसे विषयों पर नवाचार मॉडल प्रस्तुत किए। हैकाथॉन में राजस्थान के स्टार्टअप्स के साथ सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के कार्मिकों ने भी हिस्सा लिया। यह पहला मौका है, जब सरकारी कार्मिकों को समस्याओं के समाधान हेतु एआई आधारित नवाचार विकसित करने का मंच प्रदान किया गया। हैकाथॉन के विजेता में श्रेणी ए में ब्रेनबॉक्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि एडूबिल्ड टेक को द्वितीय और अगुकोन एआई को तृतीय स्थान मिला। श्रेणी बी में प्लिंक माइंड ने प्रथम स्थान , पीपल लैब्स एआई ने द्वितीय स्थान और वंशिव फुल स्टैक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रेणी सी में सर्वियल स्फीयर को प्रथम स्थान मिला, टीम जेनोनाइट द्वितीय स्थान पर रही तथा कोडेक्स को तृतीय स्थान मिला। श्रेणी डी में सिक्योर स्टैक सॉल्यूशंस ने प्रथम स्थान, ऑक्टोपाइडर ने द्वितीय और नियोविट्ट...