संदेश

अप्रैल 15, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टीरा के साथ मिलकर इंडी वाइल्ड और फॉक्सटेल ने लॉन्च किए नए लिप एसेंशियल्स

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : भारत के दो ब्यूटी ब्रांड्स इंडी वाइल्ड और फॉक्सटेल ने अपने नवीनतम लिप केयर प्रोडक्ट्स को देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल के ब्यूटी डेस्टिनेशन ‘टीरा’ के साथ लॉन्च किया। ये एक्सक्लूसिव रूप से सिर्फ टीरा पर उपलब्ध होंगे। यह साझेदारी टीरा के उस विज़न का हिस्सा है, जो नवाचार को बढ़ावा देता है और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैयार किए गए हाई-परफ़ॉर्मेंस ब्यूटी उत्पादों को देशभर में पहुंचाता है। ये दोनों शानदार उत्पाद सिर्फ टीरा पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों के ज़रिए उपलब्ध हैं! इंडी वाइल्ड का ड्यूई लिप ट्रीटमेंट ‘कैफ़ीन एडिक्ट’ अगर आप कॉफ़ी के शौकीन हैं, तो अब आपका लिप केयर भी उसी फ़्लेवर में होगा! इंडी वाइल्ड, गहरा कॉफ़ी-ब्राउन लिप टिंट ‘कैफ़ीन एडिक्ट’ लेकर आया है, जो आपके होठों को नमी, पोषण और स्टाइल तीनों देगा। इसमें मौजूद पेप्टाइड्स, हायल्यूरॉनिक एसिड, कमल के फूल का अर्क और पौष्टिक बटर, होंठों को गहराई से मॉइस्चराइज़ करते हैं और उनकी सुरक्षा करते हैं। इसका ग्लॉसी ड्यूई फिनिश और हल्की-सी कॉफ़ी की खुशबू इसे और भी खास बनाती है। यह टिंट बिल्डेबल है...

कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिये बलिदान और त्याग किये : डोटासरा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. मथुरादास माथुर की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, जयपुर पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी तथा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान पर संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी  सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस विधायक, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी तथा कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सम्मिलित हुये। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देते हुये संगोष्ठी में कहा कि आज पूरे देश में एक ही चर्चा है कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाये गये संविधान पर सवाल उठाये जा रहे हैं क्योंकि आज देश में ऐसे लोग सत्ता में काबिज हैं जिनकी सोच एवं विचारधारा इस प्रकार की रही कि उन्होंने न तो महात्मा गॉंधी के विचारों को माना और ना ...

डॉ.भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती द्वारका में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । द्वारका सेक्टर-7 स्थित आंबेडकर भवन में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती समारोह आयोजित की गई। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोलंकी ने डॉ. आंबेडकर के सामाजिक योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "डॉ. आंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं थे, बल्कि वे सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के प्रबल समर्थक थे। उनका मानना था कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाता है।" सोलंकी ने आगे कहा, “बाबा साहब का जीवन मानवता के उत्थान के लिए समर्पित था। उन्होंने दलित, शोषित और वंचित वर्गों के अधिकारों की आवाज बुलंद की और उन्हें सामाजिक समानता दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका प्रसिद्ध संदेश 'शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो' आज भी प्रासंगिक है और समाज के लिए प...