टीरा के साथ मिलकर इंडी वाइल्ड और फॉक्सटेल ने लॉन्च किए नए लिप एसेंशियल्स
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : भारत के दो ब्यूटी ब्रांड्स इंडी वाइल्ड और फॉक्सटेल ने अपने नवीनतम लिप केयर प्रोडक्ट्स को देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल के ब्यूटी डेस्टिनेशन ‘टीरा’ के साथ लॉन्च किया। ये एक्सक्लूसिव रूप से सिर्फ टीरा पर उपलब्ध होंगे। यह साझेदारी टीरा के उस विज़न का हिस्सा है, जो नवाचार को बढ़ावा देता है और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैयार किए गए हाई-परफ़ॉर्मेंस ब्यूटी उत्पादों को देशभर में पहुंचाता है। ये दोनों शानदार उत्पाद सिर्फ टीरा पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों के ज़रिए उपलब्ध हैं! इंडी वाइल्ड का ड्यूई लिप ट्रीटमेंट ‘कैफ़ीन एडिक्ट’ अगर आप कॉफ़ी के शौकीन हैं, तो अब आपका लिप केयर भी उसी फ़्लेवर में होगा! इंडी वाइल्ड, गहरा कॉफ़ी-ब्राउन लिप टिंट ‘कैफ़ीन एडिक्ट’ लेकर आया है, जो आपके होठों को नमी, पोषण और स्टाइल तीनों देगा। इसमें मौजूद पेप्टाइड्स, हायल्यूरॉनिक एसिड, कमल के फूल का अर्क और पौष्टिक बटर, होंठों को गहराई से मॉइस्चराइज़ करते हैं और उनकी सुरक्षा करते हैं। इसका ग्लॉसी ड्यूई फिनिश और हल्की-सी कॉफ़ी की खुशबू इसे और भी खास बनाती है। यह टिंट बिल्डेबल है...