संदेश

दिसंबर 3, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025’ में खनिज क्षेत्र और खनिज की संभावनाओं पर होगी चर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, राजस्थान सरकार 10 दिसंबर को जयपुर के JECC में आयोजित ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025’ के दौरान खनिज क्षेत्र पर विशेष सत्र का आयोजन करने जा रही है। ‘अनलॉकिग राजस्थान्स क्रिटिकल मिनरल पोटेंशियल फॉर आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर आयोजित इस सत्र में विभिन्न उद्योगों से जुड़े विशेषज्ञ शामिल होंगे और देश के औद्योगिक विकास तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए विभिन्न रणनीतिक लक्ष्यों की प्राप्ति में राजस्थान की खनिज संपदा के बेहतर उपयोग के बारे में विमर्श करेंगे। इस सत्र में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के डायरेक्टर संजय सिंह राजस्थान के क्रिटिकल मिनरल्स के बारे में, इस क्षेत्र में राज्य की भूगर्भीय क्षमता और हाल के समय में की गयी नई खोजों के बारे में जानकारी देंगे और खनन क्षेत्र के एक्सप्लोरेशन में उभर रहे नए अवसरों के बारे में भी चर्चा करेंगे। आईआईटी हैदराबाद के डायरेक्टर डॉ. बी.एस. मूर्ति धातुओं (मेटल्स) के मामले में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए उद्योगों, सरकार और अकादमिक क्षेत्र के बीच आपसी सहयोग और साझेदारी के महत्व पर अपने विचार रखेंगे।  इन तीनों क्षेत्रों के बीच ...

एमजी सलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर में मिलेगी लग्ज़री मॉडल एम 9 और एमजी साईबर्सटर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने एमजी सलेक्ट के साथ नए युग की ऑटोमोटिव लग्ज़री पेश करते हुए जयपुर में अपना नया एक्सपीरियंस सेंटर शुरू किया है। ‘रिइमेजिनिंग लग्ज़री’ के सिद्धांत पर आधारित एमजी सलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर्स में बेहतरीन सेंसोरियल अनुभव के साथ व्यक्तिगत सेवाएं प्रदान की जाती हैं। यहाँ भारत में कार खरीदने वालों को नए युग की लग्ज़री, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के साथ प्रतिष्ठित उत्पाद श्रृंखला उपलब्ध होगी। आर्ट गैलरी की स्पेशियल अभिव्यक्ति से प्रेरित, एमजी सलेक्ट एक्सपीरियंस सेंटर्स को बेहतरीन, मटमैले और अनंत सफेद स्पेस में डिज़ाईन किया गया है हर शोरूम एक अलौकिक स्पेस का आभास देता है। यहाँ पर एक्सक्लुसिविटी पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस वास्तुकला के केंद्र में कार को रखा गया है, जिससे कार खरीदने वालों को शानदार अनुभव प्राप्त होता है। अनुराग मेहरोत्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने कहा, ‘‘एमजी साईबर्सटर और एमजी एम 9 को मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया से हम बहुत उत्साहित हैं। जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया लग्ज़री ईवी सेगमेंट में दूसरा सबसे बड़ा ब्रा...