संदेश

अगस्त 29, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांग्रेस सदैव किसानों,गरीबों के दुःख में उनके साथ खड़ी है : गोविन्द सिंह डोटासरा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। बून्दी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित किसान ललकार सभा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित किसानों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए  प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि बून्दी जिले से तीन सीटों पर कांग्रेस विधायकों को चुन कर विधानसभा भेजने वाले अन्नदाता किसान आज प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में दुःख एवं तकलीफ का सामना कर रहे है जिस कारण बून्दी में आयोजित यह किसान ललकार सभा के माध्यम से सरकार को चेतावनी देने का कार्य किया गया है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता में किसानों का हित है लेकिन जो सरकार प्रदेश में चल रही है उसकी योजनाओं के केन्द्र में किसानों का हित नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने किसानों का राज्य सहकारी बैंकों का ऋण माफ किया था लेकिन भाजपा के नेता द...

दवा इंडिया राजस्थान में हेल्थकेयर की डिलीवरी प्रणाली को तेजी से बदल रहा है

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जेनेरिक फार्मेसी रिटेल चेन दवा इंडिया (Zota Healthcare Ltd) ने राजस्थान में कंपनी ने न सिर्फ राज्य में अपने रिटेल विस्तार की घोषणा की, बल्कि ई-कॉमर्स सेवाओं और लास्ट-माइल डिलीवरी नेटवर्क की शुरुआत भी की, जो देश में हेल्थकेयर की डिलीवरी प्रणाली को तेजी से बदल रहा है। इस रणनीतिक कदम का उद्देश्य उत्पादों तक आसान पहुँच सुनिश्चित करना, विकास के नए अवसर खोलना और ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करना है। राजस्थान के 15 से अधिक शहरों में 70 से ज्यादा स्टोर संचालित कर रही दवा इंडिया अब राज्य के फार्मा रिटेल परिदृश्य में शीर्ष तीन कंपनियों में शामिल हो गई है। कंपनी का ओम्नीचैनल अप्रोच और मजबूत डिजिटल ढाँचा इसे सबसे अलग बनाता है। वर्तमान में दवा इंडिया 15 से अधिक राज्यों, 50+ शहरों और 5,000 से अधिक पिन कोड्स में सेवाएँ दे रही है, साथ ही 60 मिनट में दवाइयाँ और वेलनेस प्रोडक्ट्स पहुँचाने की गारंटी देती है। जयपुर, कोटा और उदयपुर जैसे शहरों में लास्ट-माइल डिलीवरी से गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ और वेलनेस उत्पाद शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों के घरों तक एक घंटे में पहुँचाए जा रहे हैं। इससे द...