मकर संक्रांति के अवसर पर सातों संभागों में आयोजित हुआ पतंगोत्सव
० आशा पटेल ० जयपुर । राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से पहली बार राज्य के सातों संभागों में पतंगोत्सव 2026 का आयोजन किया गया। पर्यटन विभाग और स्थानीय प्रशासन के सयुंक्त तत्वाधान में प्रदेश के सातों संभाग जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर और भरतपुर में एक साथ काईट फेस्टिवल आयोजित किया गया। जयपुर में जल महल की पाल पर हुए मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने पतंग उड़ाकर एवं रंगीन गुब्बारे हवा में छोड़कर उत्सव का शुभारंभ किया। जयपुर वासियों और देसी- विदेशी सैलानियों की उपस्थिति में राजस्थान की लोक संस्कृति, पर्यटन और परंपराओं भव्य स्वरूप नज़र आया। जिसमें सभी पतंगबाजी के साथ लोक कलाओं का भी भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में लंगा गायन (भंवर खान, बाड़मेर), कालबेलिया नृत्य (भवानी नाथ समूह, जयपुर), मयूर नृत्य (अशोक कुमार शर्मा, नागौर), गैर नृत्य (भंवर लाल जाट, चित्तौड़गढ़), भपंग वादन (हरीश, बालोतरा), चंग धमाल (धर्मेन्द्र सिंह राजपुरोहित), ढोलक व कच्ची घोड़ी नृत्य (बनवारी लाल जाट, दौसा), पद दंगल (प्रेम मी...