संदेश
अप्रैल 27, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में मनाएगी ईएसए डे
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० मुंबई : मुंबई इंडियंस का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला मुकाबला 'एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल' (ईएसए) पहल को समर्पित होगा। रिलायंस फाउंडेशन की इस प्रमुख सामाजिक पहल के अंतर्गत इस वर्ष 19,000 बच्चे, जिनमें 200 दिव्यांग बच्चे भी शामिल हैं, पहली बार किसी लाइव मैच का अनुभव लेंगे और अपनी पसंदीदा टीम का उत्साहवर्धन करेंगे। मुंबई इंडियंस टीम को संबोधित करते हुए रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी ने कहा, “यह हमारे लिए बेहद खास मैच है। ये बच्चे सालों से इस दिन का इंतज़ार करते हैं। आप उनके लिए प्रेरणा बन सकते हैं।” उन्होंने एक भावुक अनुभव साझा करते हुए कहा, “एक बच्ची ने मुझसे कहा था कि वह केक अपने भाई के लिए बचा रही है, क्योंकि उसने कभी केक नहीं खाया। ऐसे क्षण हमें इन बच्चों का साथ देने और उनके सपनों को उड़ान देने के लिए प्रेरित करते हैं।”2010 में शुरू हुई ईएसए पहल का उद्देश्य हर बच्चे को शिक्षा और खेल के माध्यम से अवसर प्रदान करना है। यह मैच सिर्फ क्रिकेट का नहीं, बल्कि समावेशन, आशा और प्रेरणा का उत्सव है।