संदेश
जून 29, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
घुमक्कड़ समाज द्वारा जयपुर में होगा सरकार का महा-बहिष्कार आंदोलन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । डीएनटी संघर्ष समिति द्वारा जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में एक जुलाई के आंदोलन से पूर्व एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई । जिसमें लालजी राईका अध्यक्ष राष्ट्रीय पशुपालक संघ एवं डीएनटी संघर्ष समिति और रतन नाथ कालबेलिया, प्रदेशाध्यक्ष विमुक्त, घुमंतू अर्ध घुमंतू जाति परिषद ने संबोधित किया . इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष लालजी राईका और रतन नाथ ने बताया कि हमने सरकार के सामने विमुक्त, घुमंतू ,और अर्ध घुमंतू ( डीएनटी) के विकास के लिए और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए दस माँगे रखी गई है । ये सभी माँगे इन समाजों के विकास के लिए गठित रेनके आयोग और इदाते आयोग की सिफारिशों के अनुरूप हैं । डीएनटी की सरकारी लिस्ट में क़रीब 32 समाज हैं लेकिन कुल 50 से अधिक डीएनटी समाज हैं जिनकी राजस्थान में कुल जनसंख्या 1.23 करोड़ यानि राजस्थान की जनसंख्या का 15% है । आजादी से लेकर अभी तक इन समाजों को प्रशासन, राजनीति , व्यवसाय आदि में कोई भागीदारी नहीं दी गई । इन समाजों के पास घर नहीं है , घर हैं तो पट्टे नहीं है । घुमंतू समाजों के लिए अलग से शिक्षा की व्यवस्था नहीं है और ना ही अलग से ...
11 वर्ष शासन के हो गए लेकिन देश के लिए क्या किया यह भाजपा बता नहीं सकती
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर । कांग्रेस पार्टी द्वारा जोधपुर में ‘‘संविधान बचाओ रैली’’ आयोजित हुई जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एआईसीसी के सचिव व सहप्रभारी ऋत्विक मकवाना सहित पार्टी के विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद व सांसद प्रत्याशी, पार्टी पदाधिकारी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि विगत् तीन माह में जिस प्रकार से सभी ने मिलकर संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत् संगठन को मजबूत करने में अपना योगदान प्रदान किया है और आज धरातल पर आज एक मजबूत संगठन खड़ा हो सका है उसके लिए सभी उपस्थित कांग्रेसजन धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि संगठन सशक्तिकरण का कार्य होने के पश्चात् अब समय है कि केन्द्र सरकार में जिस प्रकार 11 वर्षों में जनविरोधी निर्णय किए है विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने, सरकारी कार्यक्रमों में भी कांग्रेस को कोसने के कार्य हुए। राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त...
जस के बीटूबी शो में 4 से 6 जुलाई तक सजेगा रत्नों एवं जड़ाऊ गहनों का संसार
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | जस के छठे बीटूबी शो में 4 से 6 जुलाई तक रत्नों एवं जड़ाऊ गहनों का आयोजन सीतापुरा स्थित Novotel Jaipur Convention Center में सजेगा। जस शो देश के सबसे बड़े B2B (BUSINESS TO BUSINESS) शो में से एक है। यह ग्लोबल ज्वैलरी ट्रेड में JAS-2025 अतर्राष्ट्रीय स्तर का शीर्ष प्लैटफॉर्म है, जहां जयपुर के ज्वैलर्स और व्यवसायी अपनी ज्वैलरी के साथ Precious and Semi-Precious Colour Stone का प्रदर्शन करने वाले है। एग्जीबिटर्स और Pan India से आने वाले ट्रेड बायर्स की डिमांड पर इसे 2021 से B2B का स्वरूप दिया गया है । एग्जीबिटर्स को अपने ट्रेड बायर्स के साथ नेटवर्किंग के लिए बेहतर माहौल और ज्यादा समय मिल पाया। इसके बाद लगातार B2B फॉर्मेट पर यह सफल छठा शो है। इस वर्ष जस शो को MSME में रजिस्टर्ड किया गया है। असोसिएशन के अध्यक्ष आलोक सौखिया ने बताया कि जस का उद्घाटन 4 जुलाई को C K Venkataraman, एमडी टाइटन (Tanishq) एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। इसमें उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, जल संसाधन मंत्री सुरेश राव...
सीए भी कर सकते हैं मनी लांड्रिंग के मामलों में पैरवी : जस्टिस मनीष भंडारी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | सीए सम्मेलन टेक्सकॉन- 2025 'अमृत' का आरआईसी में आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए )अपीलेट ट्रिब्यूनल के चेयरमैन जस्टिस एम एन भंडारी ने किया। इस मौके पर इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के सदस्य मनीष बोरड, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक महेंद्र डोहारे , कॉन्फ्रेंस चेयरमैन सीए ओपी अग्रवाल, कॉन्फ्रेंस डायरेक्टर सीए गौतम शर्मा, सीए आरपी विजय, सीए सतीश गुप्ता, सीए शैलेंद्र अग्रवाल के साथ साथ कर सलाहकार संघ के सदस्यों ने भाग लिया। अपने संबोधन में जस्टिस भंडारी ने कहा कि क्रिमिनल मामलों में जैसे सबूत आवश्यक होते हैं, उसी तरह आर्थिक मामलों में बेगुनाही के लिए दस्तावेज आवश्यक होते हैं। पीएमएलए के तहत बेनामी संपत्ति, नारकोटिक्स के मामलों में पैरवी के लिए एलएलबी की डिग्री होना आवश्यक नहीं है, सीए प्रोफेशनल भी पैरवी कर सकते हैं। पीएमएलए से संबंधित मामलों में सीए और एडवोकेट जैसे प्रोफेशन की ओर से सुझाए गए साक्ष्य और दस्तावेजों के आधार पर ही जस्टिस फैसले लेते हैं। टीसीए अध्यक्ष सीए पवन गोयल और सचिव सीए सुनील गोगरा, उपाध्...
नारायणा संस्थान का एजुकेटर एनरिचमेंट प्रोग्राम सेंट् एन्सेलम्स में
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | नारायणा जयपुर ने अपने नारायणा स्कूल एजुकेटर एनरिचमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत जयपुर के घाटगेट स्थित ज्ञानदीप भवन में शिक्षक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। स्कूली शिक्षकों को प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिकोण से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ज्ञानदीप एजुकेशन सोसाइटी के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सेंट एंसेल्म्स नॉर्थ सिटी के प्राचार्य फादर थॉमस मणिपरम्बिल ने बदलते शैक्षणिक परिदृश्य में शिक्षकों के सतत विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर आशीष अरोड़ा (मुख्य शैक्षणिक अधिकारी, नारायणा एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस) व अनुजा अरोड़ा (अकादमिक प्रमुख, फाउंडेशन विभाग, नारायणा) ने कहा कि शिक्षक को नवीनतम प्रतियोगी रुझानों और राष्ट्रीय शैक्षणिक सुधारों से अवगत होना आवश्यक है।