संदेश

अप्रैल 17, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

IIT मंडी के छात्र स्पेन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिजिक्स लीग में लेंगे हिस्सा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मंडी : IIT मंडी के भौतिकी स्कूल के M.Sc. फिजिक्स 2023 के छात्र – अनीत कौर, भावना, कुमार आशीष और भानु प्रताप सिंह – को PLANCKS 2025 (Physics League Across Numerous Countries for Kick-ass Students) में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है। यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 1 से 5 मई तक स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होगी, जिसकी मेज़बानी ऑटोनोमस यूनिवर्सिटी ऑफ बार्सिलोना (UAB) कर रही है। देशभर के 41 टीमों के बीच हुए कठोर राष्ट्रीय चयन प्रक्रिया में IISc, IITs और IISERs जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों ने भाग लिया। तीन टीमें पूरे भारत से चयनित की गई हैं, जिनमें IIT मंडी की यह टीम एकमात्र IIT है जो इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गई है। इन छात्रों ने Indian Young Physicists League (IYPL) 2025 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। अब वे न केवल IIT मंडी बल्कि पूरे भारत का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे। यह प्रतियोगिता 25 से अधिक देशों के प्रतिभाशाली अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों को एक साथ लाती है। IIT मंडी के स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेज़ की चेयरपर्सन डॉ. बिंदु...

समग्रसेवा संघ द्वारा आयोजित लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान का चिंतन शिविर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। लोकतांत्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान का 3-दिवसीय सहचिन्तन शिविर एक संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ। सहचिन्तन शिविर के संयोजक प्रो आनंद कुमार ने बताया कि चिंतन शिविर में इस अभियान से जुड़े सह भागियों द्वारा व्यक्त विचारों और लिए गये फैसलों ने एक बार फिर समता, स्वतंत्रता और आर्थिक-सांस्कृतिक - राजनीतिक - पर्यावरणीय न्याय आधारित लोकतांत्रिक नागरिक निर्माण, समाज निर्माण और राष्ट्रनिर्माण के अभियान को जारी रखने की तीव्र तत्परता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि इस सहचिंतन ने भारतीय समाज के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करनेवाले निरंकुश साम्प्रदायिक हमलों के जवाब में रचनात्मक दृष्टि के साथ छह केन्द्रित पहलकदमियों को आकार दिया है। शिविर में सभी वक्ताओं का मानना था कि सांप्रदायिकता और तानाशाही विरोधी कार्यसमूह, असुरक्षित समुदाय विषयक कार्यसमूह, बेरोजगारी और युवा कार्यसमूह, लोकतांत्रिक सुधार कार्य समूह, शिक्षा और स्वास्थ्य कार्यसमूह, पर्यावरण और प्रकृतिजीवी कार्य समूह, , सहमना संवाद और सहयोग कार्य समूह बना कर चर्चा की गई। अरुण मंथन ने बताया कि इस सहचिन्तन शिविर ने लोकतांत्रिक राष्ट...

आज दुनिया हस्तशिल्प और हस्तनिर्मित उत्पादों को अपना रही है : केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह

चित्र
० आशा पटेल ०  नयी दिल्ली | हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा आयोजित 59वें आईएचजीएफ दिल्ली मेले का केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने उद्घाटन किया। यह मेला 16 से 19 अप्रैल तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान मंत्री गिरिराज सिंह प्रदर्शनी हॉल में शिरकत कर रहे सहभागियों से बात की । उन्होंने कहा कि वो वैश्विक स्तर पर सराहे जाने वाले इस मंच का हिस्सा बन कर गौरवान्वित हैं, जो भारत की समृद्ध हस्तशिल्प परंपरा का उत्सव मनाता है और साथ ही उन्होंने इस मेले को एक प्रमुख सोर्सिंग गंतव्य बनाने और दुनिया भर के खरीदारों, डिजाइनरों और उद्योग जगत के दिग्गजों को आकर्षित करने वाले मेले के रूप में बदलने के लिए ईपीसीएच को बधाई दी।  गिरिराज सिंह ने कहा, "आज, दुनिया हस्तशिल्प और हस्तनिर्मित उत्पादों को अपना रही है, जो कि शिल्प के प्रत्येक उत्पाद में छिपे हुनर, अनुभव और मेहनत को सच्चा सम्मान देना है। हाल ही में एक एक्सपो के दौरान, एक अमेरिकी व्यवसायी ने हमें आश्वस्त किया कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद इन उत्पादों की मांग बनी र...

अमेरिका द्वारा भारत से आयातित ज्वेलरी पर 10% टैरिफ चुनौती के साथ अवसर भी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन का मानना है कि 2023-24 में भारत के कुल जेम्स व ज्वैलरी निर्यात में अमेरिका का हिस्सा लगभग 30.42 % (लगभग 9.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर ) था। रंगीन रत्नों के कुल निर्यात में अमेरिका का हिस्सा लगभग 23.57 % ही है। अतः यह माना जा सकता है कि भारत अपने निर्यात में पूर्णतया अमेरिका पर निर्भर नहीं है। ज्वेलर्स का मानना है कि चीन, श्रीलंका और थाईलैंड पर भारत से अधिक टैरिफ लगाये जाने की संभावना हैं, जिससे भारत को प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिल सकता है। ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक सोखियां का कहना है कि चूँकि अमेरिका द्वारा यह 10 % टैरिफ़ 90 दिनों के लिए है और इसी दौरान भारत और अमेरिका की सरकारों के बीच वार्तालाप के माध्यम से ट्रेड डील फाइनल होनी है जो कि दोनों ओर के अत्यंत सकारात्मक संबंधों के चलते दोनों पक्षों के हित में होने की पूरी संभावना है अतः इस समय इस विषय पर कोई भी निश्चित टिप्पणी करना बेमानी है। ज्वैलर्स से अनुरोध है कि इस विषय में किसी भी नकारात्मक विचार पर ध्यान ना दे कर पूरी सकारात्मकता बनाये रखें । ज्वेलर्स एसोसिएशन के मानद मंत्री ...

नैशनल हेराल्ड में केवल भ्रष्टाचार ही नहीं हुआ आमानत में खयानत का भी मामला है : वीरेन्द्र सचदेवा

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की नेशनल हेराल्ड चार्जशीट पर कांग्रेस का दिल्ली एवं अन्य शहरों में प्रदर्शन कुछ ऐसा है, मानो चोर मचाये शोर। कांग्रेस नेताओं ने पहले चोरी की पर जब फंस गये तो बजाए कानूनी लड़ाई इमानदारी से लड़ने के सम्बंधित मुकदमे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।  नैशनल हेराल्ड मामले की चार्जशीट एक व्यक्ति द्वारा कांग्रेस के ही सत्ताकाल में दायर यचिका का पटाक्षेप है कोई प्रतिशोध की कार्यवाई नहीं है। यदि यह मामला कमजोर रहा होता, झूठा होता या प्रतिशोध की कार्यवाई होता तो 2012 मे केस दायर होने से 2014 के मध्य तक देश में गांधी परिवार का राज था इन्होने तब ही केस खत्म करवा लिया होता।   वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की कांग्रेस के प्रथम परिवार की प्रतिनिधि सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी जिस कानूनी शिकंजे में घिरे हैं वह उनके खुद के लालच का परिणाम है। गांधी परिवारजन और उनके सहयोगी आज अगर जमानत पर हैं और शीघ्र उन्हें पी.एम.एल.ए. के गम्भीर मामले में भी जमानत लेनी पड़ सकती है तो यह भाजपा सरकार के किसी दबाव का परिणाम नही...

जब कोई पैसा या संपत्ति स्थानांतरित नहीं हुई है,तो मनी लॉन्ड्रिंग कैसे हुई : कांग्रेस

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली, कांग्रेस पार्टी ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया और कहा कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को डराने व जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है। ईडी की इस गलत कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित किए, जिनमें लाखों लोगों ने भाग लेकर अपना समर्थन दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार पंडित नेहरू जी ने आजादी से पूर्व शुरू किया था, जो आजादी के बाद से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। कांग्रेस पार्टी ने इसे कर्ज देकर चलाया। उन्होंने पूछा कि इसमें भ्रष्टाचार कहां है। उन्होंने कहा, अब मोदी सरकार का कहना है कि कर्ज लेकर इसे चलाना गलत है। सच्चाई ये है कि भाजपा सिर्फ विपक्ष को डराना चाहती है, वो कानून के खिलाफ जाकर काम कर रही है। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश और राज्यसभा सांसद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी में ईडी की कार्रवाई को कानून का मजाक बताते हुए इसे ...

कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर झूठे मुकदमें दर्ज किये जा रहे हैं : डोटासरा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। केन्द्र सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से अपनी शक्तियों का दुरूपयोग कर मनमाने तरीके से संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने हेतु लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर कार्यवाही करने तथा ईडी द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाये मनमाने तरीके से केन्द्र सरकार के ईशारे पर ऐतिहासिक नेशनल हेराल्ड की सम्पत्तियों को जप्त करने तथा यूपीए चेयरपरसन सोनिया गॉंधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गॉंधी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्ज शीट प्रस्तुत करने के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया गया। विरोध-प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस पार्टी के विधायक, विधायक प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि ...