मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के पीतमपुरा में नए शो-रूम का बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने किया उद्घाटन
० इम्तियाज़ अहमद ० नयी दिल्ली : मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने वैशाली एन्क्लेव, पीतमपुरा में अपना शोरूम खोला। इस तरह मलाबार ने दिल्ली में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया है। पीतमपुरा का शोरूम एनएसपी से स्थानांतरित कर वैशाली एन्क्लेव में खोला गया है। तीन मंजिलों और 9500 वर्ग फुट में फैले शोरूम में पहले की तुलना में अधिक जगह और कार पार्किंग की सुविधा के साथ उपलब्ध है । शोरूम का उद्घाटन जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता और ब्रांड एमबैस्डर अनिल कपूर ने किया। इस शोरूम को इस प्रकार डिजाइन किया गया है जिससे यहां विश्वस्तरीय खरीदारी अनुभव मिलेगा। इस शोरूम में विभिन्न डिजाइन और स्टाइल की ज्वेलरी का एक शानदार कलेक्शन मौजूद है। इस शो-रूम का उद्घाटन मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और ब्रांड एंबेसडर अनिल कपूर ने किया। शो-रूम को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है, जहाँ विविध डिज़ाइनों और शैलियों में उत्कृष्ट आभूषणों की मनमोहक श्रृंखला प्रदर्शित की गई है। इस अवसर पर मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रबंध निदेशक (इंडिया ऑपरेशंस) ओ. एशर, हेड – रिटेल ऑपरेशंस (रेस्ट ऑफ इंडिया) पी. के. सिराज...