संदेश
सितंबर 21, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
भजनलाल के "पूजा महोत्सव" में एप्पल और ओप्पो के नए मॉडल ने ग्राहकों को आकर्षित किया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाता : प्रतिष्ठित प्रीमियम रिटेल भजनलाल कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड ने अपने सभी शोरूम और ऑनलाइन पोर्टल www.bhajanlal.in पर भव्य पूजा महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आईफोन 17 सीरीज़ नवीनतम एप्पल वॉच और एयरपॉड्स प्रो 3 का अनावरण किया गया। साथ ही, ओप्पो का आकर्षक एफ 31 मॉडल भी पेश किया गया, जो तकनीक, आकांक्षा और उत्सव का एक खूबसूरत मिश्रण है। लॉन्च का मुख्य आकर्षण रहा एप्पल का शानदार नया लाइन-अप, स्लीक आईफोन एयर, जिसकी कीमत ₹1,19,900 से शुरू होती है, जो मिडनाइट, स्टारलाईट और ब्लू रंग में 512 जीबी तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध है; जीवंत आईफोन 17, जिसकी कीमत ₹82,900 से शुरू होती है, जो ब्लू, पिंक, येलो और ब्लैक रंग में 512 जीबी तक उपलब्ध है; पूरी तरह से प्रोफेशनल आईफोन17 प्रो, जिसकी कीमत ₹1,34,900 से शुरू होती है, जो नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम में 1 टीबी तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध है; और शानदार आईफोन17 प्रो मैक्स, एप्पल का अब तक का सबसे शक्तिशाली निर्माण, जिसकी कीमत ₹1,49,900 से शुरू होती है और इसमें 2 टीबी तक स्टोरेज है। इन फ़ोनों के स...
गीतांजली हॉस्पिटल का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नया कीर्तिमान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | गीतांजली हॉस्पिटल जयपुर ने बनाया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नया कीर्तिमान, मोनोपोर्टल एंडोस्कोपिक डिस्केक्टॉमी द्वारा सबसे कम उम्र के सीइएस मरीज का किया सफल उपचार। गीतांजली हॉस्पिटल, जयपुर ने इतिहास रचते हुए भारत और एशिया में सबसे कम उम्र के कौडा इक्वाइना सिंड्रोम सीइएस से पीड़ित बच्चे का सफल इलाज मोनोपोर्टल एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी द्वारा किया है। इस उपलब्धि को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मान्यता मिली है। यह सर्जरी करने वाले डॉ. धीरज विश्वकर्मा सहायक प्रोफेसर , न्यूरोसर्जरी, गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जयपुर ने बताया कि उन्होंने 11 वर्षीय अलवर निवासी बच्चे पर यह सर्जरी की है । उन्होंने बताया कि बच्चे को गंभीर कमर दर्द, पेशाब रोकने की समस्या और चलने में परेशानी थी। जांच में पता चला कि उसे लम्बर डिस्क हर्नियेशन के साथ सीइएस है, जो बच्चों में बेहद दुर्लभ वैश्विक स्तर पर 3% से भी कम होता है। डॉ. विश्वकर्मा ने एक 8 मिमी के छोटे चीरे से मिनिमली इनवेसिव तकनीक अपनाई। इस प्रक्रिया स...
केंद्रीय विधालय साैडखांड का वार्षिक समाराेह सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के साथ संपन्न
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० उत्तराखंड : केंद्रीय विधालय साैडखांड का वार्षिक समाराेह सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के साथ संपन्न लंबगांव पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सौड़खांड का वार्षिक समाराेह सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के साथ संपन्न हाे गया समाराेह मे छात्र छात्राआें के सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की धूम रही केंद्रीय विधालय साैडखांड मे आयाेजित वार्षिक समाराेह के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट, आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व चार्टेड अकाउंटेंट राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने दीप प्रज्वलित कर किया विधालय के सर्वागीण विकास के लिए हम सबकाे आगे आना चाहिए इस अवसर पर उन्होने विद्यालय की स्थापना से जुड़ी तमाम स्मृतियों को ताज़ा करते हुए विद्यालय के लिए जमीन देने वाले सभी दानी दाताओं का आभार जताया .इस माैके पर सीए राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने कुडी के प्रधान सुरेश रावत व साैड के प्रधान नीलकंठ व्यास काे शाॅल आेढाकर सम्मानित किया कार्यक्रम के विशिष्ट दिनेश व्यास, राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पँवार, प्रधानाचार्य दिवाकर प्रसाद पैन्यूली, सौड़ प्रधान नीलकंठ व्यासआदि ने अपने अपने विचार रखे आैर विधालय हित मे अपना भ...
उत्तराखंड की 1952 की प्राचीन रामलीला महोत्सव कलश यात्रा से शुभारंभ
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० उत्तराखंड की "श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून " द्वारा उत्तराखंड की प्राचीन व गढ़वाल की ऐतिहासिक राजधानी पुरानी टिहरी की प्राचीन रामलीला को टिहरी के जलमग्न होने के बाद देहरादून में पुर्नजीवित करने का संकल्प लिया और इस वर्ष देहरादून के " श्री गुरुनानक मैदान, रेसकोर्स " में ' भव्य रामलीला महोत्सव ' का मंचन शारदीय नवरात्रों में 22 से 03 अक्टूबर तक किया जाएगा। उत्तराखंड की 1952 की ऐतिहासिक धरोहर का प्राचीन हनुमान मंदिर घंटाघर से रामलीला महोत्सव की कलश यात्रा 2025 का शुभारंभ हुआ। श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में कलश यात्रा में सम्मानित मातृ शक्ति क्षेत्रवासियों व रामलीला के समिति के सदस्यों ने प्राचीन हनुमान मंदिर घंटाघर में को नमन कर पलटन बाजार से राजा रोड, प्रिंस चौक, त्यागी रोड होते हुए श्री गुरु नानक मैदान रेस कोर्स तक भव्य यात्रा का कार्यक्रम हुआ। यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां व वाद्य मंत्रों का संगम देखने को मिला। कलश यात्रा में गढ़वाल के प्राचीन वाद्य यंत्...