संदेश

सितंबर 28, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

EPCH भारतीय हस्तशिल्प प्रदर्शन उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो में आकर्षित हुए खरीदार

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली | हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित तीसरे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2025 के अवसर पर अपने विषयगत मंडप का अनावरण किया और इसका उद्घाटन दीपक कुमार (आईएएस), अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त और सीईओ, यूपीईआईडीए, उत्तर प्रदेश सरकार ने किया । इस अवसर पर ईपीसीएच के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना; ईपीसीएच के महानिदेशक की भूमिका में मुख्य संरक्षक और आईईएमएल के अध्यक्ष  डॉ. राकेश कुमार; ईपीसीएच के मुख्य संयोजक और सदस्य सीओए अवधेश अग्रवाल; ईपीसीएच के सीओए सदस्य राज कुमार मल्होत्रा; कारीगर सोसायटी के संरक्षक नजमुल इस्लाम, मुरादाबाद; ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर. के. वर्मा; अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक राजेश रावत, ईपीसीएच के सदस्य निर्यातक और हस्तशिल्प कारीगरों की उपस्थिति रही । इस अवसर, ईपीसीएच के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने कहा, "यूपीआईटीएस में ईपीसीएच थीमैटिक पैवेलियन के उद्घाटन के लिए दीपक कुमार की उपस्थिति से हम गौरवान्वित हैं । यूपीआईटीएस तेज़ी से एक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार के रूप में विकसित हुआ है, जो मुरादाबाद, स...

विश्व मानक दिवस पर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स द्वारा हुआ स्टैंडर्ड्स कार्निवल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने विश्व मानक दिवस के अवसर पर एस.के.आई.टी. कॉलेज, जयपुर में स्टैंडर्ड्स कार्निवल का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों एवं विभिन्न हितधारकों के बीच गुणवत्ता एवं मानकीकरण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस कार्निवल में राजस्थान से 45 से अधिक शीर्ष उद्योगों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने बीआईएस प्रमाणित उत्पाद प्रदर्शित किए। कार्यक्रम के दौरान लाइव प्रोडक्ट डेमोन्स्ट्रेशन तथा लाइव टेस्टिंग सेशन आयोजित किए गए। कार्यक्रम से 5000 से अधिक छात्रों ने प्रत्यक्ष रूप से लाभ लिया, जिन्हें मानकीकरण और गुणवत्ता की गहराई से जानकारी प्राप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वी.के. सिंह, आईपीएस, ए.डी.जी.पी., एस.टी.एफ. एवं एस.ओ.जी., राजस्थान सरकार ने संबोधन में मानकीकरण को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताते हुए कहा कि गुणवत्ता अपनाना न केवल उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करता है बल्कि यह भारतीय उद्योगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भी मजबूती प्रदान करता है।  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डी.आर. मेघवाल, सचिव, लोक निर्माण विभाग, राजस...

बेंक ऑफ़ बड़ोदा को मिली आईआईबीएक्स ट्रेडिंग क्लियरिंग सदस्यता

चित्र
० आशा पटेल ०  गांधीनगर |  बैंक ऑफ़ बड़ौदा को गिफ़्ट सिटी में इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज आईएफएससी लिमिटेड (आईआईबीएक्स) पर ट्रेडिंग-सह-क्लियरिंग सदस्य के रूप में कार्य करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) से अनुमोदन मिल गया है । एक टीसीएम के रूप में बैंक द्वारा ट्रेडिंग सौदे निष्पादित करने, क्लियर करने और निपटान करने का कार्य किया जाएगा, जिससे भारत के बुलियन बाजार में लिक्विडिटी और दक्षता को बढ़ावा मिलेगा। गिफ़्ट आईएफएससी के शुरुआती सदस्यों में से एक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा की अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग इकाई (आईबीयू) की गिफ़्ट सिटी में व्यापक उपस्थिति है जो ट्रेजरी, ट्रेड फायनांस और कैपिटल मार्केट परिचालन देखती है। आईबीयू अब बुलियन ट्रेडिंग के लिए भी एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर श्री ललित त्यागी, कार्यपालक निदेशक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने कहा, "बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत के बुलियन बाजार को एक पारदर्शी,  कुशल और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने योग्य प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने और वैश्विक बुलियन ट्रेड के क्षेत्र में एक अग्रणी बाजार निर्माता बनन...

स्वास्थ्य जागरूकता की ओर कदम : पूर्णिमा विश्वविद्यालय में ‘Just Ask! खुल के पूछो’ पोस्टर का विमोचन”

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर: पूर्णिमा विश्वविद्यालय में “Just Ask! खुल के पूछो” पोस्टर का विमोचन किया गया, जो युवाओं को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों के प्रति जागरूक करने की नई पहल है। यूएनएफपीए द्वारा विकसित यह एआई-आधारित चैटबॉट किशोरों और युवाओं को सही व भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराकर उन्हें सुरक्षित, आत्मविश्वासी और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस पहल का आयोजन लोक संवाद संस्थान और सेकोडेकॉन द्वारा यूएनएफपीए राजस्थान के सहयोग से 8 अक्टूबर, 2025 को पूर्णिमा विश्वविद्यालय में किया जाएगा। इस अवसर पर एक इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित होगा, जिसमें छात्र-छात्राओं को सीधे इस डिजिटल टूल का अनुभव करने और अपने प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा। पोस्टर विमोचन समारोह में प्रो. मंजरी राय, प्रो-प्रेसिडेंट, पूर्णिमा विश्वविद्यालय; प्रो. संजीव भानावत; डॉ. आस्था सक्सेना; और कल्याण सिंह कोठारी, सचिव, लोक संवाद संस्थान उपस्थित रहे।

नन्ही परी

चित्र
० मुहम्मद  नासिर ०  गोदी मे खेलती हुई नन्ही सी इक परी युं बन गई है जान मेरी जिस के बिन कभी मै रहना चाहूँ रह ना सकूँ उसके बिन मुझे लगता कि जिंदगी मेरी बे जान हो गई नन्ही परी तु केसे मेरी जान हो गई। हर सम्त गूंजती हैं तेरी मुस्कुराहटें दिन रात बड रही हैं मेरे घर की रोनखें। तो रोती है तो लगता कलेजा मेरा कटे ये दिल अजीब दर्द मे तेरे तड़प पड़े। तेरी अदाओं में मेरी जन्नत है बस रही दुनिया की हर खुशी मेरे हमराह चल रही।