संदेश

मई 11, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अभिकल्प द्वारा हास्य नाटक रस मलाई का मंचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली। दिल्ली की नाट्य संस्था अभिकल्प द्वारा हास्य नाटक रस मलाई का मंचन अक्षरा सभागार नई दिल्ली में किया गया। भावना बलसावर द्वारा लिखित पति पत्नी की नोक झोंक और एक झूठ को छिपाने के लिए कई झूठ बोलने से उत्पन्न हास्य परिस्थितियों को इस नाटक में दर्शाया गया है जिसने दर्शकों हसां हसां कर लोटपोट कर दिया। बाबू भाई, अर्चना कुमारी, इशा अंसारी, डा. मोहन कुमार, मनोज हैरी एवं पिंकी गौतम की मंच अदाकारी ने समां बांध दिया। राजेश कुमार बैक स्टेज व प्रेम भारती गीतकार का सहयोग भी उल्लेखनीय रहा। नाटक का निर्देशन दीपक गुरनाणी ने किया था।

मणिपाल हाॅस्पिटल जयपुर में मदर्स डे एवम ल्यूपस डे के अवसर पर हैल्थ टाॅक शो का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : मणिपाल हाॅस्प्टिल व क्वींस ऑफ जयपुर एवं नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान व सपनाज ड्रीम्स चेरिटेबल ट्रस्ट के सयुक्त तत्वावधान में एक हेल्थ टॉक शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के बारे में जागरूक करना था। मणिपाल हाॅस्प्टिल के डाॅ. अखिल गोयल गठिया रोग चिकित्सक व डॉ नेहा गोदारा, डॉ मनीषा गुप्ता स्त्री एवं प्रसुति रोग चिकित्सक ने महिलाओं के स्वास्थ्य समस्याओं व उनके समाधान के बारे में बताया व कहा की थोडा बहुत जीवनषैली में बदलाव करके महिलायें इन सबसे छुटकारा पा सकती है। डाॅ. अखिल गोयल ने बताया की महिलाओं में ल्यूपस की बिमारी बहुत होती है, जो की आगे चलकर भयानक रुप ले सकती है। किन्तु जागरुक रहने से इसको प्रारम्भ में ही दूर किया जा सकता है। क्वींस क्लब ऑफ जयपुर की निदेशक रितु दवे ने बताया कि इस टॉक शो का मकसद महिलाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधान के प्रति जागरूक करना रहा। मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के डायरेक्टर रंजन ठाकुर ने उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ...

भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र ने शुरू किया ‘ओरल कैंसर से बचाव के लिए जागरुकता अभियान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र ने मर्क स्पेशलिटीज के साथ मिलकर समय पर और प्रभावी पहल करते हुए हैश टैग Act Against Oral Cancer के साथ “ओरल कैंसर से बचाव के लिए दो मिनट की जाॅच अभियान शुरू किया। डॉ. अजय बापना, निदेशक और एचओडी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग भगवान महावीर कैंसर हाॅस्पिटल ने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी प्रयास का उद्देश्य लोगों को दर्पण का उपयोग करके त्वरित स्व-जांच करने के लिए प्रोत्साहित करके मौखिक कैंसर के मामलों में हो रहीं खतरनाक वृद्धि को कम करना है।  जो लगभग सभी के लिए हमेशा उपलब्ध होते हैं। विशेषज्ञों ने आमजन से मुंह में सफेद या लाल धब्बे, ठीक न होने वाले अल्सर या अस्पष्टीकृत रक्तस्राव, लगातार सूजन या आवाज में बदलाव जैसे चेतावनी संकेतों पर ध्यान देने का आग्रह किया। त्वरित दर्पण जांच के माध्यम से प्रारंभिक पहचान समय पर उपचार और छूटे हुए अवसर के बीच अंतर ला सकती है। दर्पणों को जागरूकता के उपकरण में बदलकर, विशेषज्ञ आमजन को केवल दो मिनट में अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने के लिए सशक्त बना रहे हैं क्योंकि प्रारंभिक कार्रवाई स...