संदेश

जुलाई 5, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गोदरेज ग्रुप ने लॉन्च किया HDH वेव 5 कलेक्शन घरों के लिए लक्ज़री डोर हैंडल्स

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस व्यवसाय ने HDH वेव 5 लॉन्च की। यह भारत में तेजी से बढ़ रहे डिज़ाइन-प्रेमी उपभोक्ताओं के लिए 100% पीतल से निर्मित डेकोरेटिव हैंडल्स की एक उन्नत श्रृंखला है। डिज़ाइन, प्रेसिजन इंजीनियरिंग और टिकाऊपन के मिशन के साथ, HDH वेव 5 कलेक्शन में चार आधुनिक हैंडल डिज़ाइन शामिल हैं HDH 20, 21, 22 और 23, जिनमें से प्रत्येक को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय डिज़ाइन मूवमेंट्स जैसे नियो लग्ज़री, अर्बन शीक, यूरो और मॉडर्न मिनिमलिज़्म से प्रेरणा मिली है। यह रेंज जिसे घरों, होटलों, कार्यस्थलों और हॉस्पिटैलिटी स्थलों के प्रीमियम इंटीरियर के लिए तैयार किया गया है। ये हैंडल्स पूरी तरह ठोस पीतल से बनाए गए हैं। हैंडल और रोज़ (बेस प्लेट) दोनों, जो असाधारण मजबूती प्रदान करते हैं। इन्हें 1 लाख से अधिक ऑपरेशन्स, जंग प्रतिरोध और सॉल्वेंट ड्यूरेबिलिटी के लिए परीक्षण किया गया है। साथ ही, इन पर 5 साल की वारंटी दी गई है, जिससे यह सुंदरता और प्रदर्शन का एक आदर्श मेल बन जाते हैं। ₹4,900 से शुरू, HDH वेव 5 रेंज गोदरेज की प्रीमियम ...

देहरादून-बद्रीनाथ हाईवे पर जियो नेटवर्क सबसे मजबूत–ट्राई

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  देहरादून : भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा कराए गए ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) परिणामों के अनुसार रिलायंस जियो नेटवर्क ने देहरादून-बद्रीनाथ हाईवे पर शानदार प्रदर्शन किया है। देहरादून-बद्रीनाथ हाईवे का अधिकतर हिस्सा, उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा मार्ग में शामिल है। इस हाईवे पर 325 किलोमीटर में ड्राइव-टेस्ट किया गया। जिसमें कॉल कनेक्ट रेट, डेटा डाउनलोड स्पीड, कॉल ड्रॉप रेट जैसे सभी मानदंडों पर जियो अव्वल रहा। देहरादून से बद्रीनाथ राजमार्ग के साथ मुरादाबाद शहर को भी टेस्ट में शामिल किया गया था, दूरसंचार के नजरिए से दोनों क्षेत्र यूपी पश्चिम सर्किल का हिस्सा हैं। जियो नेटवर्क पर कॉल कनेक्ट होने की सफलता दर 98.77 फीसदी रही। यानी जितनी भी कॉल जियो नेटवर्क पर लगाई गईं, उनमें से 98.77% कॉल कनेक्ट हो गईं। जबकि अन्य कंपनियां 98 प्रतिशत का बेंचमार्क छूने में नाकामयाब रही। एयरटेल की कॉल कनेक्ट होने की सफलता 96.34% तो वोडाफोन आइडिया की 92.93 प्रतिशत रही। बीएसएनएल 78.44% के साथ चौथे नंबर पर रही।  ट्राई द्वार रियल टाइम में किए गए ड्राइव टेस्ट के मुताब...

जेईसीसी में रत्न आभूषणों का संसार शुभारंभ किया उपमुख्‍यमंत्री दिया कुमारी ने

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | ज्वैलर्स एसोसिएशन के शो जस- 2025 का उद्घाटन उपमुख्‍यमंत्री दिया कुमारी ने किया। उद्घाटन समारोह के मुख्‍य अतिथि टाइटन (तनिष्‍क ) के एमडी सीके वेंकटरमन थे। ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष आलोक सोंखिया, उपाध्‍यक्ष राजू मंगोड़ीवाला, महासचिव नीरज लूणावत, जस के संयोजक अशोक माहेश्वरी ने दोनों अतिथियों का स्‍वागत किया। दिया कुमारी ने कहा कि रत्न और आभूषण उद्योग न केवल राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कलात्मकता का प्रतीक है, बल्कि यह राज्य की अर्थव्यवस्था का एक मजबूत स्तंभ भी है। जयपुर के रत्न व्यवसाय की विश्वभर में पहचान है और यह लाखों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहे है। उन्होंने कहा कि जयपुर को आभूषण निर्माण और डिजाइनिंग का वैश्विक केंद्र बनाने का श्रेय महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय को जाता है। जिन्होंने दूर-दूर से कुशल कारीगरों को आमंत्रित कर गुलाबी नगरी को रत्न एवं आभूषण की राजधानी के रूप में स्थापित किया। जस- 2025 के माध्यम से राज्य के व्यापार, पर्यटन और एमएसएमई सेक्टर को भी नई दिशा मिल रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर का ज्वेलरी ...

11 आवासनियों के सामूहिक विवाह में आशीर्वाद देने पहुंचे मुख्यमंत्री

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन जरूरतमंदों का सहारा बन रहे हैं। ऐसे आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं।  शर्मा राज्य महिला सदन, सांगानेर में सामूहिक विवाह सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन हमारी सरकार की सामाजिक समावेशन और महिला सशक्तिकरण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह आयोजन सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित बेटियों के लिए एक नया सवेरा है। इससे उन्हें सम्मान, स्नेह और आत्मनिर्भरता की राह मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सामूहिक विवाह के बाद 1900 से अधिक युवकों ने यहां की बेटियों से विवाह के लिए आवेदन किया था। इनमें से 11 योग्य युवकों का चयन किया गया, जो आज हमारी लाड़लियों के जीवनसाथी बने हैं। यह चयन प्रक्रिया पारदर्शी रही, इसमें बेटियों के सम्मान और पसंद को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।  शर्मा ने कहा कि ...

EPCH इंडिया एक्सपो सेंटर में फैशन ज्वेलर व एक्सेसरीज शो मे खरीदारों की भारी भीड़

चित्र
० आशा पटेल ०  ग्रेटर नोएडा । इंडिया एक्सपो सेंटर में  में   4  से  6  जुलाई   तक   आयोजित भारतीय फैशन ज्वैलरी एवं एक्सेसरीज शो (आईएफजेएएस) के 19वें संस्करण का उद्घाटन हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने किया। इस अवसर पर ईपीसीएच के महानिदेशक की भूमिका में मुख्य संरक्षक और आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, ईपीसीएच के उपाध्यक्ष सागर मेहता, आईएफजेएएस 2025 के अध्यक्ष जे. पी. सिंह और आईएफजेएएस 2025 - के उपाध्यक्ष मोहम्मद रईस की भी उपस्थिति रही। इस अवसर पर ईपीसीएच की प्रशासन समिति के सदस्य राज कुमार मल्होत्रा, रवि के पासी, अवधेश अग्रवाल, प्रदीप मुछाला, सिमरनदीप सिंह कोहली लेखराज माहेश्वरी और प्रिंस मलिक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर के वर्मा और ईपीसीएच के अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक राजेश रावत, के साथ ही बड़ी संख्या में प्रदर्शक, प्रतिभागी व्यापारिक सदस्य मौजूद रहे। ईपीसीएच के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने इस बात पर जोर दिया कि यह शो फैशन ज्वैलरी और फैशन एक्सेसरीज के कारोबारियों के लिए अपनी पहचान ब...