संदेश

जून 22, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग के लिए उत्तर प्रदेश में ट्रायल के लिए स्लॉट्स पंजीकरण शुरू

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   लखनऊ : एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग के आगामी ट्रायल्स के लिए पंजीकरण को लेकर लखनऊ समेत मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी और कानपुर जैसे अन्य शहरों से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया देखने को मिली है। स्थानीय खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए प्रबंधन ने ट्रायल्स के दिनों में और स्लॉट्स बढ़ाने का निर्णय लिया है और अब नए पंजीकरण भी स्वीकार किए जा रहे हैं। 8 जुलाई से गोरखपुर के एनईआर रेलवे ग्राउंड में शुरू हो रहे ये ट्रायल्स, स्थानीय खिलाड़ियों के लिए एक अनोखा अवसर हैं जहां वे एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग के उद्घाटन सीजन में भाग लेने का मौका पा सकते हैं।  इस वर्ष की शुरुआत में नोएडा में लांच की गई ईवीसीएल, स्थानीय प्रतिभाओं को देशी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ खेलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करती है। यह ट्रायल उन अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो कभी मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, आर. पी. सिंह और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों की तरह उत्तर प्रदेश में अवसर की तलाश में थे। ईवीसीएल लीग कमिश्नर प्रवीण कुमार ने कहा “...

द इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल ऑडिटर्स कलकत्ता चैप्टर ने जॉइंट ऑडिट कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : द इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल ऑडिटर्स (आईआईए) के कलकत्ता चैप्टर ने अपने वार्षिक कार्यक्रम "जॉइंट ऑडिट कॉन्क्लेव 2025" का आयोजन किया। इस का विषय था “इंटरनल ऑडिट: परिवर्तनों को अपनाना और लचीलापन विकसित करना” इसका नेतृत्व चैप्टर के प्रेसिडेंट कल्लोल मित्रा ने किया।  इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारत की एडिशनल डेप्युटी कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया, श्रीमती यशोधरा रे चौधरी द्वारा हुआ। डेप्युटी डायरेक्टर सीएजी ऑफ इंडिया एस. शिवकुमार, ने भी उद्घाटन सत्र की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर एक स्मारिका भी विमोचन किया गया जिसमें प्रतिष्ठित पेशेवर विशेषज्ञों के लेख शामिल थे। इसका संपादन पूर्व अध्यक्ष एवं बीओजी सदस्य सुमन चौधरी द्वारा किया गया। भारत के तीन प्रमुख पेशेवर संस्थान द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई), और द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) के गणमान्य प्रतिनिधियों ने इस कॉन्क्लेव में भाग लिया। आईसीएआई, आईसीएमएआई और आईसीएसआई के रीजनल कौंसिल्स के चेयरपर्...

नाटक "ताज महल का टेंडर" बच्चों द्वारा प्रस्तुति

चित्र
० संवाददाता द्वारा ० नयी सिक्की : साहित्य कला परिषद् द्वारा पुरुस्कृत अजय शुक्ला द्वारा लिखित नाटक ताज महल का टेंडर को बच्चो द्वारा दिल्ली के श्रीराम सेंटर मंडी हाउस में पेश किया गया। ग्रीष्मकालीन बाल नाट्य कार्यशाला में तैयार इस नाटक को सिंधी बाल उत्सव के अन्तर्गत सिंधी अकादमी द्वारा खानपुर क्षेत्र के सिंधी बच्चों ने बड़ी खूबसूरती से पेश किया। भष्ट्राचार पर आधारित इस नाटक को बच्चों ने आधे घंटे में सभी मुद्दो को प्रभावी ढंग से पेश किया।  इस नाटक में प्रमुख रूप से यह दर्शाया गया कि अगर बादशाह को आज ताजमहल बनवाना पड़े तो क्या होगा, एक बादशाह भी भष्ट्राचार और सरकारी तंत्र के जाल में उलझ कर रह जाएगा। इस नाटक का निर्देशन दीपक गुरनानी द्वारा किया गया था संयोजक रेखा कुमारी थी। बच्चे जिन्होंने इस नाटक में भाग लिया वो है, रोशनी कालड़ा, जीया, अवनी, चांदनी वधवा, चांदनी कालड़ा, हंसिका, मंतिका, भारती, अक्षरा, गुरप्रीत, रिमझिम, गुनगुन, सोनाक्षी, यश, जीवन, कृष्ण बजाज, कृष्ण चोधरा, दक्ष, सोयम, दिक्षा, सोनाक्षी किंगरानी व निर्मल। पार्श्व मंच मे थे नृत्य शोभा नारंग, मंच सज्जा उर्वशी गुरनानी, कॉस्ट्य...

मुकेश ज्वाला की ई‑वेस्ट से बनी योगमुद्राओं की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रही चर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जयपुर के कलाकार मुकेश ज्वाला द्वारा ई-वेस्ट ( पुराने कंप्यूटरों, मदरबोर्ड्स, तारों व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ) से निर्मित अनेक योग-कलाकृतियाँ चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ये कलाकृतियाँ न केवल उच्च कलात्मकता दर्शाती हैं, बल्कि सूक्ष्म संदेशन , योग, पुनर्चक्रण और स्वास्थ्य को भी जन-जन तक पहुंचाती हैं। कलाकृतियों का परिचय मुकेश बताते हैं कि मेरे दिमाग में ई‑वेस्ट की रचनात्मकता को पुनर्योजना करने की एक विशेष कल्पना थी | बस फिर क्या था मुकेश ज्वाला ने पुराने सीपीयू बॉडी, मदरबोर्ड्स, स्मृति चिप्स और कंप्यूटर के आंतरिक हिस्सों को योग मुद्रा, ध्यान मुद्रा और मानव ऊर्जा चक्रों की आकृति प्रदान करते हुए कला के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता पैदा की है। मुकेश ने बताया की इनमें 10‑15 फीट ऊँची स्थलों पर स्थापित प्रतिमाएँ शामिल हैं - “Manasvi” और “Tapasvi” (12.5‑फीट), SBI के दिल्ली मुख्यालय पर प्रदर्शित है जिन्हें 400+ कंप्यूटरों और 2,000+ मदरबोर्ड्स का पुन: उपयोग कर बनाया गया। दरअसल कोरोना के बाद योग का महत्व सोचते हुए महामारी के समय में य...

तीज उत्सव और शिल्पग्राम के जरिए पर्यटन को मिलेगा सांस्कृतिक विस्तार : दिया कुमारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान सरकार पर्यटन को नई दिशा देने और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करने की तैयारियों में जुट गई है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शासन सचिवालय में पर्यटन विभाग से जुड़े विभिन्न विषयों की उच्चस्तरीय समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष तीज महोत्सव को दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में और अधिक भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा, ताकि इसकी सांस्कृतिक छटा देश-दुनिया तक पहुंचे। साथ ही, शिल्पग्राम के पुनर्विकास के लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिसमें कलाकारों को केंद्रीय भूमिका दी जाए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “राजस्थान की संस्कृति, कला और विरासत राज्य की पहचान हैं। पर्यटन विकास के साथ-साथ हमें सांस्कृतिक संरक्षण पर समान रूप से ध्यान देना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़कर रखा जा सके।”उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जवाहर कला केन्द्र परिसर स्थित शिल्पग्राम को एक जीवंत सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाए, जहां स्थानीय व पारंपरिक कलाकारों ...

स्वर्गीय हरिशंकर सिंघानिया की जन्मतिथि पर जेके लक्ष्मी सीमेंट का रक्तदान शिविर

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर :  स्वर्गीय हरिशंकर सिंघानिया की 92वी जन्म तिथि पर जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जेके लक्ष्मी सीमेंट एवं उदयपुर सीमेंट के कर्मचारियों ने रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान किया। इस मौके पर जेके लक्ष्मी सीमेंट राजस्थान के स्टेट सेल्स हैड चंचल श्रीवास्तव ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। उदयपुर सीमेंट के स्टेट सेल्स हैड अमित कुमार, एच आर निखिल सिंह, ब्रांडिंग इंचार्ज गौरव शर्मा उपस्थित रहे। गौरव शर्मा ने बताया कि हर वर्ष स्वर्गीय हरिशंकर सिंघानिया की जन्मतिथि पर समूह के देशभर के कार्यलयों एवं संयत्रो पर रक्तदान शिविर का आयोजन होता है इसी क्रम में जयपुर स्थित एपेक्स मॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

पुलिस,प्रशासन,और सरकार विपक्ष के लोगों को टारगेट करेगी तो इसके अच्छे परिणाम नहीं आयेगे : सचिन पायलट

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पिछले दिनों राजधानी में आंदोलन कर रहे थे लोग जिस नौजवान डॉक्टर की मृत्यु हुई उसके बाद उनके परिजन और तमाम साथी न्याय की मांग कर रहे थे। मुझे लगता है कि बहुत देर सरकार ने कर दी। बहुत पहले वार्तालाव करके समाधान निकालते तो समाधान हो जाता । अब जाकर मामले को सुलझाया गया है और कारवाई करी सरकार ने परिवारजनों को संतुष्ट किया है । लेकिन यह बहुत लंबा समय लगा। वो अगर इसको काफी पहले कर देते लोगों में आक्रोश नहीं होता । नौजवानों को पीडा नहीं होती ।  धूप में बारिश में लोग लगभग एक हफ्ते तक यहां बैठे रहे । सरकार यदि थोड़ी संवेदनशीलता पहले दिखाती तो यह नौबत यहां तक नहीं पहुंचती । उसके बाद आज जो कारवाई देखा हमने लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है। कांग्रेस नेताओ को हमारे विधायक को। यह बहुत गलत है इस प्रकार द्वेषपूर्ण भावना से कारवाई नहीं करनी चाहिए। हर जनप्रतिनिधि कोई आंदोलन करता है धरना देता है। तो उसको अधिकार है । लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर व्यक्ति को संविधान यह छूट देता है कि अपनी बात को रखे । मुझे लगता नहीं कि किसी ने जान बुझकर ...

फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा उत्तराखंड में पंकज मेसोंन का प्रेसीडेंट पद पर चयन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून : फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल के पुनर्गठन के साथ ही अखिल भारतीय कार्यकारिणी ने उत्तराखंड राज्य मे “फेडरैशन के प्रतिनिधित्व” के लिए उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष के रूप मे पंकज मेंसोन को नियुक्त किया। फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल ( सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत पंजीकृत), समस्त भारत के कारोबारियों के विभिन्न संगठनों की एक शीर्ष संस्था है । इसका एकमात्र उदेश्य देशभर के विभिन्न व्यापारी संगठनो को एक छत के नीचे लाना है ताकि सामूहिक शक्ति से व्यापारीक हितों की रक्षा की जा सके। अब “फेडरैशन” उत्तराखंड राज्य के व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं के हित में संस्थागत प्रतिबद्धता से कार्य करने के लिए उत्तराखंड में अध्यक्ष के रूप पंकज मेंसोन की नियुक्ति के साथ ही जिला इकाइयों के गठन के शरुआत करने वाली है। राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष ने बताया कि “फेडरेशन” के राष्ट्रीय शीर्ष पदाधिकारी पूर्णकालिक राष्ट्रीय प्रेसीडेंट सुशील पोद्दार व राष्ट्रीय महासचिव आर के गौड़ द्वारा  पंकज मेंसोन के राज्य के...

एसीटी फाइबरनेट ने ग्राहकों को ‘प्राइम लाइट’ के लिए अमेज़न प्राइम से की साझेदारी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : वायर्ड इंटरनेट सेवा प्रदाता एसीटी फाइबरनेट ने अमेज़न प्राइम के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग के तहत नए ‘प्राइम लाइट’ प्लान्स लॉन्च किए गए हैं, जो ग्राहकों को बेहतरीन मूल्य और अनुभव प्रदान करेंगे। इस नए प्लान के ज़रिए ग्राहक हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ प्राइम वीडियो पर उपलब्ध प्रीमियम कंटेंट का असीमित आनंद ले सकेंगे। ‘प्राइम लाइट’ सब्सक्रिप्शन के तहत उपयोगकर्ता अपने पसंदीदा एक डिवाइस पर एचडी क्वॉलिटी में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वेब सीरीज़, टीवी शोज़ और फिल्मों की विशाल लाइब्रेरी का लुत्फ़ उठा सकते हैं। प्राइम मेंबर्स को इसके साथ ही कई और बेहतरीन फ़ायदे भी मिलते हैं जैसे कि लाखों उत्पादों पर ‘उसी दिन’ या ‘अगले दिन’ की मुफ्त डिलीवरी, रोज़मर्रा की ख़ास डील्स तक एक्सक्लूसिव पहुंच, प्राइम डे जैसे शॉपिंग इवेंट्स में विशेष हिस्सा और अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में अर्ली एक्सेस। इसके अलावा, अमेज़न पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 5% कैशबैक भी मिलता है। ग्राहक तब तक अमेज़न प्राइम के सभी फ़ायदे उठाते रहेंगे, जब तक वे योग्य ...

Habuild : 169 से अधिक देशों के लोगों ने किया एक साथ योग,बनाया पाँचवाँ विश्व रिकॉर्ड

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नागपुर  : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर Habuild ने ‘दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन योग कक्षा में भागीदारी’ का नया विश्व रिकॉर्ड बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। Official World Record द्वारा प्रमाणित इस आयोजन में 7,52,074 प्रतिभागियों ने 169+ देशों से एक साथ जुड़कर, Saurabh Bothra द्वारा आयोजित योग में भाग लिया। यह 45 मिनट का नागपुर से लाइव स्ट्रीम किया गय। इसमें 169 से अधिक देशों के योग साधकों ने भाग लिया, जिससे यह सबसे समावेशी और व्यापक योग आयोजनों में से एक बन गया। अब तक यह Habuild का पाँचवां विश्व रिकॉर्ड है। यह योग सत्र जिसका उद्देश्य था लोगों को रोज़ाना योग की आदत डालने के लिए प्रेरित करना। इस पहल ने न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया, बल्कि विभिन्न आयु वर्गों, स्थानों और अनुभव स्तरों के बीच एकजुटता की भावना भी पैदा की। इस उपलब्धि पर Saurabh Bothra, Habuild के सह-संस्थापक योग प्रशिक्षक ने कहा : यह रिकॉर्ड सामूहिक संकल्प की शक्ति का प्रमाण है। जब दुनिया भर के लोग खुद के लिए एक छोटी सी आदत जैसे योग सत्र में शामिल होना चुनते हैं, तो उस...

कर्मठ,ईमानदार और सिद्दांतों के पत्रकार प्रदीप सरदाना के पत्रकारिता में 50 वर्ष

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली, ‘’बहुत लोग आते हैं, बहुत चले जाते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें लंबे समय तक याद किया जाता है। ऐसे ही एक व्यक्ति हैं देश के पत्रकार प्रदीप सरदाना, जो पिछले 50 वर्षों से ईमानदारी और कर्मठता से अपना पत्रकारिता धर्म निभा रहे हैं। परिस्थियाँ कैसी भी रहीं हों उन्होंने कभी अपने असूलों, ईमानदारी और विचारधारा के साथ कोई समझौता नहीं किया।  उपरोक्त विचार केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में आयोजित ‘प्रदीप सरदाना की पत्रकारिता में अर्ध शताब्दी’ के स्वर्ण जयंती समारोह में व्यक्त किए। समारोह में प्रख्यात नृत्यांगना और पूर्व सांसद सोनल मानसिंह, देश की वयोवृद्ध पत्रकार, साहित्यकार शीला झुनझुनवाला, केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, सांसद मनोज तिवारी,  वरिष्ठ टीवी प्रेजेंटर प्रतिभा आडवाणी, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख संजय मयूख और दैनिक ‘स्वदेश’ के समूह संपादक अतुल तारे भी मौजूद थे। समारोह का आयोजन लेखकों, पत्रकारों और कलाकारों की संस्था ‘आधारशिला’ ने किया था। इस अवसर पर गडकर...

CII और हिमालय वेलनेस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए एकजुट हुए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून : भारतीय उद्योग परिसंघ (CII), उत्तराखंड राज्य परिषद और हिमालय वेलनेस कंपनी, देहरादून ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस अवसर पर योग फॉर वेलनेस थीम पर योग सत्र का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता और स्वास्थ्य को बढ़ाना था। सीआईआई उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष और हिमालय वेलनेस कंपनी, देहरादून के अध्यक्ष डॉ. एस फारूक ने कहा कि हमारा देश योग के लिए दुनिया भर में जाना जाता है और यह योग का जन्मस्थान है।  उन्होंने कहा कि स्वस्थ, सकारात्मक और मजबूत बने रहने के लिए हम सभी को अपने दैनिक जीवन में योग का अभ्यास करना चाहिए। सीआईआई उत्तराखंड के चेयरमैन और कृष्णा मल्टी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक सुयश अग्रवाल ने कहा कि हमारे कार्यस्थल की संस्कृति में योग को शामिल करने से कर्मचारियों की सेहत और उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है। CII हर संगठन को ऐसे सचेत अभ्यासों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करता है जो स्वस्थ और खुशहाल टीमों का निर्माण करते हैं। उत्तराखंड की योग ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर ने योग आसन...

उत्तराखंड को बनाएंगे योग और वेलनेस की वैश्विक राजधानी : मुख्यमंत्री

चित्र
० योगेश भट्ट ०  Uttrakhand : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण, गैरसैंण स्थित विधानसभा परिसर में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में योग स्वामी भारत भूषण एवं 8 देशों के डेलिगेट्स के साथ योग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने योग नीति पर आधारित पुस्तिका का विमोचन करते हुए राज्य में योग नीति का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने "एक वृक्ष, योग के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा परिसर में सेब का पौधा भी लगाया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार शीघ्र ही प्रदेश में आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा, योग और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में एक-एक स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन की स्थापना करेगी। उन्होंने कहा हम राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में दो नए नगर बसाने जा रहे हैं, जो योग, आयुर्वेद और अध्यात्म के केंद्र बनकर वैश्विक मानचित्र पर राज्य की विशेष पहचान स्थापित करेंगे। जिसमें सम्पूर्ण विश्व से वेलनेस के क्षेत्र में काम करने वाले बड़े ग्रुप्स, आध्यात्मिक गुरुओं, संस्थानों को यहाँ आमंत्रित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने 11वें ...