संदेश

जून 19, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

School Bags : भारी बस्ते के बोझ तले दबता बचपन

चित्र
०  श्याम कुमार कोलारे ०  शिक्षा का उद्देश्य केवल विषयों का ज्ञान देना नहीं है, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाना है। अगर वही शिक्षा बच्चों के स्वास्थ्य पर भार बन जाए तो वह कैसी शिक्षा है? क्या हम ऐसे भविष्य की कल्पना कर रहे हैं जहाँ बच्चे कुर्सियों पर झुक कर बैठने को मजबूर हों, पीठ दर्द से जूझ रहे हों और मानसिक तनाव में हों? बस्ते का यह वजन कोई अपवाद नहीं है, बल्कि एक सामान्य स्थिति है। यह कहानी हर उस छात्र की है जो रोज़ स्कूल का बोझ अपने कंधों पर ढोता है, जिसकी उम्र खेलने-कूदने की होती है। आज स्कूल शिक्षा का मंदिर कम और किताबों के बोझ का गोदाम अधिक बनते जा रहे हैं।  अक्सर देखा गया है कि स्कूल बच्चों को महंगी और भारी पुस्तकों के सेट खरीदने के लिए मजबूर करते हैं। ये किताबें किसी एक प्रकाशक से जुड़ी होती हैं, हर विषय के लिए अलग-अलग कार्यपुस्तिकाएं, प्रैक्टिस बुक्स और गाइड्स बच्चों के बैग का भार बढ़ाती हैं। इस पूरे परिदृश्य में अभिभावकों की स्थिति अत्यंत दयनीय होती है। वे जानते हैं कि यह बोझ बच्चों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है, फिर भी वे चाह कर भी कुछ नहीं कर पाते। विरोध कर...

इनस्पिरा सिटी ने 20 लाख वर्गफुट से अधिक लीजिंग का आंकड़ा पार किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : शेंद्रा एमआईडीसी, छत्रपति संभाजीनगर में इंस्पाइरा रियल्टी द्वारा विकसित 232 एकड़ के इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल और वेयरहाउसिंग पार्क 'इनस्पिरा सिटी' महाराष्ट्र के औद्योगिक में अपनी पहचान बना रहा है। इस प्रोजेक्ट ने 2025 में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है अब तक 2 मिलियन वर्गफुट से अधिक स्पेस लीज पर दिया जा चुका है, और कई उच्च-मूल्य के सौदे पाइप लाइन में हैं। इस उपलब्धि में सबसे प्रमुख है गॉडविट कंस्ट्रक्शन के साथ किया गया ऐतिहासिक सौदा, जिसमें कंपनी ने 11 लाख वर्गफुट से अधिक क्षेत्र लीज पर लिया है। भारत के औद्योगिक रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रमुख स्थान रखने वाली गॉडविट की यह बड़ी डील, इनस्पिरा सिटी को राष्ट्रीय स्तर के मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स हब के रूप में मजबूत करती है। इसी कड़ी में एक और बड़ी उपलब्धि रही है जापानी इकाई एनएचके स्प्रिंग्स की एंट्री ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए हाई-परफॉर्मेंस स्प्रिंग टेक्नोलॉजी में इस कंपनी ने 3.5 लाख वर्गफुट से अधिक क्षेत्र लीज पर लिया है, जहाँ वह अपना अत्याधुनिक प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करेगी। यह निवेश इनस्पिरा सिटी की रण...

Scoda Auto India जयपुर में शुरू किए दो नए शोरूम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | राजस्‍थान में कंपनी के टचपॉइंट्स की संख्‍या अब 14 हो गई है और 2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य है | प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने उत्‍तर भारत में अपने नेटवर्क को और मजबूत करते हुए जयपुर में दो नए सेल्‍स आउटलेट्स की शुरुआत की है। ये शोरूम सीकर रोड स्थित विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया (वीकेआई) और राजा पार्क क्षेत्र में स्‍थापित किए गए हैं। इनकी शुरुआत साइशा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से की गई है। इन दो नई शाखाओं के साथ जयपुर में स्‍कोडा के कुल 6 टचपॉइंट्स हो गए हैं, जबकि पूरे राजस्‍थान में इनकी संख्‍या बढ़कर 14 हो गई है। कंपनी आधुनिक शोरूम अनुभव और उत्‍कृष्‍ट उत्‍पादों के माध्‍यम से ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित यह शोरूम 2,375 वर्गफुट में फैला है और यहां 3 डिस्‍प्‍ले कारें प्रदर्शित की जा सकती हैं, जबकि राजा पार्क का शोरूम 3,000 वर्गफुट का है, जहां 4 कारें डिस्प्ले की जा सकती हैं। दोनों आउटलेट्स स्‍कोडा की ;मॉडर्न सॉलिड; डिज़ाइन लैंग...

डॉ.रमेश गांधी ने WHO कंबोडिया में तंबाकू नियंत्रण पर की चर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | डब्लूएचओ सीएसओ आयोग सदस्य डॉ. रमेश गांधी ने डब्लूएचओ कंबोडिया की एनसीडी प्रमुख से की मुलाकात, सामुदायिक भागीदारी और तंबाकू नियंत्रण पर हुई गंभीर चर्चा | विश्व स्वास्थ्य संगठन की सिविल सोसाइटी आयोग की "संचार एवं नागरिक समाज की भागीदारी" कार्यसमूह के सदस्य डॉ. रमेश गांधी ने  डब्लूएचओ कंबोडिया कंट्री ऑफिस में डॉ. एडा मोआदसिरी से एक बैठक की। डॉ. मोआदसिरी कंबोडिया में गैर संचारी रोगों और लाइफलॉन्ग स्वास्थ्य की टीम लीड हैं। डॉ रमेश गाँधी ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन और तंबाकू नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्रों में सामुदायिक भागीदारी और संचार रणनीतियों को सशक्त बनाना था। डॉ. मोआदसिरी ने कंबोडिया फ्नोम पेन्ह में चल रही स्वास्थ्य पहलों और स्वस्थ समुदायों के निर्माण में आ रही चुनौतियों को साझा किया।  डॉ गाँधी ने बताया बैठक में चर्चा के प्रमुख मुद्दे रहे :- मानसिक स्वास्थ्य और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सामुदायिक भागीदारी।,जनजागरूकता के लिए प्रभावशाली संचार सामग्री एवं र...

सरस डेयरियां मनाएंगी योग दिवस सेंट्रल पार्क में होगा आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की ओर से सम्पूर्ण राज्य को "योग मय" बनाने की तैयारी की जा रही हैं। आरसीडीएफ की प्रशासक एवं प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने सभी जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघो को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाने के निर्देश दिए हैं। राज्य भर में सरस की सभी विज्ञापन साइटस पर योग के महत्व को रेखांकित करते हुए "स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम" वाले आकर्षक होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं। आरसीडीएफ की प्रशासक एवं प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि आरसीडीएफ द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर 20 जून को जयपुर के सेंट्रल पार्क के गेट नं. 3 स्थित लॉन में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे होंगे। गृह एवं गोपालन राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म सहित अनेक गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर योगाचार्य डॉ. महेंद्र सिंह राव के नेतृत्व में सामूहिक योग सत्र का आ...

Ficci FLO आयोजित की "फ्लो सौंदर्यम -फेशियल योग विद विभूति अरोड़ा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत के नेतृत्व में एक कार्यशाला "फ्लो सौंदर्यम – फेशियल योग विद विभूति अरोड़ा" का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सौंदर्य, स्वास्थ्य और आंतरिक संतुलन की अनुभूति से सराबोर था इसमें फिक्की फ्लो सदस्यों का उत्साह देखने लायक था । कार्यक्रम की शुरुआत जिसमें सदस्यों को आपस में संवाद का अवसर मिला। इसके पश्चात एम.ओ.सी. द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया और चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन से कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। हाउस ऑफ ब्यूटी की संस्थापक और योग विशेषज्ञ विभूति अरोड़ा ने लाइव योगा अभ्यास के माध्यम से फिक्की फ्लो सदस्यों को चेहरों की थकान, डार्क सर्कल्स, पफीनेस और लिम्फेटिक ब्लॉकेज को कम करने के प्रभावी उपाय बताए। उन्होंने केवल 10–15 मिनट की नियमित दिनचर्या से चेहरे पर प्राकृतिक चमक लाने के आसान तरीकों को साझा किया । विभूति अरोड़ा ने त्वचा के प्रकार के अनुसार उपयुक्त फेस ऑयल चुनने के महत्व पर भी जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान विभूति अरोड़ा का सम्मान डॉ. रिम्मी शेखावत, वृंदा कोठारी ए...

सोसाइटी फॉर पब्लिक ग्रीविंसेस इंडिया द्वारा अभियान राहत की शुरुआत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । सोसायटी फॉर पब्लिक ग्रिवेंसिस (एसपीजी) के चेयरपर्सन प्रो. बी. डी. रावत और एसपीजी, इंडिया के सचिव डॉ. गोविंद रावत (एडवोकेट) ने बताया कि राहत-2025 अभियान की शुरुआत बड़े पैमाने पर किया गया है, इस अभियान की शुरुआत जयपुर के विभिन्न स्थानों जैसे गोविंद देव मंदिर, मोती डूंगरी गणेश मंदिर, ताड़केश्वर नाथ मंदिर, चौड़ा रास्ता, पिंजरपोल गोशाला पर गायों को चारा खिलाकर की गई।  उसके बाद अल्बर्ट हॉल, मोटी डूंगरी गणेश मंदिर, काले हनुमान मंदिर में कबूतरों को दाना डाला गया और पक्षियों को पानी पिलाने के लिए मिट्टी के परिंडे वितरित किए गए। उसके बाद ताड़केश्वर नाथ मंदिर, चौड़ा रास्ता में रुद्राभिषेक किया गया और गणेश जी, शिव जी और पार्वती माता, पटवारी माता, संतोषी माता, भारू जी, महाकाल का पोशक धारण ताड़केश्वर नाथ मंदिर में किया गया। एसपीजी, भारत महिला विंग की अध्यक्ष गिर्राज देवी एवं डॉ. गुंजन ने बताया कि काले हनुमान, खोले के हनुमान , अक्षयपात्र मंदिर एवं ताड़केश्वर नाथ मंदिर पर जरूरतमंद लोगों को धूप एवं बारिश से बचाने के लिए छाता वितरण किया गया। एसपीजी इंडिया कार्यक्रम समन्वय...

Pink City Press Club समर कैम्प में बच्चों ने दी नृत्य,अभिनय की प्रस्तुतियां

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर में आयोजित बाल अभिरूचि शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह में नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, विधायक गोपाल शर्मा, भाजपा नेता रवि नैयर का  क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा महासचिव मुकेश चौधरी,शिविर संयोजक अनिता शर्मा एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने अतिथियों का माल्यापर्ण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। शिविर के दौरान बच्चों ने कला का मंच पर शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुतियों ने सभी को आनंद से सराबोर कर दिया। कालबेलिया नृत्य, मार्शल आर्ट, वेस्टर्न डांस, राजस्थान का प्रसिद्ध चिरमी नृत्य एवं पंजाबी डांस के साथ अभिनय से सभी को बांधे रखा। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों पर अभिभावकों ने प्रबन्ध कार्यकारिणी का आभार जताया। इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब में आकर उन्हें जो पारिवारिक माहौल दिखा है उससे वे बेहद प्रसन्न है। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा कि इनमें अन्तरराष्ट्रीय कलाकार बनने की क्षमता नजर आती है। उन्होने अभिभावको को सम्बोधित करते हुए सलाह दी कि इन बच्चों ...

Rajasthan Congress Action : 17 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को नोटिस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। प्रदेशभर में जारी संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत् विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त विधानसभा समन्वयकों को सहयोग प्रदान नहीं करने तथा संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रियता से भाग नहीं लेकर पार्टी कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने की प्रभारी पदाधिकारियों एवं विधानसभा समन्वयकों की प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्राप्त रिपोर्ट पर संज्ञान लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा प्रदेश के 17 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षगणों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिवस में नोटिस का जवाब मांगा है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा समन्वयक नियुक्त कर संगठन के कार्यों को गति प्रदान करने तथा बूथ, मण्डल एवं ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस के सक्रिय एवं निष्क्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी प्रदान की गई थी जिसके तहत् सभी समन्वयकों द्वारा ब्लॉक एवं मण्डल स्तर तक अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र में बैठक...

Garhwali Students : वीर चंद्र सिंह गढ़वाली,मेधावी छात्र सम्मान 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयो दिल्ली : दिल्ली, एनसीआर में प्रवास कर रहे गढ़वाल मूल के सभी छात्र- छात्राओं एवं अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि गढवाल हितैषिणी सभा (पंजी.) गढ़वाल भवन द्वारा दिल्ली एनसीआर में प्रवास कर रहे गढ़वाल मंडल के मेधावी विद्यार्थियों को 24 अगस्त, 2025 को सभा मुख्यालय गढवाल भवन पंचकुईया रोड़, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में वीर चंद्र सिंह गढवाली मेधावी छात्र सम्मान-2025 से सम्मानित करने जा रही है। गढवाल मूल के जिन छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के, दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में नब्बे प्रतिशत (90%) या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं व जिनकी मार्कशीट एवं मांगे गये दस्तावेजों की प्रति सभा को 31 जुलाई तक प्राप्त हों जायेंगी सभा उन्हीं विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी । 31 जुलाई 2025 के उपरांत प्राप्त मार्कशीट/आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। 90% की पात्रता को पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी मार्कशीट गढवाल हितैषिणी सभा (पंजी.) नई दिल्ली की Emai id. ghs.studentaward2025@gmail.com या अध्यक्ष /महासचिव, गढवाल हितैषिणी सभा , गढवाल भवन, वीर चंद्र सिंह...

HMSI ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से रोड सेफ्टी समर कैंप का आयोजन किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : सड़क सुरक्षा की आधारशिला जागरूकता से शुरू होती है न केवल वर्तमान में सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी। दो-पहिया वाहन भारत के शहरी क्षेत्रों और युवा आबादी के बीच दैनिक आवागमन का महत्वपूर्ण साधन हैं, इसलिए सही आदतों का प्रारंभिक विकास दीर्घकालिक सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सुरक्षित व्यवहार को बढ़ावा देना भारत की सड़कों पर टिकाऊ और प्रभावी बदलाव लाने के सर्वोत्तम उपायों में से एक है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से दिल्ली ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क (बाबा खरक सिंह रोड, कनॉट प्लेस) में रोड सेफ्टी समर कैंप का आयोजन किया। इस पहल में 11-17 वर्ष के 1200 से अधिक छात्रों को सड़क सुरक्षा की मजबूत नींव स्थापित करने हेतु व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया। समर कैंप में विद्यालयों, गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने सहभागिता की, जिससे छात्रों के लिए एक संरचित और संवादात्मक अधिगम वातावरण सृजित किया गया। 19 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों को...

Plastic Garbage : 50 बिलियन डॉलर का बन सकता है कचरा बाजार‘चंद्रपुर मॉडल’ को अपनाने की जरूरत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम तथा वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि दुनिया में जहां लगभग 70 प्रतिशत कचरा सिंथेटिक (कृत्रिम) होता है, वहीं भारत में यह आंकड़ा अभी 50 से 60 प्रतिशत के बीच है। उन्होंने कहा कि कॉटन जैसे जैविक कपड़ों को रीसायकल करना अपेक्षाकृत आसान है, लेकिन सिंथेटिक कचरे के पुनर्चक्रण पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। आने वाले वर्षों में प्लास्टिक कचरे का बाजार 50 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है, जो पाकिस्तान जैसे देश के पूरे वार्षिक बजट से भी अधिक है। उन्होंने कहा, "हमारे कचरे में वह ताकत है जिसे हम ‘सोना’ बना सकते हैं। " यह वक्तव्य दिल्ली में आयोजित चार दिवसीय ‘द्वितीय ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑन प्लास्टिक रीसाइक्लिंग एंड सस्टेनेबिलिटी (जीसीपीआरएस)’ में भाग लेने के दौरान दे रहे थे।  इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के साथ ऑल इंडिया प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एआईपीएमए) के गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन अरविंद डी. मेहता एवं अन्य आयोजक मंडल के सदस्य भी उपस्थित थे।  गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में प्लास्टिक कचरे के पुनर्चक्रण को लेकर जित...

बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ ने लॉन्च किया ‘फर्टिलिटी सर्कल’ भारत की पहली टोल-फ्री सपोर्ट लाइन

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली : बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ ने फर्टिलिटी सर्कल (1800 123 1515) लॉन्च किया भारत की पहली टोल-फ्री और अनरिकॉर्डेड सपोर्ट लाइन। यह फर्टिलिटी काउंसलिंग सेवा पूरे भारत में अंग्रेज़ी और हिंदी में उपलब्ध है, और जल्द ही इसे क्षेत्रीय भाषाओं में भी शुरू करने की योजना है। यह सेवा उन लोगों के लिए है जो प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रहे हैं, पेरेंट्स बनने की कोशिश कर रहे हैं, इससे संबंधी ट्रीटमेंट पर विचार कर रहे हैं या फर्टिलिटी समस्याओं से संभंदित मन में सवाल लिए हुए हैं।  जब बात प्रेग्नेंसी या फर्टिलिटी समस्याओं से जुड़ी होती है, तो लोग अक्सर चुप रह जाते हैं। कई बार उन्हें समझ नहीं आता कि शुरुआत कहां से करें या किससे बात करें। एक सर्वे में पता चला कि इंफर्टिलिटी का सामना कर रहे 90% से अधिक लोग भावनात्मक दवाब महसूस करते हैं, लेकिन केवल 29% लोग ही समय पर मदद लेते हैं। कई लोग मदद लेने में दो साल से भी अधिक समय की देरी कर देते हैं, क्योंकि उन्हें शर्म, उलझन या सही जगह की जानकारी नहीं होती। फर्टिलिटी सर्कल, बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ की वह पहल है जहाँ पूरी गोपनी...