संदेश

नवंबर 1, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नए ज़माने की हवा

चित्र
० मुहम्मद नासिर ०  नए ज़माने की हवा से हम बड़े परेशान क़दम क़दम पर करती हैं यह हम को हैरान। हवा हमेशा से चलती है फूल, कली इस से खिलती है। लेकिन यह जो ज़माना इसकी हवा निराली है इसने फेस बुक और मैसेंजर या हू, ट्विटर् और व्हाट्स एप के चिड़िया संग मे पाली है। इस चिड़िया की चल तेज है और इशारा खूं रेज़ है। यह सब को बहलती है उस जग में ले जाती है जिस मे सब कुछ थमा हुआ है और ज़माना रुका हुआ है। वक़्त की यह बर्बादी है चिड़िया फिर भी प्यारी है।

मोबाइल पैलेट रैकिंग सिस्टम के लिए गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के स्टोरेज सॉल्यूशंस बिज़नेस को सीई सर्टिफिकेशन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के स्टोरेज सॉल्यूशंस बिज़नेस को अपनी स्वदेशी रूप से विकसित मोबाइल पैलेट रैकिंग (एमपीआर) सिस्टम के लिए टीयूवी नॉर्ड से कॉन्फ़ॉर्मिटे यूरोपियन (सीई) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। यह मान्यता सिस्टम के कड़े यूरोपीय सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करती है, और वैश्विक स्तर पर बेंचमार्क इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्रदान करने की भारत की बढ़ती क्षमता को उजागर करती है। इन-हाउस डिज़ाइन और निर्मित, मोबाइल पैलेट रैकिंग सिस्टम एक उच्च-घनत्व (हाई डेन्सिटी), उच्च-प्रदर्शन वाला स्टोरेज समाधान है, जो वेयरहाउस की क्षमता को अधिकतम करने के लिए फिक्स्ड आइल्स को समाप्त करता है और चयनात्मक पैलेट एक्सेस (सिलेक्टिव पैलेट एक्सेस) सुनिश्चित करता है। यह सिस्टम मोबाइल बेस पर बनाया गया है जो फर्श पर लगी रेल के सहारे आसानी से गतिशील होता है। यह बेहतर स्थान अनुकूलन (स्पेस ऑप्टिमाइजेशन) और परिचालन दक्षता भी प्रदान करता है।  सीई सर्टिफिकेशन यूरोपीय मशीनरी डायरेक्टिव और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कम्पैटिबिलिटी डायरेक्टिव के अनुपालन की पुष्टि करता है, जो स...

जॉय पर्सनल केयर ने आइकॉनिक स्किन फ्रूट्स मॉइस्चराइजिंग क्रीम के लिए नया TVC जारी किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : भारतीय होम-ग्रोन पर्सनल केयर ब्रांड जॉय पर्सनल केयर, जो RSH ग्लोबल के अंतर्गत आता है, ने अपनी स्किन फ्रूट्स मॉइस्चराइजिंग क्रीम के लिए एक नया कैंपेन लॉन्च किया है, जिसमें फिल्म अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा नजर आएंगी। डीप मॉइस्चराइजिंग और हेल्दी ग्लो प्रदान करने के लिए जानी जाने वाली यह मॉइस्चराइज़र भारतीय घरों की वर्षों से पसंद रही है।  सेब और जोजोबा ऑयल से युक्त यह क्रीम 48 घंटे तक नमी बनाए रखती है, त्वचा की रूखापन दूर कर उसे मुलायम, चमकदार और नॉन-स्टिकी बनाती है। यह एक कालातीत स्किनकेयर उत्पाद है, जो पुराने यूज़र्स के साथ-साथ आज की जनरेशन Z के उन उपभोक्ताओं को भी आकर्षित करता है, जो प्रभावशीलता और प्रामाणिकता दोनों चाहते हैं। सान्या की सादगी और लोगों से जुड़ाव, जॉय पर्सनल केयर की उस सोच से मेल खाता है, जो भरोसेमंद परफॉर्मेंस को आधुनिक स्पर्श के साथ पेश करती है। उनकी व्यापक लोकप्रियता उन्हें इस उत्पाद के लिए एक आदर्श ब्रांड एम्बेसडर बनाती है, जो विरासत और आधुनिकता के बीच पुल का काम करता है। यह हल्का-फुल्का TVC एक परिवार की मनोरंजक स्थिति को दर्शाता...

बीलाइव इजेडवाई ने शहर में डिलीवरी को सशक्त करने के लिए 5,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का अभियान शुरू किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : बीलाइव इजेडवाई जो स्विगी, जोमैटो, जेप्टो और ब्लिंकिट जैसी ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियों के लिए डिलीवरी हेतु इलेक्ट्रिक वाहन सेवा प्रदान करता है, कोलकाता में अपने संचालन की शुरुआत की घोषणा की। कंपनी अगले 36 महीनों में 5,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहन (इवी) तैनात करने की योजना बना रही है जो कोलकाता में टिकाऊ और कार्बन-मुक्त डिलीवरी की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रतिदिन 30 लाख से अधिक डिलीवरी और लगभग 1 लाख डिलीवरी पार्टनर के साथ, कोलकाता भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स बाजारों में से एक है। फिर भी, डिलीवरी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी अभी भी 2% से कम है, जो विद्युतीकरण के लिए अपार संभावनाओं का संकेत देती है। अपने सफल इजेडवाई फ़्रैंचाइज़ी मॉडल के माध्यम से, बीलाइव का लक्ष्य 50 से अधिक इवी फ़्रैंचाइज़ी स्थापित करना है, जिससे उद्यमिता को बढ़ावा देते हुए इवी को व्यापक रूप से अपनाया जा सके। बीलाइव इजेडवाई का विकास उसके अनूठे फ़्रैंचाइज़ी मॉडल पर आधारित है, जो व्यक्तियों और इवी उद्यमियों को भारत की बढ़ती इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रां...

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इन्दिरा गाँधी तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस की सर्वधर्म प्रार्थना सभा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गाँधी के बलिदान दिवस तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विधायक, विधायक प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्व. इन्दिरा गॉंधी तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इन्दिरा गॉंधी जिन्होंने पूरे विश्व में देश की मजबूत छवि को कायम करते हुये पाकिस्तान के दो टुकड़े किये तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्होंने देश के एकीकरण के लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया उनके दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुये समस्त कृतज्ञ राष्ट्र इन नेताओं को श्रद्धांजलि दे रहा है।  उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा...

ARCH कॉलेज में फोटोग्राफी और फिल्ममेकिंग पर मास्टर क्लास का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : ARCH कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस में “The Human Lens: Portraits, Purpose, and the Power of Seeing” विषय पर एक क्रिएटिव मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की संस्थापक और निदेशक आर्चना सुराना द्वारा किया गया। इस सत्र में प्रसिद्ध फोटोग्राफर और डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर सोनाली देवनानी ने अपनी यात्रा और अनुभव साझा किए। हांगकांग यूनिवर्सिटी से मास्टर्स इन जर्नलिज्म की डिग्री प्राप्त सोनाली देवनानी को येलोस्टोन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में Best International Short Documentary Award से सम्मानित किया गया है उन्होंने फोटोग्राफी में टेक्सचर, लाइन्स और लाइट जैसे तत्वों की भूमिका पर चर्चा की और अपनी तीन डॉक्यूमेंट्री फ़िल्में Addicted Innocence, The Desert Princess और The Divine Hustle प्रदर्शित कीं, जो सामाजिक मुद्दों और मानव संवेदनाओं को दर्शाती हैं। उन्होंने छात्रों को बताया कि एक अच्छी डॉक्यूमेंट्री के लिए research और लोगों से जुड़ाव बेहद महत्वपूर्ण है। सोनाली ने विद्यार्थियों को संवेदनशीलता और उद्देश्य के साथ कहानियाँ रचने के लिए प्रेरित किय...

खेल जीवन मे अनुशासन,आत्मविश्वास और टीम भावना को विकसित करता है ! अभिनव थापर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून : एस.जी.आर.आर. पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन, देहरादून में वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिनव थापर और अतिथि प्रशिक्षक शौर्य और भारत रहे।   खेल दिवस में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, स्किपिंग रेस, हॉप रेस तथा वियर एंड रन रेस में सक्रिय भागीदारी की। मुख्य अतिथि अभिनव थापर ने विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया और विद्यार्थियों के आत्मविश्वास एवं उत्साह की प्रशंसा की। थापर ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को विकसित करते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्राची जुयाल ने बताया कि इस वर्ष विद्यार्थियों का 70% सहभाग रहा, जो अत्यंत सराहनीय है, और उन्होंने सभी को अगले वर्ष और अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया। अतिथि प्रशिक्षकों शौर्य एवं भारत ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन आराधना चमोली ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मेनका शाह द्वारा किया गया। 

आठवीं अनुसूची में हो भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर किया धरना प्रदर्शन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : देशभर से आए सैकड़ों हो समुदाय के सदस्यों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमेटी (AIHLAC) के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हो भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। इस धरना में झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल से आए करीब 500 लोगों ने भाग लिया। छात्रों, बुद्धिजीवियों और समुदाय के नेताओं ने “हो लैंग्वेज हमारा अधिकार है”, “हमारा डिमांड लेंगल डिमांड”, “हो लैंग्वेज इन्क्लूड करो” और “सेंट्रल सरकार हाय हाय” जैसे नारे लगाकर अपनी लंबे समय से चली आ रही मांग को दोहराया। संविधान की आठवीं अनुसूची में हो भाषा को शामिल किया जाए और हो भाषा बोलने वाले समुदाय की समृद्ध भाषाई, साहित्यिक और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण व संवर्धन के लिए इसे संवैधानिक दर्जा दिया जाए। पृष्ठभूमि: हो भाषा, जो ऑस्ट्रोएशियाटिक मुंडा भाषा परिवार से संबंधित है, पूरे भारत में 40 लाख से अधिक लोगों की मातृभाषा है। इसके अलावा लगभग 10 लाख गैर-आदिवासी लोग भी इसे दैनिक जीवन में प्रयोग करते हैं। हालांकि यह भाषा ...