रक्तदान महा अभियान को OMG बुक ऑफ रिकार्ड ने किया वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल
० संवाददाता द्वारा ० आबूरोड। ब्रह्माकुमारीज़ के समाज सेवा प्रभाग द्वारा दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य तिथि ( विश्व बंधुत्व दिवस ) पर भारत व नेपाल में चलाए गए रक्तदान महा अभियान को ओ एम जी बुक ऑफ रिकार्ड ने किया वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल। शांतिवन के डायमंड हाल में आयोजित अवार्ड कार्यक्रम में ओ एम जी बुक ऑफ रिकार्ड के प्रो. डॉ. दिनेश गुप्ता आनंद व टीम के द्वारा समाज सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके अवतार भाई व अन्य पदाधिकारियों को वर्ल्ड रिकार्ड का मेडल, मोमेंटो प्रदान कर प्रशस्ति पत्र दिया। कार्यक्रम में देशभर से आए दस हजार से अधिक लोग मौजूद रहे। प्रो. डॉ. दिनेश गुप्ता आनंद ने कहा कि कोई भी वर्ल्ड रिकार्ड बनाते समय पांच पैरामीटर देखे जाते हैं। पहला है कि वर्ल्ड रिकार्ड में समाज के लिए कुछ होना चाहिए। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के समाज सेवा प्रभाग ने 17 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनकी दादी प्रकाशमणि के 18वें पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में भारत सहित नेपाल में रक्तदान महाअभियान चलाया गया था। इसके तहत दोनों देशों में 88378 यूनिट रक्तदान किया गया थ...