संदेश

नवंबर 19, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यूपीएल ने डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में सर्वोच्च ईएसजी स्कोर हासिल किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : वैश्विक स्तर पर सतत कृषि समाधानों की प्रमुख प्रदाता, यूपीएल ने एसएंडपी ग्लोबल द्वारा संचालित 2025 डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (डीजेएसआई) में कृषि समाधान कंपनियों में सर्वोच्च ईएसजी स्कोर हासिल किया है। यूपीएल एकमात्र एग्रीकल्चरल सॉल्यूशन्स कंपनी है जिसे डीजेएसआई वर्ल्ड इंडेक्स में शामिल किया गया है। 2025 एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (सीएसए) में यूपीएल ने 100 में से 77 का ईएसजी स्कोर प्राप्त किया, जो केमिकल सेक्टर के औसत स्कोर 32 से काफी अधिक है। यह उपलब्धि पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस के सभी क्षेत्रों में यूपीएल के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाती है और टिकाऊ प्रथाओं में इसकी नेतृत्व भूमिका को और सुदृढ़ करती है।  यूपीएल समूह के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ जय श्रॉफ ने कहा,“यूपीएल में, हम मानते हैं कि दुनिया भर में सस्टेनेबिलिटी संबंधी प्रयासों की मुख्य आधार कृषि ही है, और हम अपने क्षेत्र में दुनिया की शीर्ष सस्टेनेबल कंपनी हैं। यह मान्यता हमारे ‘रीइमैजिनिंग सस्टेनेबिलिटी’ के संकल्प को मजबूत करती है, और यह दर्शाता है कि कृषि कैसे एक सकारात...

आईआईएम संबलपुर और रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मिलाया हाथ,उद्योग-अकादमिक सहयोग देने के लिए समझौता

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : भारतीय प्रबंधन संस्थान संबलपुर ने रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पहल का उद्देश्य रिटेल शिक्षा, कौशल विकास और अनुसंधान को बढ़ावा देना है, ताकि उद्योग और अकादमिक जगत के बीच मज़बूत साझेदारी स्थापित की जा सके। यह पहल छात्रों को विकसित हो रहे रिटेल परिदृश्य की गहन समझ प्रदान करेगी, उन्हें व्यावहारिक अनुभव से जोड़ते हुए उद्योग की समकालीन मांगों के अनुरूप दक्षता विकसित करने में सहायता करेगी। यह समझौता आईआईएम संबलपुर के निदेशक प्रो. महादेव जायसवाल और आरएआई के निदेशक (रिटेल लर्निंग एंड मेंबर रिलेशनशिप) डॉ. लॉरेंस फर्नांडिस के बीच संपन्न हुआ, जिसकी उपस्थिति में संस्थान के प्राध्यापकगण, छात्र और आरएआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस समझौते के तहत, आईआईएम संबलपुर को आरएआई की शैक्षणिक सदस्यता प्राप्त होगी, जिसके माध्यम से उसे आरएआई के विशाल उद्योग नेटवर्क का लाभ मिलेगा।  साथ ही, संस्थान के छात्रों और संकाय सदस्यों को रिटेल लीडरशिप समिट, रीटेककॉन, और रिटेल एचआर टेक समिट जैसे प्रमुख रिटेल आयोजनों में भाग लेने का अवसर मिल...

जेजेएस में होंगे सबसे अधिक 1225 बूथ्स व 700 से अधिक एग्जीबिटर्स

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) 2025 के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एग्जीबिटर्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ज्वैलर्स उपस्थित रहे। मीट में 350 से अधिक एग्जीबिटर्स ने भाग लिया। इस वर्ष जेजेएस की थीम 'कलर्ड जेमस्टोन्स' है। ज्वैलरी शो 19 से 22 दिसंबर तक सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला है। जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने पावरपॉइंट प्रजेंटेशन से कार्यक्रम का नए लेआउट और साथ ही एग्जीबिटर्स और विजिटर्स को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शो ने 67 बूथों से शुरू होकर आज 1225 बूथों का आकार ले लिया है, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। जेजेएस में इस वर्ष 700 से अधिक एग्जीबिटर्स भाग ले रहे हैं, वहीं पिंक क्लब में बी2बी इंटरेक्शन के लिए 74 बूथ होंगे।  इसके अतिरिक्त, जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) के अंतर्गत 67 बूथ्स होंगे। जेजेएस का उद्घाटन मुख्य अतिथि जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका, इंक. (जीआईए) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतेश पटेल द्वारा किया जाएग...