यूपीएल ने डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में सर्वोच्च ईएसजी स्कोर हासिल किया
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : वैश्विक स्तर पर सतत कृषि समाधानों की प्रमुख प्रदाता, यूपीएल ने एसएंडपी ग्लोबल द्वारा संचालित 2025 डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (डीजेएसआई) में कृषि समाधान कंपनियों में सर्वोच्च ईएसजी स्कोर हासिल किया है। यूपीएल एकमात्र एग्रीकल्चरल सॉल्यूशन्स कंपनी है जिसे डीजेएसआई वर्ल्ड इंडेक्स में शामिल किया गया है। 2025 एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (सीएसए) में यूपीएल ने 100 में से 77 का ईएसजी स्कोर प्राप्त किया, जो केमिकल सेक्टर के औसत स्कोर 32 से काफी अधिक है। यह उपलब्धि पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस के सभी क्षेत्रों में यूपीएल के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाती है और टिकाऊ प्रथाओं में इसकी नेतृत्व भूमिका को और सुदृढ़ करती है। यूपीएल समूह के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ जय श्रॉफ ने कहा,“यूपीएल में, हम मानते हैं कि दुनिया भर में सस्टेनेबिलिटी संबंधी प्रयासों की मुख्य आधार कृषि ही है, और हम अपने क्षेत्र में दुनिया की शीर्ष सस्टेनेबल कंपनी हैं। यह मान्यता हमारे ‘रीइमैजिनिंग सस्टेनेबिलिटी’ के संकल्प को मजबूत करती है, और यह दर्शाता है कि कृषि कैसे एक सकारात...