संदेश

जून 9, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आरसीडीएफ एमडी श्रुति भारद्वाज “अचीवर ऑफ द ईयर” अवार्ड से सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । आरसीडीएफ का रिकॉर्ड टर्नओवर और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आरसीडीएफ प्रबन्ध चालक श्रुति भारद्वाज को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर द्वारा “अचीवर ऑफ द ईयर” अवार्ड से नवाज़ा गया |  यह सम्मान जयपुर आयोजित" ग्रीन एनर्जी कांक्लेव-2025 " के दौरान प्रदान किया गया। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (आरसीडीएफ) की प्रशासक और प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज को “अचीवर ऑफ द ईयर” अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्रुति भारद्वाज को यह अवार्ड उनके नेतृत्व में आरसीडीएफ को वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड 400 करोड़ से अधिक का लाभ अर्जित करने, टर्नओवर 10,000 करोड़ तक पहुँचने और ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीययोगदान के लिए दिया गया । आरसीडीएफ को पिछले वित्तीय वर्ष में हुआ लाभ और टर्नओवर फैडरेशन की स्थापना के 47 वर्षों में सर्वाधिक है। श्रुति भारद्वाज ने इस अवार्ड को राज्य भर के दुग्ध उत्पादकों को समर्पित किया है। इस अवसर पर विधायक कालीचरण सराफ, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य और कैलाश वर्मा भी उपस्थित थे। ग्रीन एनर्जी कॉनक्लेव में जिला कलेक्टर जितेन्द...