संदेश

जुलाई 13, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पद्मश्री मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति "सावन ए सेलिब्रेशन ऑफ़ रेन " दिल्ली में होगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, भारतीय लोक परंपराओं की आत्मा को छू लेने वाली सुरधारा 31 जुलाई को कमानी ऑडिटोरियम में पद्मश्री मालिनी अवस्थी अपनी अनोखी प्रस्तुति "सावन – अ सेलिब्रेशन ऑफ़ रेन " के साथ मंच पर होंगी। यह संगीतमय संध्या केवल सुरों का उत्सव नहीं होगी, बल्कि भारतीय वर्षा ऋतु की सांस्कृतिक विरासत, लोक स्मृतियों और भावनात्मक संवेदनाओं का एक जीवंत उत्सव बनेगी जहाँ संगीत, मौसम और परंपरा का त्रिवेणी संगम दर्शकों को एक अनोखे अनुभव से भर देगा। सोंचिरैया द्वारा संकल्पित एवं प्रस्तुत, तथा एक्सक्यूरेटर इवेंट्स द्वारा निर्मित और प्रचारित यह आयोजन भारतीय मानसून की दृश्य, श्रव्य और भावनात्मक अनुभूतियों में पूरी तरह से डूब जाने का आमंत्रण देता है।‘सावन’ उन कालजयी रागों और लोक ध्वनियों को पुनर्जीवित करता है, जो पीढ़ियों और सीमाओं को पार करते हुए आज भी हमारी सांस्कृतिक स्मृतियों में गूंजते हैं। यह संध्या केवल एक प्रस्तुति नहीं, बल्कि भारतीय ऋतु संस्कृति की आत्मा से जुड़ने का एक अवसर है। सावन की सांस्कृतिक और भावनात्मक आत्मा को समर्पित इस संगीतमय संध्या को श्रद्धांजलि स्वरूप रचा गया है। इस...

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में लगाया जयपुर की विकलांग समिति ने कैम्प

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भारतीय सेना और जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले के सूरनकोट के जरान वाली गली गाँव में सेना की देखरेख और सुरक्षा में एक दो दिवसीय आयोजन कर वहाँ के विकलांगों को लाभान्वित किया गया । इस शिविर का उद्देश्य द्विव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान कर उनकी गतिशीलता, सम्मान और स्वतन्त्रता बहाल करना था, ताकि वह स्वयं को असहाय न समझें । इस शिविर में द्विव्यांगों को उनकी जरूरतों के अनुसार व्हील चेयर, बैसाखी, ब्लाइण्ड स्टिक, श्रवण यंत्र आदि निःशुल्क उपलब्ध कराए गए । 80 वर्षीय गुरसाई तवी को शबनम बानों जो शिविर में अपनी बेटी को व्हील चेयर दिलाने लाई थी ने कहा कि मेरी बेटी को जब व्हील चेयर मिली तो मेरे आंसू आ गए। सेना और बी.एम.वी.एस. एस. हमारी जिन्दगी में नई रोशनी ले कर आए हैं । किसान हाजी नजीर भी वह बड़ी दूर से शिविर का लाभ लेने के लिए बड़ी कठिनाई से सूरनकोट पहुँचा। उसने कहा कि यहां मुझे इलाज भी मिला और इज्जत भी और सेना तथा तकनीशियनों का प्यार मिला जिससे अब मैं आसानी से चल सकूंगा । बी.एम.वी.एस.एस. के मुख्...

सीए बुद्धिजीवी वर्ग है और कांग्रेस की विचारधारा मिलेगी तो एक और एक 11 बनेंगे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष  टीकाराम जूली ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी के कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ समय पहले उनसे एक व्यक्ति मिला उसने कहा कि आपसे जुड़ेंगे तो हमें क्या मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरा जवाब था यदि मुझे जोड़ोगे तो एड से तो परिचय करवा ही देंगे उन्होंने कहा कि जैसे बुद्धिजीवी वर्ग का देश के निर्माण और उन्नति में बहुत योगदान होता है। उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है कि आज इस देश को और देश के संविधान को बचाने के लिए और लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए हर उस व्यक्ति का जो समझ और सोच रखता है देश से प्यार करता है उसे विचारधारा के मुताबिक कांग्रेस के साथ आकर बीजेपी की गलत नीतियों और जो केंद्र सरकार के संविधान विरोधी कार्य हैं उसे रोकने के लिए काम करना होगा, क्योंकि आज देश में डर का माहौल है। उन्होंने कहा कि आप सभी जो देश को जोड़न...