19 से 22 दिसंबर तक नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में होगा ज्वेलरी महा कुंभ
० आशा पटेल ० जयपुर। देश के नंबर वन बी2बी एवं बी2सी शो - ‘जयपुर ज्वेलरी शो’ का आयोजन 'कलर्ड जेमस्टोन्स' थीम के साथ जयपुर के सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में 19 से 22 दिसंबर को होने जा रहा है। जेजेएस दिसंबर शो के रूप में विश्वभर में अपनी खास पहचान बना चुका है, जिसमें जवाहरात कारोबारी अपनी नयी डिजायन और बेहतरीन कारीगरी को प्रदर्शित करते हैं। जेजेएस को देश-विदेश के सालाना कलैण्डर में स्थान दिया जाता है। मानद सचिव राजीव जैन ने कहा कि पिछले कई वर्षों से ज्वैलरी इंडस्ट्री का अग्रणी मंच जेजेएस दिसंबर में अपनी पूरी भव्यता के साथ लौट रहा है। एग्जीबिटर्स, विजिटर्स और प्रमोशन पार्टनर्स आदि के सहयोग से जेजेएस ने लगातार उल्लेखनीय मुकाम हासिल किया है। 'द दिसंबर शो' के लिए एग्जीबिटर्स में उत्सुकता देखने को मिल रही है। जेजेएस मानद सचिव राजीव जैन ने जेजेएस की पृष्ठभूमि के बारे में बताया कि 2003 में एंटरटेनमेंट पैराडाइज (ईपी) में 67 स्टालों के साथ हुई शुरूआत में काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया, संवाद और उत्सुकता देखने को मिली थी। वहीं 2004 में लंबी छलांग देखने को मिली जहां जेज...