संदेश

सितंबर 20, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फॉर्टिस एस्कॉर्ट्स जयपुर में यूरो-गायनेकोलॉजी वर्कशॉप आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | फॉर्टिस एस्कॉर्ट्स जयपुर ने तीन दिवसीय नेशनल एसोसिएशन फॉर रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ ऑफ इंडिया वर्ल्ड कांग्रेस द्वारा आयोजित यूरो-गायनेकोलॉजी वर्कशॉप "पेल्विक फ्लोर हेल्थ" पर एक प्री-वर्कशॉप का आयोजन किया। वर्कशॉप का विषय ‘रिसर्च से लेकर प्रैक्टिस तक मातृ एवं बाल स्वास्थ्य देखभाल में इनोवेशन’ था। इस वर्कशॉप में यूरो-गायनेकोलॉजी के प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ शामिल हुए और पेल्विक फ्लोर हेल्थ, मूत्र संबंधी विकार, पुनर्निर्माण सर्जरी और महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल में योगदान देने वाली हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी में नवीनतम प्रगति पर चर्चा करने का एक मंच प्रदान किया गया। इस वर्कशॉप का नेतृत्व फॉर्टिस एस्कॉर्ट्स जयपुर की स्त्री एवं प्रसूति रोग की एडिशनल डायरेक्टर डॉ. शालू कक्कड़, डॉ. स्मिता वैद और विशेषज्ञ डॉ. मनीला नैनावत ने किया। इसके अलावा, हेल्थकेयर के कई अन्य विशेषज्ञों ने भाग लिया और उन्होंने नवीनतम शोध और मरीजों के अनुभव साझा किए। कई ज्ञान सत्रों में फैले इस कार्यक्रम में पेल्विक ऑर्गन प्रोलेप्स, मूत्राशय और पेल्विक दर्द सिंड्रोम, स्ट्रेस यू...

एयू जयपुर साइक्लोथॉन 28 सितम्बर को

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, जयपुर रनर्स क्लब एवं संस्कृत‍ि युवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और इटरनल हॉस्पिटल के सहयोग से एयू जयपुर साइक्लोथॉन का सातवाँ संस्करण 28 सितम्बर को आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन विश्व हृदय दिवस के अवसर पर किया जा रहा है। इस बार साइक्लोथॉन में साइकिल यात्रा और दौड़ दोनों वर्ग-• साइकिल यात्रा के वर्ग: 100 किलोमीटर, 50 किलोमीटर, 25 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर • दौड़ का वर्ग: 5 किलोमीटर यह आयोजन न केवल हृदय स्वास्थ्य और फिटनेस का संदेश देगा, साथ ही महिला सुरक्षा और स्वच्छ जयपुर अभियान को भी बढ़ावा देगा। प्रतिभागियों को इस सन्देश के साथ प्रेरित किया जाएगा कि स्वस्थ, सुरक्षित और स्वच्छ समाज ही एक सशक्त भारत की नींव है। इसके साथ ही 27 सितम्बर को जयपुर साइक्लिंग पुरस्कार का आयोजन इटरनल हॉस्पिटल के सभागार में होगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले साइकिल चालकों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन की जानकारी देते हुए एयू जयपुर साइक्लोथॉन के प्रधान कार्यकारी अधिकारी एवं जयपुर रनर्स क्लब के सह-संस्थापक मुकेश मिश्रा और आयोजन समिति के चेय...