फॉर्टिस एस्कॉर्ट्स जयपुर में यूरो-गायनेकोलॉजी वर्कशॉप आयोजित
० आशा पटेल ० जयपुर | फॉर्टिस एस्कॉर्ट्स जयपुर ने तीन दिवसीय नेशनल एसोसिएशन फॉर रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ ऑफ इंडिया वर्ल्ड कांग्रेस द्वारा आयोजित यूरो-गायनेकोलॉजी वर्कशॉप "पेल्विक फ्लोर हेल्थ" पर एक प्री-वर्कशॉप का आयोजन किया। वर्कशॉप का विषय ‘रिसर्च से लेकर प्रैक्टिस तक मातृ एवं बाल स्वास्थ्य देखभाल में इनोवेशन’ था। इस वर्कशॉप में यूरो-गायनेकोलॉजी के प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ शामिल हुए और पेल्विक फ्लोर हेल्थ, मूत्र संबंधी विकार, पुनर्निर्माण सर्जरी और महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल में योगदान देने वाली हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी में नवीनतम प्रगति पर चर्चा करने का एक मंच प्रदान किया गया। इस वर्कशॉप का नेतृत्व फॉर्टिस एस्कॉर्ट्स जयपुर की स्त्री एवं प्रसूति रोग की एडिशनल डायरेक्टर डॉ. शालू कक्कड़, डॉ. स्मिता वैद और विशेषज्ञ डॉ. मनीला नैनावत ने किया। इसके अलावा, हेल्थकेयर के कई अन्य विशेषज्ञों ने भाग लिया और उन्होंने नवीनतम शोध और मरीजों के अनुभव साझा किए। कई ज्ञान सत्रों में फैले इस कार्यक्रम में पेल्विक ऑर्गन प्रोलेप्स, मूत्राशय और पेल्विक दर्द सिंड्रोम, स्ट्रेस यू...