संदेश

अक्टूबर 25, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रेस क्लब के स्थापना दिवस पर पत्रकारों का सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। उपमुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा ने क्लब स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को दीपावली एवं स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है जो समाज एवं सरकार के बीच सेतु का कार्य करता है और सरकार की कमियों को उजागर करके राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाता है। पत्रकार को सच उजागर कर अपने दायित्य एवं जिम्मेदारी को पूरी करना चाहिए। पिंकसिटी प्रेस क्लब स्थापना दिवस के मुख्य समारोह के प्रारंभ में प्रेम चन्द बैरवा उपमुख्यमंत्री, गोपाल शर्मा विधायक, एम.एल. स्वर्णकार संस्थापक महात्मा गांधी हॉस्पिटल, प्रवीण चन्द छाबड़ा संजीव श्रीवास्तव क्लब संस्थापक सदस्य, मुकेश मीणा क्लब अध्यक्ष एवं मुकेश चौधरी महासचिव ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अपने उद्‌बोधन में अतिथियों एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए मंच के माध्यम से राज्य सरकार को पत्रकारों की लम्बित पेंशन, अधिस्वीकरण के सरलीकरण, पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अनेक मु‌द्दों के समाधान के लिए अपनी बात रखी। संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा ने प्रेस क्लब स्थापना से आज तक क...

अहसास

चित्र
०  मुहम्मद नासिर ०  आज मोहताज चार कंधों का शान से जो जमीं पे चलता था छोड़ कर यह जहान जायेंगें यह कभी ना समझता था। यही गफलत सभी पे छाई है बे खुदी किस तरह से आई है जानते सब हैं मौत आनी है जान हर एक शेह की जानी है फिर भी वो काम करते जाते हैं जो दिलों को बहुत दुखाते हैं। काश, अहसास जाग जाए तेरा दिल का शैतान भाग जाए तेरा।