संदेश

नवंबर 21, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्पेशल ओलम्पिक बास्केटबाल वर्ल्डकप में जयपुर के सम्यक सिंघल करेंगे प्रतिनिधित्व

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | राजस्थान का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने जा रहे हैं 18 वर्षीय स्पेशल एथलीट सम्यक सिंघल। डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त होने के बावजूद सम्यक पिछले 10 वर्षों से लगातार बास्केटबॉल का प्रशिक्षण ले रहे हैं और प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं। सम्यक भारत की ओर से स्पेशल ओलम्पिक बास्केटबाल वर्ल्ड कप 2025 में हिस्सा लेंगे। यह अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक 2 से 8 दिसंबर तक USA में आयोजित होगी, जिसमें दुनिया के 40 देशों की टीमें भाग लेंगी। सम्यक की खेल यात्रा में उनके दो मार्गदर्शकों कोच महेंद्र और उमीद सर का विशेष योगदान रहा है। इन्हीं के सहयोग व मार्गदर्शन में सम्यक ने अनुशासन, आत्मविश्वास और टीमवर्क सीखा और अंतरराष्ट्रीय मंच तक अपनी पहचान बनाई। सम्यक की इस उपलब्धि के पीछे उनके परिवार का अटूट योगदान है | डॉ. डी.सी. गुप्ता, पल्मोनोलॉजिस्ट मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल ने हमेशा सम्यक को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ. पूनिमा अग्रवाल, प्रो स्पेशल एजुकेशन, जिन्होंने सम्यक को भावनात्मक सहयोग, ग्रूमिंग और विशेष देखभाल की , जिससे उनका आत्मविश्वास और समर्...

वाराणसी से चली पदयात्रा 50 दिन में चौमुंहा,मथुरा पहुंची

चित्र
० आशा पटेल ०  मथुरा, पदयात्रा का 50 वां दिन यात्रा गौशाला चौमुंहा से चल कर नगर पंचायत छाता में एक सभा हुई जिसमें नंदलाल मास्टर ने कहा कि यह यात्रा लोकतंत्र, संविधान, सद्भावना और विरासत बचाने के लिए है। आज की सरकार धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देती है जिसके लिए हम शांति अमन का पैगाम लेकर इस यात्रा में चल रहे हैं।  इस सभा की अध्यक्षता पूर्व पंचायत अध्यक्ष हेम कुमार गुप्ता ने की । आसिफ़ भाई नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, अरसलान आलम, नरेंद्र शर्मा, सत्येंद्र सिसोदिया, मुकेश धनखड़ अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, रतेंद्र सिंह सिसोदिया, गुरुदत्त, विनोद, नेत्रपाल, वीर विक्रम चौधरी पुरूषोतम सिंह शामिल थे। आसिफ कहा कि आज देश को इस यात्रा की जरूरत है देश को राजनीतिक लोगों ने बांटा है मजहब के नाम पर ,हमे जागरूक होना पड़ेगा। आज की सरकार तमाम संवैधानिक संस्थाओं को अपने तरह से चला रही है जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया बाधित होती है। हाल में ही वोट चोरी का मामला हमें शर्मशार करता है| हमारे देश की चुनावी प्रक्रिया ही भ्रष्ट हो चुकी है । पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हेम कुमार गुप्ता ने कहा महात्मा गांधी न ...

बैंक ऑफ बड़ौदा अलवर क्षेत्र के बगरु में किसान पखवाड़े का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  अलवर :  बैंक ऑफ बड़ौदा, अलवर क्षेत्र के बगरु में किसान पखवाड़े के अंतर्गत किसान मेले का आयोजन अलवर क्षेत्र के उपमहाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख बाबूलाल मीणा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के दौरान बैंक द्वारा कुल 50.83 करोड़ रुपये से अधिक का कृषि एवं संबंधित गतिविधियों के अंतर्गत ऋण वितरित किया गया। इनमें केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड), पशुपालन, कृषि वाहन, फूड & एग्रो, ग्रामीण उद्यमिता एवं लघु उद्योगों से जुड़े ऋण शामिल रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख बाबूलाल मीणा ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण समृद्धि और किसान कल्याण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है एवं उन्होने कृषक जनों को विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं और सेवाओं से अवगत कराया। किसान मेले में बैंक के विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रमुख, अधिकारीगण, सरपंच महोदय, स्थानीय गणमान्यजन एवं 250 से अधिक की संख्या में किसान एवं ग्राहकजन मौजूद रहे।  लाभार्थियों ने बैंक का आभार व्यक्त किया और ऐसे आयोजनों को ग्रामीण प्रगति के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन बैंक ऑफ बड़ौदा की बगरु शाखा के शाखा प...

खादी देश की पहचान,युवा वर्ग खादी को अपनाकर बदलाव ला सकते हैं

चित्र
0 आशा पटेल 0  जयपुर। डॉक्टर राहुल मिश्र, राज्य निदेशक खादी और ग्रामोद्योग आयोग,भारत सरकार व राजेश वर्मा सचिव राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने कहा कि खादी देश की पहचान है। युवावर्ग खादी को अपना कर देश में सुखद बदलाव ला सकता है। मिश्र ने बजाज नगर में राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ, जयपुर द्वारा लगाई खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2025-26 को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि खादी हानिकारक रसायन रहित और पर्यावरण हितैषी वस्त्र है। साथ ही खादी आत्मनिर्भर भारत की और एक बढ़ता कदम भी है। उन्होंने कहा कि खादी मेक इन इंडिया की पहली उपज थी। खादी अब युवाओं को रास आ रही है और देश के साथ विदेशों में भी लोकप्रियता बटोर रही है। उन्होंने कहा इन प्रदर्शनों से न केवल उत्पादकों को बाजार मिलता है, वहीं उपभोक्ताओं को भी अच्छे उत्पाद के चयन में आसानी होती है। इंदू भूषण गोइल अध्यक्ष राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ,ने कहा कि भारत सरकार का कतिन, बुनकर व खादी से जुड़े हर हाथ को सुदृढ़ बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा खादी की लोकप्रियत...

बेहतर शिक्षा के लिए स्मार्ट टेक्नोलॉजीज़ ‘मेक इन इंडिया’ सॉल्यूशंस पेश

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, डीआईडीएसी 2025 के अवसर पर स्मार्ट टेक्नोलॉजीज़ ने अपने पहले ‘मेक इन इंडिया’ स्मार्ट इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल और फ्लैगशिप सॉल्यूशंस पेश किए। ये बेहतरीन शिक्षा के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। द ललित, नई दिल्ली में कम्पनी ने यह जानकारी दी। यह कंपनी की ग्लोबल स्ट्रैटेजी में एक बड़ी कामयाबी का संकेत है। इससे भारत सरकार के खास मिशन ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल एजुकेशन’ के प्रति कम्पनी की प्रतिबद्धता बढ़ गई है। इवेंट में स्मार्ट के इंटरनेशनल हेडक्वार्टर के सीनियर लीडर, एजुकेटर, एवी/आईटी पार्टनर और मीडिया के लोग लॉन्च और लाइव प्रोडक्ट शोकेस के लिए एक साथ उपस्थित दिखे। उन्होंने स्वदेशी इंटरैक्टिव डिस्प्ले प्रत्यक्ष देखे। इसमें अधिक उर्जा सक्षमता है और स्मार्ट इंक के साथ बेहतर एनोटेशन है। यह लुमियो की एआई क्षमता, स्मार्ट इनोवेटिव लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से पढ़ाने का शानदार अनुभव देता है। प्रेस वार्ता के दौरान स्मार्ट ने भारत के लिए अपना खास रोडमैप भी बताया। इसमें स्कूलों, यूनिवर्सिटी और कॉर्पाेरेट लर्निंग एनवायरनमेंट को मजबूत स्थानीय सहयोग पर जोर दिया जाएगा।  स्मार्ट टे...

28 दिसंबर को गढ़वाल भवन का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : गढ़वाल हितैषिणी सभा सन् 2023 में अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण कर शताब्दी वर्ष मनाया। गढ़वाल हितैषिणी सभा की सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्यिक व शैक्षणिक गतिविधियों का केंद्र पंचकुईया रोड़ स्थित गढ़वाल भवन रहा है। जिसने कि सभा के उतार-चढ़ाव का एक कालखंड देखा है। सभा की शताब्दी यात्रा में गढ़ वाल भवन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गढ़वाल भवन हमें अपने पूर्वजों से विरासत में प्राप्त हुआ है। अपने पूर्वर्जों की उस महान सोच व उपलब्धि के प्रति हम अपना शीश नवाते हैं। आज गढ़वाल भवन दिल्ली एनसीआर हमारी पहचान व आस्था का मुख्य केंद्र है।  पंचकुईया रोड़, नई दिल्ली स्थित गढ़वाल भवन की नींव 28 दिसंबर 1958 को रखी गयी थी। सभा की कार्यकारिणी बैठक में 28 दिसंबर को गढ़वाल भवन का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया है। कार्यकारिणी ने गढ़वाल भवन के स्थापना दिवस के अवसर पर सभा के अस्सी वर्षीय व अस्सी वर्ष से अधिक के वरिष्ठ सदस्यों को प्रतिष्ठित वरिष्ठ सदस्य सम्मान श्रीदेव सुमन वरिष्ठ सदस्य सम्मान-2025 से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।  इसके लिए 30 नवंबर 2025 त...