संदेश

जनवरी 11, 2026 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भजनलाल ने रियलमी 16 प्रो सीरीज को लॉन्च किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : भजनलाल कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड पूर्वी भारत के भरोसेमंद प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स में से एक ने अपने रिटेल नेटवर्क और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रियलमी16 प्रो सीरीज का अनावरण किया। यह लॉन्च प्रीमियम-मिड स्मार्टफोन सेगमेंट में अत्याधुनिक परफॉर्मेंस, आधुनिक डिज़ाइन और बेहतर एक्सेसिबिलिटी को एक साथ लाने की भजनलाल की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। लॉन्च का मुख्य आकर्षण कोलकाता के “दैट प्लेस, शेक्सपियर पॉइंट” में आयोजित ग्रैंड इवेंट रहा, जिसमें ग्राहकों, चैनल पार्टनर्स और टेक्नोलॉजी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर मनीष कुमार मिश्रा (सेल्स डायरेक्टर), अमल घोष (रीजनल सेल्स हेड) और अनुपम पति (स्टेट हेड रियलमी) के साथ भजनलाल कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के मोहन बाजोरिया और जयंत बाजोरिया की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री देवलीना कुमार भी मौजूद रहीं, जो प्रक्तन, चोल कुंतल, हामी और आबार बसंता बिलाप जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इस लॉन्च इवेंट में लाइव प्रोडक्ट डेमो, इंटरैक्टिव सेशन, लाइव म...

गीतांजली हॉस्पिटल ने की एडल्ट वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | गीतांजली हॉस्पिटल, जयपुर ने एडल्ट वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया। यह केंद्र वयस्कों में संक्रामक रोगों की रोकथाम, बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता और दीर्घकालिक स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश मोदी, अध्यक्ष, राजस्थान मेडिकल काउंसिल एवं डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, एसएमएस हॉस्पिटल, जयपुर थे ।  उन्होंने कहा कि “वयस्क टीकाकरण आज की आवश्यकता है। बदलती जीवनशैली और बढ़ते संक्रमणों के बीच एडल्ट वैक्सीनेशन गंभीर बीमारियों से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।  डॉ. अशोक गुप्ता, डीन एवं प्रिंसिपल, गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने कहा कि “गीतान्जली हॉस्पिटल का उद्देश्य केवल इलाज नहीं, बल्कि रोकथाम के माध्यम से समाज को स्वस्थ बनाना है। एडल्ट वैक्सीनेशन सेंटर इसी दिशा में एक जरुरी पहल है। इस अवसर पर अनुराग जैन, ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट, गीतांजली ग्रुप ने संस्था की निवारक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता और सामुदायिक स्वास्थ्य को मजबूत करने की पहल पर प्रकाश डाला। डॉ. राहुल अहलूवालिया कंसल्टें...

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने की पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आगामी फरवरी माह में प्रस्तुत होने वाले राजस्थान सरकार के बजट को लेकर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव राज्य सरकार को प्रेषित किए हैं। संगठन ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक सशक्त, प्रभावी और स्वतंत्र कानून बनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स राजस्थान के प्रदेश संयोजक बाबूलाल नागा ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकार विभिन्न प्रकार के खतरों, धमकियों, हमलों और फर्जी मामलों का सामना कर रहे हैं,  ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कानूनी ढांचे का अभाव गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि आगामी बजट में राजस्थान राज्य प्रेस आयोग के गठन का स्पष्ट प्रावधान किया जाए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा तथा कार्य परिस्थितियों के नियमन हेतु एक स्वतंत्र राज्य प्रेस आयोग का शीघ्र गठन अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही राज्य स्तर पर विशेष पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए, जिसमें धमकी, मारपीट, झूठे प्रकरणों से सुरक्षा, मामलों की जांच की समय-सीमा तय करने तथ...

किराना किंग ने 10वें TiE ग्लोबल समिट में सहभागिता की

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : किराना किंग ने 10वें TiE ग्लोबल समिट (TGS) में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। यह समिट जयपुर में आयोजित हुआ, जो उद्यमिता और नवाचार के लिए दुनिया के प्रभावशाली मंचों में से एक है.किराना किंग के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ अनुप कुमार खंडेलवाल ने कहा “TiE ग्लोबल समिट वह मंच है, जहां विचारों को बड़े पैमाने पर आकार मिलता है। किराना किंग के लिए यह मंच एक अवसर है, जहां हम विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण पैकेज्ड स्टेपल्स इकोसिस्टम बनाने की  अपनी प्रतिबद्धता को दर्ज करा सके ऐसा इकोसिस्टम जो गुणवत्ता और किफ़ायत सुनिश्चित करने के साथ उपभोक्ताओं और व्यापक सप्लाई चेन के लिए वैल्यू चेन का निर्माण करे. हमारा एकल फोकस भविष्य के लिए विश्वसनीय पैकेज्ड फ़ूड स्टेपल्स ब्रांड तैयार करना है समिट के दौरान किराना किंग ने भरोसा, गुणवत्ता और किफ़ायत पर आधारित अपने ब्रांडेड पैकेज्ड फूड स्टेपल्स व्यवसाय को नए सिरे से परिभाषित करने के अपने विज़न को मजबूत किया।  ब्रांड ने निरंतर मानकों, जिम्मेदार सोर्सिंग और फूड स्टेपल्स वैल्यू-चेन में दीर्घकालिक मूल्य-सृजन की रणनीति के जरिए रोज़मर्रा के ...

इंदौर त्रासदी एक बानगी भर है देश में 70 फीसदी जल प्रदूषित है

चित्र
० ज्ञानेन्द्र रावत ०  पेयजल की गुणवत्ता के मामले में हमारे देश का दुनिया के 122 देशों में 120वां स्थान है और दुनिया के 20 पीने के पानी के मामले में संकटग्रस्त शहरों में देश के छह शहर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और बैंगलुरू शामिल हैं। असलियत में दूषित पीने के पानी पीने से होने वाली मौतें विकास के दावों को मुंह चिड़ाती प्रतीत होती हैं। देश में प्रदूषित पानी पीने से बीमार होने और उससे होने वाली मौतों की घटनायें अक्सर अखबारों की सुर्खियां बनती रहती हैं। यह कोई नयी बात नहीं है। बीते दिनों देश के सर्वाधिक स्वच्छ शहर के नाम से विख्यात इंदौर शहर के भगीरथपुरा क्षेत्र में मल युक्त प्रदूषित पानी के सेवन के कारण अभी तक हुयी 18 लोगों की मौत और 3200 से अधिक लोगों के बीमार होने का मामला आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। वहां दूषित पानी पीने से बीमार लोगों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला अभी थमा नहीं है, वह बेरोकटोक जारी है। वहां अभी भी अस्पतालों में लगभग 200 से ज्यादा लोग भर्ती हैं जिनमें 20 की हालत ज्यादा गंभीर है और 32 आई सी यू में भर्ती हैं और वे जिंदगी की आखिरी जंग लड़ रहे हैं। इस माम...