सर एच.एन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल ने किया टेली-रोबोटिक सर्जरी प्रोग्राम लॉन्च
० पूजा शर्मा ० मुंबई : सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल,मुंबई ने धीरूभाई अंबानी ऑक्यूपेशनल हेल्थ (DAOH) और कम्युनिटी मेडिकल सेंटर, जामनगर के सहयोग से भारत का पहला टेली-रोबोटिक सर्जरी प्रोग्राम शुरू किया है। यह कार्यक्रम रिलायंस जियो की तेज़ और सुरक्षित डिजिटल कनेक्टिविटी से संचालित है और देश में दूर से की जाने वाली सर्जरी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रोग्राम के तहत एचएनआरएफएच, मुंबई के विशेषज्ञ डॉक्टर अब देश के अन्य शहरों और दूरदराज़ इलाकों में स्थित अस्पतालों में दूर बैठकर रोबोटिक सर्जरी कर सकेंगे या वहां मौजूद डॉक्टरों को मार्गदर्शन दे सकेंगे। इससे छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को भी अपने ही इलाके में उन्नत इलाज मिल सकेगा। इस पहल का उद्देश्य उन बाधाओं को खत्म करना है, जिनकी वजह से अब तक गंभीर बीमारियों का आधुनिक इलाज केवल बड़े शहरों तक सीमित था। अब मरीजों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं होगी और समय पर विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। इस कार्यक्रम के तहत पहली टेली-रोबोटिक सर्जरी गुजरात के जामनगर स्थित कम्युनिटी मेडिकल सेंटर में सफलता...